Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 3 दिसंबर 2025

दुगनी विद्यालय में पुलिस का जागरूकता कार्यक्रम: महिला सुरक्षा, साइबर क्राइम और कानूनी अधिकारों की दी गई जानकारी

सरायकेला / पुलिस अधीक्षक, सरायकेला-खरसावाँ के निर्देशानुसार बुधवार को परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक पूजा कुमारी के नेतृत्व में तथा महिला थाना प्रभारी SI कुमारी तिलोत्मा की उपस्थिति में उत्क्रमित उच्च विद्यालय, दुगनी में महिला सुरक्षा एवं कानून जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.

ज़्यादा जानें: कार्यक्रम के दौरान पूजा कुमारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप हमारे समाज का भविष्य हैं. अपनी सुरक्षा, अधिकार और जिम्मेदारियों को समझना सबसे जरूरी है, किसी भी स्थिति में हिचकिचाएं नहीं, पुलिस हमेशा आपकी मदद के लिए तैयार है. जागरूक रहें और दूसरों को भी जागरूक करें.

इसके बाद छात्र-छात्राओं, महिलाओं एवं स्थानीय नागरिकों को महिला अपराध की रोकथाम, पॉक्सो एक्ट, महिलाओं के कानूनी अधिकार, साइबर सुरक्षा, नशा उन्मूलन, अवैध अफीम/गांजा की खेती पर कार्रवाई, डायल-112 की उपयोगिता तथा साइबर ठगी से बचाव हेतु टोल-फ्री नंबर 1930 के महत्व पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई.



ज़्यादा जानें: वहीं, अधिकारियों ने सभी से अपील की कि किसी भी प्रकार की घटना या संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को तुरंत दें तथा सामुदायिक सुरक्षा में सक्रिय भूमिका निभाएँ. कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका एवं सभी शिक्षकगण, ASI नंदिता बिरुआ, आरक्षी अनुराधा और आरक्षी अंजली मुर्मू उपस्थित रहीं.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking