रांची : साहिबगंज में लगभग 1250 करोड़ रुपये के अवैध पत्थर खनन मामले की मनी लांड्रिंग जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जिला खनन पदाधिकारी (DMO) सहित 11 लोगों को समन भेजा है।समन प्राप्त करने वालों में बरहेट, राजमहल, मिर्जा चौकी और बड़हरवा क्षेत्र के कई प्रमुख पत्थर कारोबारी शामिल हैं। सभी को पूछताछ के लिए ईडी के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है।
एजेंसी इस मामले में अब तक पांच पूरक आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है। जांच के दौरान ईडी ने अवैध खनन और परिवहन में सक्रिय एक बड़े सिंडिकेट का खुलासा किया है, जो पद और पावर के दुरुपयोग के बल पर संचालित था। साहिबगंज–मनिहारी नौका परिचालन के लिए जारी 8.52 करोड़ रुपये के टेंडर में भी गंभीर अनियमितताएँ पाई गईं।
बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के करीबी दाहू यादव को अवैध नौका संचालन का मुख्य आरोपित पाया गया है। वह अभी भी फरार है और ईडी द्वारा वांटेड घोषित है। उसकी कंपनी मेसर्स रायदव ट्रांसपोर्टेशन का उपयोग अवैध कमाई को वैध दिखाने में किया गया था।
ईडी अब तक दाहू यादव से जुड़े खातों में 63.39 लाख रुपये फ्रीज कर चुकी है। पूरे ऑपरेशन में ईडी ने कुल 3.49 करोड़ रुपये नकद, एक जहाज (एम.वी. इंफ्रालिंक-III), पांच स्टोन क्रशर, दो टिपर ट्रक जब्त किए हैं। साथ ही कई बैंक खातों में मौजूद 2.47 करोड़ रुपये की राशि को भी फ्रीज किया गया है। जांच अभी जारी है।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें