राँची : राजधानी रांची नगर निगम ने बिना लाइसेंस और गंदगी फैलाने वाली मांस–मछली दुकानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। निगम की टीम ने जांच के दौरान पाया कि कई दुकानों में स्वच्छता का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा जा रहा था और न ही कचरे के उचित निपटान की कोई व्यवस्था थी। इन कमियों और वैध लाइसेंस न होने के कारण 17 दुकानों के लाइसेंस तुरंत प्रभाव से रद्द कर दिए गए और दुकानों को सील कर दिया गया।
निगम ने साफ चेतावनी दी है कि यदि कोई भी दुकान खुले में कचरा या मांस के अवशेष फेंकते हुए पाई गई, तो उसके खिलाफ तुरंत चालान काटने और दुकान को बंद करने की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी दुकानदारों को एक सप्ताह की मोहलत दी गई है। इस अवधि में उन्हें अपने लाइसेंस की जांच पूरी करानी होगी और स्वच्छता मानकों के अनुरूप जरूरी सुधार करने होंगे। तय समय सीमा का पालन न करने पर उनका लाइसेंस आगे जारी नहीं किया जाएगा।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें