शनिवार को खरसावां एवं कुचाई के विभिन्न क्षेत्र में धूमधाम के साथ भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना की गई। 




भगवान गणेश की पूजा अर्चना को लेकर भक्तों में काफी उत्साह दिखा।
शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में पूजा समिति के सदस्यों द्वारा कोई स्थान पर भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई।
शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में सुबह से ही श्रद्धालुओं ने भगवान श्री गणेश की प्रतिमा के समक्ष फल फूल लड्डू आदि चढ़ाया साथ और विधि वत पूजा अर्चना कर अपने परिवार की मंगल कामना की।
कुचाई प्रखंड के सेरेगदा,अरुवा,जीजीहातु, मरांग हातु, पीड़ा कांटा, मुंडा देव, बाल जुड़ी,बाईडीह,शाकीडीह, आदि गांव में भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना की गई। जबकि खरसावां शहरी क्षेत्र में बेहरा साई, कुंभार साई, बाजार साई,तलसाई, उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्र में कृष्णापुर, गोपालपुर, कुंदा सिंगी,जीजीकुडमा,पीटीबेडा, बड़ावामबी,गितिलता,राजाबासा,सीनापीस, आमदा,मौदा आदि गांव में भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना की गई।
In various regions of Kharsawan and Kuchai, Lord Shri Ganesh is being worshipped with great enthusiasm.
On Saturday, in various regions of Kharsawan and Kuchai, Lord Shri Ganesh was worshipped with great enthusiasm. There was noticeable excitement among the devotees regarding the worship of Lord Ganesh.