Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शुक्रवार, 28 नवंबर 2025

SHORTS 2025: 18 वर्षों से शॉर्ट फ़िल्म फ़ेस्टिवल की सफलता के साथ होते आ रही

जमशेदपुर का वार्षिक शॉर्ट फ़िल्म फ़ेस्टिवल SHORTS 2025 एक बार फिर लौट आया है। यह इसका 18वाँ वर्ष है। वर्ष 2008 में पहली बार आयोजित हुए SHORTS ने जमशेदपुर में शॉर्ट फ़िल्म फ़ेस्टिवल की परंपरा की शुरुआत की थी। 

अपनी सभी पिछली कड़ियों में, फ़ेस्टिवल ने पेशेवर, उभरते हुए और छात्र फ़िल्म निर्माताओं की लघु फ़िल्मों का प्रदर्शन किया है। इन फ़िल्मों की सामग्री और प्रस्तुति अत्यंत रचनात्मक और प्रयोगात्मक रही हैं, जो शॉर्ट फ़िल्मों की वास्तविक शैली को दर्शाती हैं। कई फ़िल्में सामाजिक मुद्दों पर आधारित रही हैं, जिन्हें स्टील सिटी के फ़ेस्टिवल दर्शकों ने खूब सराहा है।

SHORTS का उद्देश्य हमेशा से झारखंड के उभरते फ़िल्म निर्माताओं को मंच प्रदान करना और उनके प्रतिभा को सामने लाना रहा है — और यह उद्देश्य सफलतापूर्वक पूरा हुआ है। पिछले 17 वर्षों में जमशेदपुर और राज्य के अन्य हिस्सों से आए कई युवा फ़िल्म निर्माताओं ने SHORTS में अपनी फ़िल्में प्रदर्शित कीं और उनमें से कई आज देश भर में पेशेवर फ़िल्म निर्माता के रूप में कार्यरत हैं।

स्थानीय फ़िल्म निर्माताओं के साथ ही देश और विदेश के फ़िल्मकार भी हर वर्ष इसमें हिस्सा लेते रहे हैं। यही वजह है कि SHORTS आज जमशेदपुर का सबसे प्रतीक्षित और सबसे लंबे समय तक लगातार आयोजित होने वाला शॉर्ट फ़िल्म फ़ेस्टिवल बन गया है।

SHORTS 2025 में कुल 21 शॉर्ट फ़िल्में दो दिनों में प्रदर्शित की जाएंगी। ये फ़िल्में मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, जमशेदपुर तथा फ्रांस से सहभागिता के साथ शामिल हो रही हैं। फ़िल्में अंग्रेज़ी, हिंदी, बंगाली तथा साइलेंट फ़ॉर्मेट में हैं। 3 मिनट से 29 मिनट की अवधि वाली ये फ़िल्में मनोरंजन के साथ–साथ गंभीर चिंतन प्रस्तुत करती हैं।

सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ प्रोफेशनल एक्सीलेंस (जमशेदपुर), टाटा स्टील और टेक 5 कम्युनिकेशन्स (कोलकाता) — को विश्वास है कि इस 18वीं कड़ी को भी जमशेदपुर के फ़िल्म प्रेमियों का अपार स्नेह और उत्साह मिलेगा, जैसा कि अब तक सभी संस्करणों को मिलता आया है।

SHORTS 2025

📅 दिनांक: 29 व 30 नवंबर 2025

📍 स्थान: सेंटर फ़ॉर एक्सीलेंस (CFE), जमशेदपुर

⏰ समय: शाम 5 बजे से (दोनों दिन)

“जमशेदपुर भोजपुरी साहित्य परिषद का नौ सदस्यीय दल राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने अमनौर पहुँचेगा”

 

जमशेदपुर। 29 - 30 नवम्बर  को अमनौर (सारण) बिहार  में आयोजित दो दिवसीय 'अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य  सम्मेलन' के 28 वें अधिवेशन में भाग लेने हेतु 'अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन झारखण्ड इकाई' एवं 'जमशेदपुर भोजपुरी साहित्य परिषद्' के बैनर तले सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅo अजय कुमार ओझा तथा राष्ट्रीय कार्य समिति की सदस्य श्रीमती वीणा पाण्डेय 'भारती ' एवं श्रीमती माधवी उपाध्याय के अलावा डाॅo रागिनी भूषण, डाॅo भरत भूषण, कैलाश नाथ शर्मा 'गाजीपुरी ', डाॅo उदय प्रताप हयात, शकुन्तला शर्मा, पुनम शर्मा स्नेहिल सहित कुल 9 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अमनौर के लिए  सडक मार्ग से रवाना हुए । 

अमनौर अधिवेशन  में देश - विदेश से सैकडो भोजपुरी सेवी भाषाविद, साहित्यकार ,कलाकार पधार रहे हैं । कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी करेंगे । इस आयोजन  में साहित्य से लेकर कला - संस्कृति तक का भव्य  संगम देखने को मिलेगा। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि  के रुप में   पथ निर्माण एवं नगर विकास मंत्री नितीन नवीन, सांसद  और प्रसिद्ध गायक मनोज तिवारी, पूर्व  केन्द्रीय  मंत्री राजीव प्रताप रुढी, सांसद  जनार्दन  सिंह  सीग्रीवाल सहित कई अन्य  जनप्रतिनिधि मंच साझा करेंगे । 

वहीं भोजपुरी फिल्म जगत से और संगीत दुनिया के चर्चित  चेहरे अभिनेत्री अक्षरा सिंह, लोक गायिका कल्पना पटवारी, गायिका मनीषा श्रीवास्तव, गायक आलोक पाण्डेय, मास्टर  विकास, उदय नारायण सिंह अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को रोशन करेंगे ।

इस मौके पर अधिवेशन  स्मारिका एवं कई भोजपुरी पुस्तकों के साथ जमशेदपुर  भोजपुरी साहित्य  परिषद  द्वारा प्रकाशित  डाॅo वीणा पाण्डेय  भारती एवं कैलाश नाथ  शर्मा गाजीपुरी रचित काव्य  संग्रह 'संउसे चांद अकासे 'तथा 'चल चलीं गंउवां के ओर 'का लोकार्पण भी होगा ।



सरायकेला–खरसावाँ में सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत व्यापक जागरूकता अभियान

सरायकेला–खरसावाँ: “सेवा का अधिकार सप्ताह” के सफल क्रियान्वयन एवं जन-जागरूकता हेतु जिले के विभिन्न पंचायतों में नुक्कड़-नाटक एवं गीत-संगीत कार्यक्रम आयोजित — आमजन को पंचायत स्तरीय शिविर में भाग लेने हेतु किया गया प्रेरित





सरायकेला–खरसावाँ जिले में “सेवा का अधिकार सप्ताह” (21 नवम्बर से 29 नवम्बर 2025) के सफल क्रियान्वयन एवं अधिकाधिक लोगों को सरकारी सेवाओं तथा कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला जनसंपर्क कार्यालय, सरायकेला–खरसावाँ द्वारा जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इन कार्यक्रमों के अंतर्गत नुक्कड़-नाटक, गीत-संगीत, संवाद आधारित प्रस्तुति एवं जन-संदेश कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीणों को उनके अधिकारों, उपलब्ध सेवाओं तथा पंचायत स्तरीय शिविर में मिलने वाली सुविधाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कलाकारों की टीम ने सरल भाषा में प्रभावी ढंग से बताया कि पंचायत स्तरीय शिविर में—

जाति, आय एवं स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र

जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र

नया राशन कार्ड

दाखिल-खारिज, भूमि मापी एवं भूमि धारण प्रमाण पत्र

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं से संबंधित आवेदन

वर्ष 2011 में सूचीबद्ध अन्य सेवाएँ

तथा शिकायत निवारण सेवाएँ

एक ही स्थान पर त्वरित एवं सुगमता से उपलब्ध कराई जा रही हैं।

जन-जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को यह भी प्रेरित किया गया कि वे अपने निकटतम पंचायत शिविर में उपस्थित होकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करें, तथा अपने परिवार और समुदाय के अन्य लोगों को भी इन सेवाओं से लाभान्वित होने हेतु प्रेरित करें।

पूर्वी सिंहभूम: पुतला दहन एवं भारी विरोध प्रदर्शन कर जिला कांग्रेस ने भाजपा सरकार से काले श्रम कानून वापस लेने की मांग की

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में भाजपा सरकार द्वारा लाये गये काले श्रम कानून के खिलाफ नरेंद्र मोदी एवं मनसुख मानडविया श्रम मंत्री का पुतला दहन कर श्रमिक के अधिकार हनन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। 

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष परविंदर सिंह एवं वरिष्ठ मजदूर नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकार में लगातार श्रमिकों के अधिकारों का हनन कर रही है। अब तो श्रमिक अपने अधिकारों के रक्षार्थ युनियन का गठन भी नही कर सकते है।

फैक्ट्री इंस्पेक्टर के अधिकार बहाल करने की मांग की गई, जिसके तहत कारखाने का औचक निरिक्षण, श्रमिकों के कार्य स्थल की जांच कर सुरक्षा मानकों का जांच करना, श्रमिकों के कैन्टीन व्यवस्था का निरिक्षण करन के अधिकारों को छिन लिया गया है। नये कानून से श्रमिकों के आवाज और अधिकार छिन लिए गये है। भाजपा की नीति सामंतवादी नीति साबित हो रही है।

नये कानून के कारण युनियन गठन करने का अधिकार को समाप्त की जा रही है। पूर्व में किसी भी संस्थान में न्युनतम 7 कर्मचारी होने पर युनियन गठन की मान्यता मिलती थी। इस लिए मजदूर हित में नये कानून वापस ली जाए। 


नये कानून में श्रमिक जुल्म के खिलाफ आंदोलन करने का अधिकार पूर्व के नियमानुसार बदल दी गई है। अब सरकार के आदेश पर ही श्रमिक धरना-प्रदर्शन, आंदोलन कर सकते है, जबकि पूर्व में सिर्फ सूचनार्थ प्रेषित कर आंदोलन कर अपने हकों के लिए आवाज बुलंद की जाती थी।

भाजपा सरकार के कुचक्र के कारण अब श्रमिकों से 12-12 घंटा काम लेने का नियम बनाए गये है। इसे बंधुआं मजदूरी प्रथा का आगमन होगा, मजदूरों पर अत्याचार बढ़ेगा, मजदूरों का स्वास्थ्य बिगड़ेंगे। ये सब काला कानून प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं श्रम मंत्री मनसुख मानडविया के देखरेख में हो रहा है। मजदूरों के अधिकारों को समाप्त करने की साजिश की जा रही है।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेतागण में विजय खान पूर्व जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, डाॅ परितोष सिंह, रियाजुद्दीन खान, राजकिशोरयादव, शशि कुमार सिन्हा, ब्रजेन्द्र तिवारी. अंसार खान, रजनीश सिंह, चिन्ना राव, गुरदीप सिंह, सुखदेव सिंह मल्ली, जसवंत सिंह जस्सी, विश्वजीत जेना, रविन्द्र मौर्या, राजा सिंह राजपूत. सुरेन्द्र शर्मा. राकेश साहू. शिबू सिंह शमशेर आलम इरशाद हैदर विनोद यादव कौशल प्रधान प्रताप यादव हरिराम टुडू जेएस पादरी सुनीता ओझा अजय शर्मा सुरेंद्र सिंह अरुण कुमार सिंह मनोज सिंह सनी सिंह संध्या दास नौशाद संजय यादव फिरोज खान निखिल तिवारी सुरेंद्र सिंह रंजीत झा रणजीत सिंह अबू बकर तनवीर शहजाद बिट्टू सिंह अखिलेश यादव रामदास मेहता बिट्टू शर्मा अजय दास ज्योति मिश्रा मुन्ना सिंह नमिता सिंह इंदु देवी मुन्ना मिश्रा मुन्ना सिंह सेवादल पप्पू दुबे. संजय सिंह आजाद सहित कांग्रेसजन शामिल हुए।

आदित्यपुर में चेन छिनतई का मामला सुलझा, मुख्य आरोपी इस्माईल आलम उर्फ चोच गिरफ्तार

आदित्यपुर :दिनांक 09.11.2025 को वादिनी जमशेदपुर से आदित्यपुर बाइक से आ रही थी इसी क्रम में नया पुल पार करने के बाद बाईक पर सवार दो युवकों के द्वारा उसके गले से चेन छीन लिया था। इस आशय के एक लिखित आवेदन के आधार पर आदित्यपुर थाना कांड सं0-344/25, दिनांक 09/11/2025, घारा 304(2) बी० एन० एस० दर्ज किया गया।



कांड की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय सरायकेला-खरसावाँ के निर्देशानुसार पु०नि० सह थाना प्रभारी आदित्यपुर के नेतृत्व में एक टीम के द्वार अज्ञात चोर की गिरफ्तारी एवं छापामारी की जाने लगी। इसी क्रम में अभियुक्त इस्माईल आलम उर्फ चोच, पे० गुलाम सरवर, पता ग्रीनवैली रोड़ नं0-17, क्रास रोड़ नं0-04, हा0नं0-93, थाना आजादनगर, जिला पूर्वी सिंहभूम को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के निशानदेही पर छिनतई की गई सोने की चेन एवं इस घटना में प्रयुक्त एक काले रंग की मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर JH05BH-5895 बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।


बरामद वस्तु :-

1) सोना का चेन,

2) एक काला रंग का बाईक जिसका रजि नं0-JH05BH-5895


गिरफ्तार व्यक्ति का नाम एवं पताः-

1) इस्माईल आलम उर्फ चोच, पे० गुलाम सरवर, पता ग्रीनवैली रोड़ नं0-17, क्रास रोड़ नं0-04, हा0नं0-93, थाना आजादनगर, जिला पूर्वी सिंहभूम


छापामारी दल के सदस्यः-

1. पु०नि० सह थाना प्रभारी आदित्यपुर थाना बिनोद तिर्की

2. पु०अ०नि० कौशल कुमार

3. पु०अ०नि० बिनोद टुडू

4. टाईगर आ0/372 नितिश कुमार पाण्डेय

5. टाईगर आ0/513 दीपक कुमार एवं सशस्त्र बल

भारत🇮🇳 की अंतरिक्ष🌛🌕 में ऊंची छलांग: PM मोदी ने लॉन्च किया विक्रम-I, Gen-Z की सराहना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के Gen-Z की तारीफ करते हुए कहा कि देश के जेन-जी भारत के स्पेस सेक्टर को नई दिशा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब भी देश आगे बढ़ने का मौका देता है, तब युवा पीढ़ी सबसे पहले आगे आती है और देश को प्राथमिकता दोती है।



पीएम मोदी 29-30 नवंबर को छत्तीसगढ़ में 60वें अखिल भारतीय डीजीपी-आईजीपी सम्मेलन में लेंगे भाग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29-30 नवंबर, 2025 को भारतीय प्रबंधन संस्थान, रायपुर, छत्तीसगढ़ में महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक के 60वें अखिल भारतीय सम्मेलन में भाग लेंगे। ‘विकसित भारत: सुरक्षा आयाम’ विषय पर आयोजित इस सम्मेलन में वामपंथी उग्रवाद, आतंकवाद निरोध, आपदा प्रबंधन, महिला सुरक्षा और पुलिसिंग में फोरेंसिक विज्ञान एवं कृत्रिम बुद्धिमत्ता के उपयोग जैसे प्रमुख सुरक्षा मुद्दों पर विस्तृत चर्चा होगी। प्रधानमंत्री मोदी विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक भी प्रदान करेंगे।

यह सम्मेलन 28 से 30 नवंबर तक चलेगा। इसका उद्देश्य अब तक प्रमुख पुलिस चुनौतियों से निपटने में हुई प्रगति की समीक्षा करना और ‘विकसित भारत’ के राष्ट्रीय दृष्टिकोण के अनुरूप ‘सुरक्षित भारत’ के निर्माण के लिए एक दूरदर्शी रोडमैप की रूपरेखा तैयार करना है।



यह सम्मेलन देश भर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और सुरक्षा प्रशासकों को राष्ट्रीय सुरक्षा के विभिन्न मुद्दों पर खुले और सार्थक विचार-विमर्श के लिए एक महत्वपूर्ण संवादात्मक मंच प्रदान करता है। यह पुलिस बलों के सामने आने वाली परिचालन, अवसंरचनात्मक और कल्याण संबंधी चुनौतियों पर चर्चा की सुविधा प्रदान करता है, साथ ही अपराध से निपटने, कानून और व्यवस्था बनाए रखने तथा आंतरिक सुरक्षा खतरों का जवाब देने में पेशेवर प्रथाओं के निर्माण और साझाकरण की सुविधा भी प्रदान करता है।

गौरतलब हो, पीएम मोदी ने इस वार्षिक सम्मेलन में निरंतर गहरी रुचि दिखाई है और स्पष्ट चर्चाओं को प्रोत्साहित किया है तथा एक ऐसा माहौल तैयार किया है जहां पुलिस व्यवस्था पर नए विचार उभर सकें। व्यावसायिक सत्र, विस्तृत बातचीत और विषयगत चर्चाएं प्रतिभागियों को महत्वपूर्ण आंतरिक सुरक्षा और नीतिगत मामलों पर सीधे प्रधानमंत्री के साथ अपने विचार साझा करने का अवसर प्रदान करती हैं।

वर्ष 2014 से पीएम मोदी के मार्गदर्शन में इस सम्मेलन के स्वरूप में निरंतर सुधार हुआ है, जिसमें देश भर के विभिन्न स्थानों पर इसका आयोजन भी शामिल है। यह सम्मेलन गुवाहाटी (असम), कच्छ के रण (गुजरात), हैदराबाद (तेलंगाना), टेकनपुर (ग्वालियर, मध्य प्रदेश), स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (केवड़िया, गुजरात), पुणे (महाराष्ट्र), लखनऊ (उत्तर प्रदेश), नई दिल्ली, जयपुर (राजस्थान) और भुवनेश्वर (ओडिशा) में आयोजित किया जा चुका है। इसी परंपरा को जारी रखते हुए, इस वर्ष 60वां पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक सम्मेलन रायपुर, छत्तीसगढ़ में आयोजित किया जा रहा है।

दिल्ली : मेरी पूंजी मेरा अधिकार' से लोगों को मिलेगा बैंक में फंसा पैसा: CM रेखा गुप्ता

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को केंद्र सरकार की तरफ से शुरू की गई ‘मेरी पूंजी, मेरा अधिकार’ मुहिम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने पत्रकारों से इस अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि इससे आम लोगों को उनके बैंक खाते में फंसे रुपए मिलने में मदद मिलेगी। मौजूदा समय में बड़ी संख्या में लोगों के पैसे बैंक में फंसे हुए हैं। ऐसी स्थिति में इस योजना से लोगों को उनके पैसे बड़ी ही आसानी से मिल जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि सरकारों को आम जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं रहता है, लेकिन हमारी सरकार ऐसी नहीं है। वह आम जनता के हितों को हमेशा से ही सर्वोच्च प्राथमिकता देती हुई आई है। यह उसी का नतीजा है कि आज की तारीख में 'मेरी पूंजी, मेरा अधिकार' स्कीम शुरू की गई है। अब तक इस योजना से अनेक लोग लाभान्वित हुए हैं।

उन्होंने बताया कि कई बार पिता बैंक में पैसे जमा कराकर रखते हैं, लेकिन बेटे को इस बारे में जानकारी नहीं होती है। किसी ने म्युचुअल फंड में निवेश किया था, लेकिन परिवार में किसी को इस बारे में पता नहीं होता। पिता की मृत्यु के बाद उनकी तरफ से जमा कराए गए पैसे कहां-कहां रखे गए हैं? कभी-कभी इस बारे में भी बेटे को जानकारी नहीं होती है। ऐसी स्थिति में यह योजना काफी कारगर साबित होगी।



मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि इस योजना के माध्यम से हमारी सरकार यही चाहती है कि आम जनता को उनका पैसा मिले। यह हमारी सरकार की पारदर्शिता है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि आम जनता का एक भी पैसा बैंक न फंसा रहे। उन्हें उनका पैसा मिले। उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। इस योजना के माध्यम से यह भी साफ हो चुका है कि हमारी सरकार पारदर्शिता के साथ काम करती है। बात जब पारदर्शिता की आती है तो हम किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं कर सकते हैं।

दिल्ली की सीएम ने बताया कि अब तक केंद्र सरकार के वित्त विभाग की तरफ से आम जनता को 85 हजार करोड़ रुपए की राशि दी जा चुकी है। इससे आम जनता को उनका फंसा हुआ पैसा मिलने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

UIDAI का बड़ा बदलाव: आधार बनवाने में अब पैन कार्ड मान्य नहीं

रांची : यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आधार बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेजों में बड़ा बदलाव किया है. अब नया आधार बनवाने या किसी तरह के सत्यापन के लिए पैन कार्ड मान्य नहीं होगा. इसके लिए पैन को पहचान दस्तावेजों की सूची से हटा दिया गया है. पहले बैंक पासबुक के साथ बैंक का सर्टिफिकेट पहचान के रूप में मान्य था. लेकिन UIDAI ने इसे भी अपडेट कर दिया है. अब आवासीय पते का प्रमाण देने के लिए और जन्म प्रमाणपत्र आधार का सबसे प्रमुख दस्तावेज होगा. UIDAI की नई व्यवस्था के अनुसार 18 साल से कम उम्र के बच्चों का आधार केवल जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर ही बनाया जायेगा.



चक्रवात सेंयार और बंगाल की खाड़ी के दबाव से दक्षिण भारत में संकट गहराया, कई राज्यों में अलर्ट जारी

नवंबर के अंतिम सप्ताह में मौसम अचानक करवट ले चुका है। चक्रवात सेंयार व बंगाल की खाड़ी की दबाव प्रणाली के दोहरे प्रभाव से दक्षिण भारत मौसमी संकट में घिर रहा है। दक्षिण-पूर्व एशिया के समीप सक्रिय चक्रवात सेंयार इंडोनेशिया के उत्तर-पूर्व समुद्र तट एवं मलक्का जलडमरूमध्य की ओर बढ़ रहा है और इसके गहरे दबाव (डीप डिप्रेशन) में बदलने की आशंका है। इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी में विकसित एक अन्य दबाव क्षेत्र के भी 12 घंटों में गहरे दबाव में बदलने और तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ने का अनुमान है। इससे भारी बारिश और तेज हवाओं का खतरा बढ़ा है।



क्या कर्नाटक में बदलेगा सीएम? शिवकुमार ने बढ़ाया सस्पेंस, कहा- वादा निभाना एक बड़ी ताकत

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री शिवकुमार के बयान ने सस्पेंस बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि वादा निभाना एक बड़ी ताकत है, जिससे राजनीतिक गलियारों में अटकलें तेज हो गई हैं।



पाकिस्तानी सीमा पार कर भारत में घुसा, पशुओं के बाड़े में छिपकर काटी रात; BSF ने दबोचा

राजस्थान के बाड़मेर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक पाकिस्तानी घुसपैठिया पकड़ा गया। पुलिस के अनुसार, वह मवेशियों के बाड़े में छिपा था। बीएसएफ ने उसे हिरासत में लिया और सेडवा पुलिस स्टेशन को सौंप दिया।



हांगकांग में बड़ा हादसा: सात हाईराइज इमारतों में भीषण आग से 36 लोगों की मौत

हांगकांग के एक आवासीय परिसर में ऊंची इमारत में आग लगने से 36 लोगों की दुखद मौत हो गई। अग्निशमन सेवा के अनुसार, कई लोग अभी भी फंसे हुए हैं। लगभग 700 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।



दुमका में पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरेः ओवरहेड इलेक्ट्रिक पोल क्षतिग्रस्त, बड़ी दुर्घटना होने से टली; मची अफरातफरी

दुमका रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार को एक बड़ी रेल दुर्घटना होने से टल गई। रामपुरहाट से जसीडीह जाने वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या 63081 जैसे ही दुमका स्टेशन के नजदीक पहुंची, अचानक उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए।


घटना के बाद यात्रियों के बीच अफरातफरी

घटना के बाद यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। इधर, बेपटरी हुए डिब्बों ने ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिक) पोल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे रेलवे ट्रैक पर विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई।

बेपटरी हुए डिब्बों ने ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिक) पोल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं

ट्रेन की स्पीड काफी कम थी, जिसके कारण किसी प्रकार की जान-माल की बड़ी क्षति नहीं हुई। फिलहाल किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है।

किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है।

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही स्टेशन प्रबंधक ने तुरंत वरीय रेलवे अधिकारियों को सूचना दी, जिसके बाद राहत और मरम्मत कार्य के लिए रेलवे की तकनीकी टीम मौके पर रवाना हो गई।

इस दुर्घटना के कारण दुमका रूट पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया है। रेलवे अधिकारी पटरी दुरुस्त और ओएचई लाइन को ठीक करने में जुटे हैं। प्रारंभिक जांच में ट्रैक में तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है। हालांकि विस्तृत कारण जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट होगा।

धर्मेंद्र की याद में सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ का आयोजनः भारी सिक्योरिटी में पहुंचे सलमान खान, पति अभिषेक संग ऐश्वर्या राय भी प्रेयर मीट में पहुंचीं

एक्टर धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया था। आज मुंबई के बांद्रा स्थित ताज लैंड्स एंड होटल में उनकी याद में प्रेयर मीट आयोजित हुई, जिसे 'सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ' नाम दिया गया।

शाम 5 बजे से 7:30 तक चलने वाली इस प्रेयर मीट में एक्टर के परिवार, दोस्त और बॉलीवुड के कई सेलेब्स मौजूद रहे। कार्यक्रम के मद्देनजर होटल ताज लैंड्स एंड में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

सनी देओल, बॉबी देओल अपने चचेरे भाई अभय देओल के साथ ताज लैंड्स एंड में गेस्ट को रिसीव करते नजर आए थे।



अयोध्या के बाद अब गोवा में लगेगी 'जय श्री राम' की गूंज, PM मोदी कल करेंगे 77 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण

गोवा : अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोवा में भगवान राम की 77 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करने वाले हैं. मिली जानकारी के अनुसार 28 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी गोवा के गोकर्ण पुर्तगाली जीवोत्तम मठ में 77 फुट ऊंची भगवान राम की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. दरअसल गोकर्ण पुर्तगाली मठ के 550 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री मोदी कांस्य से बनी 77 फुट ऊंची भगवान राम की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. ये प्रतिमा गुजरात की नर्मदा नदी के किनारे बने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की तरह होगी.



कर्नाटक में गन्ना मूल्य विवाद उग्र, किसानों ने आगजनी कर जताया विरोध

कर्नाटक के बागलकोट जिले में गन्ने की उचित कीमत को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान किसानों द्वारा गन्ने से लदे ट्रैक्टरों में आग लगा दी गई। किसान ₹3,500 प्रति टन की मांग कर रहे हैं, जबकि सरकार ₹3,300 प्रति टन का प्रस्ताव दे रही है। सरकार ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।



हाजीपुर: रेल मुख्यालय हाजीपुर में “हरिवंश राय बच्चन” की मनाई गई जयंती

पूर्व मध्य रेल मुख्यालय, हाजीपुर में आज “हरिवंश राय बच्चन” की जयंती मनाई गई. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुख्य राजभाषा अधिकारी सह प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री विजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि “हरिवंश राय बच्चन” हिंदी के वैसे साहित्यकार रहे हैं जिन्होंने हिंदी के प्रचार-प्रसार में अभूतपूर्व योगदान दिया है. 

27 नवंबर, 1907 को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के बाबूपट्टी नामक गाँव में इनका जन्म हुआ था और इन्होंने ‘मधुशाला’, ‘बुद्ध और नाच घर’ आदि कई प्रसिद्ध काव्य संग्रहों को रचते हुए हिंदी साहित्य में एक नए वाद जिसे हम हालावाद के नाम से जानते हैं, उसे जन्म दिया. इनकी आत्मकथा “क्या भूलूँ क्या याद करूँ”, “नीड़ का निर्माण फिर”, “बसेरे से दूर” एवं “दशद्वार से सोपान तक” हिंदी साहित्य की अमूल्य धरोहर है. इन आत्मकथाओं में समकालीन साहित्य-संस्कृति के साथ सामाजिक, राजनैतिक संदर्भ हैं जिन्हें हमें जरूर पढ़ना चाहिये. 



मौके पर आमंत्रित वक्ता श्री प्रियदर्शी सुजीत, उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (दावा) ने बचपन की यादों को साझा करते हुए हरिवंश राय बच्चन की कविताओं की मार्मिकता और उसकी व्यापकता को बड़े ही प्रभावी तरीके से श्रोताओं के समक्ष रखा. इसी के साथ अपने वक्तव्य में श्री संतोष कुमार गुप्ता, उप विसमुलेधि (सामान्य) ने बच्चन जी के जीवन और साहित्य पर सारगर्भित व्याख्यान दिया. उन्होंने कहा कि बच्चन जी की कविताएं भारतीय परंपरा की उत्सवधर्मिता को व्यक्त करती हैं. यह उत्सव जीवन जगत के तमाम चुनौतियों से जूझते हुए ही मनाया जा सकता है. 

इस अवसर पर श्री लक्ष्मी प्रसाद सिंह, वरिष्ठ सामग्री प्रबंधक एवं मनीष राज, सामान्य सहायक ने भी ओजपूर्ण ढंग से बच्चन जी के जीवन पर अपना पक्ष रखा. इस सफल एवं सार्थक संगोष्ठी का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री केशव त्रिपाठी, उप महाप्रबंधक (राजभाषा) ने किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे. 


तराई क्षेत्र को बड़ी सौगात: गोरखपुर–पीलीभीत एक्सप्रेस का इज़्ज़तनगर तक विस्तार, संपर्क और विकास को मिलेगा बल

लंबे वक्त से चली आ रही जनता की मांग को पूरा करते हुए, गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस का इज़्ज़तनगर (बरेली) तक विस्तार किया गया, अश्विनी वैष्णव और जितिन प्रसाद ने रेल भवन, नई दिल्ली से विस्तार का उद्घाटन किया



उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में संपर्क में होगा बदलाव, बाज़ार पहुँच में वृद्धि और सामाजिक-आर्थिक विकास में भी तेज़ी आएगी

लंबे वक्त से चली आ रही जनता की मांग को पूरा करते हुए, केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने आज केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी और वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद के साथ, रेल भवन, नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस के इज्ज़तनगर (बरेली) तक विस्तार को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन पहले लखीमपुर और गोरखपुर के बीच चलती थी और कुछ महीने पहले ही इसकी सेवा पीलीभीत तक बढ़ाई गई थी। अब इसे बरेली तक बढ़ा दिया गया है। यह पहल उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में संपर्क को मजबूत करने और इसे विकास की मुख्यधारा से और अधिक प्रभावी ढंग से जोड़ने की दिशा में भारतीय रेलवे द्वारा उठाया गया एक बड़ा कदम.

इज्ज़तनगर (बरेली) तक सेवा के विस्तार की सेवा का इंतज़ार स्थानीय निवासियों को लंबे समय से था। अब इसके होने से इस क्षेत्र को दूरगामी लाभ होने की उम्मीद है। इससे कृषि और वन उत्पादों के लिए बेहतर बाज़ार पहुँच मुमकिन होगी, लोगों की आवागमन संबंधी ज़रूरतें पूरी होंगी और तराई क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास में भी तेज़ी आएगी। बेहतर संपर्क के चलते पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और रोज़गार के नए अवसर पैदा होंगे, जिससे समग्र क्षेत्रीय विकास को बल मिलेगा।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने 2014 से उत्तर प्रदेश में हुए रेलवे के अभूतपूर्व विकास पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि राज्य में 5,272 किलोमीटर नए ट्रैक बनाए गए हैं, जो स्विट्जरलैंड के पूरे रेल नेटवर्क से भी ज़्यादा है। इसके साथ ही राज्य ने अपने रेल मार्गों का 100% विद्युतीकरण भी हासिल कर लिया है। उन्होंने यह भी बताया कि इस अवधि के दौरान पूरे उत्तर प्रदेश में 1,660 फ्लाईओवर और रोड अंडरब्रिज बनाए गए हैं।

केंद्रीय मंत्री ने जानकारी दी कि यात्रियों हेतु सुविधा बढ़ाने के लिए भारतीय रेलवे ने विभिन्न स्टेशनों पर 154 लिफ्ट और 156 एस्केलेटर लगाए हैं और अब उत्तर प्रदेश के 771 स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा भी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य में वर्तमान में 34 वंदे भारत एक्सप्रेस और 26 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं, जिससे मुसाफिरों के लिए उच्च-गुणवत्ता वाले यात्रा विकल्पों में खासा सुधार हुआ है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में, लखनऊ-पीलीभीत गॉज परिवर्तन, पीलीभीत-शाहजहाँपुर गॉज परिवर्तन और बरेली-टनकपुर गॉज परिवर्तन सहित 48 लंबित परियोजनाएँ पूरी हो चुकी हैं, जिनमें से सभी कई वर्षों से प्रगति की प्रतीक्षा में थीं।

श्री वैष्णव ने राज्य में रेलवे निवेश में हुई अप्रत्याशित वृद्धि पर भी प्रकाश डाला। उत्तर प्रदेश के लिए बजट आवंटन, जो 2014 से पहले 1,109 करोड़ रुपए था, अब 18 गुना बढ़कर 19,858 करोड़ रुपए हो गया है। इसके अलावा, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उत्तर प्रदेश के 157 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। इसमें अकेले पश्चिमी और उत्तरी उत्तर प्रदेश के 48 स्टेशन शामिल हैं, जैसे मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, बुलंदशहर, गढ़मुक्तेश्वर, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मोदीनगर, रामघाट, बिजनौर, धामपुर, मुरादाबाद, नजीबाबाद, पीलीभीत और बरेली आदि। उत्तर प्रदेश के इन 157 स्टेशनों में से 10 स्टेशनों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पहले ही किया जा चुका है, जबकि बाकी स्टेशनों पर काम तेजी से चल रहा है। यह व्यापक पुनर्विकास अभियान राज्य भर में आधुनिक और यात्री-अनुकूल रेलवे बुनियादी ढांचे के एक नए युग की शुरुआत कर रहा है।

केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने पीलीभीत को प्राथमिकता देने के लिए श्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया और कहा कि इन रेल सेवाओं के विस्तार से सबसे ज़्यादा लाभ छात्रों, किसानों और पर्यटकों को होगा। कार्यक्रम में बरेली के सांसद श्री छत्रपाल सिंह गंगवार, विधान परिषद सदस्य डॉ. सुधीर गुप्ता और पूरनपुर के विधायक श्री बाबूराम सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे, जिन्होंने जनता की ओर से केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया।

गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस का इज्ज़तनगर (बरेली) तक विस्तार करके, भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा बढ़ाने, परिवहन विकल्पों का विस्तार करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर लगातार काम कर रही है, ताकि तराई क्षेत्र को बेहतर, विश्वसनीय और टिकाऊ रेल सेवाएं प्राप्त हों।


चाईबासा में सड़क दुर्घटना का कहर, एक की मौत,एक घायल

पश्चिमी सिंहभूम जिले में सड़क दुर्घटना कहर थमने का नाम नही ले रहा है।चाईबासा में एक सड़क दुर्घटना में सुखलाल हांसदा की मौत हो गई, जबकि फूलचंद वोयपाई गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा चकधरपुर प्रखंड के इटीहासा गांव के पास हुआ, जब दोनों युवक मोटरसाइकिल से खुंटपानी के जुनाबेड़ा गांव जा रहे थे। तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई, जिससे यह दुर्घटना हुई ।




आदित्यपुर में भीषण सड़क दुर्घटना, कंक्रीट मिक्सर ने मारी चार पहिया वाहन को टक्कर

आदित्यपुर: आदित्यपुर स्थित शेरे पंजाब चौक पर एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। कंक्रीट मिक्सर वाहन (JH05CN1411) ने चार पहिया वाहन (JH15Z9357) को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे चार पहिया वाहन को भारी नुकसान पहुंचा। टक्कर इतनी तेज थी कि कंक्रीट मिक्सर का अगला हिस्सा चार पहिया वाहन में घुस गया। दोनों वाहन आदित्यपुर से जमशेदपुर की ओर जा रहे थे। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को भी चोटे नहीं आई।







चार पहिया वाहन पर "सहायक निदेशक, गव्य विकास निदेशालय, झारखंड रांची" का बोर्ड लगा हुआ था। दुर्घटना के कारण करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस और स्थानीय लोगों ने तुरंत स्थिति को संभाला और यातायात को सुचारू किया।

पुलिस मामले की जांच में जुटी है और दोनों वाहनों के चालकों से पूछताछ की जा रही है। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा है।











Breaking