Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 6 सितंबर 2025

शिक्षक ही है देश के निर्माता: सत्यनारायण

खरसावां। खरसावां स्थित अशोका इंटरनेशनल स्कूल में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 

कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के प्रतिमा पर सभी शिक्षकों द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण कर किया गया। इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने एक-एक कर समाज में शिक्षकों की भूमिका पर अपने विचार रखे एवं शिक्षक एवं छात्रों के बदलते परिदृश्य में संबंधों की महत्ता पर सबका ध्यान आकृष्ट किया। विद्यालय के निदेशक सत्यनारायण प्रधान ने सभी शिक्षकों को सम्मानित करते हुए कहा कि समाज निर्माण में शिक्षकों की भूमिका सर्वोपरि होती है, निर्माण और प्रलय दोनों ही शिक्षकों के हाथों में है।

कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्रधानाचार्य सारिका कुमारी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्रेस बारला मिलन बाउरी रीना केशरी अंजली दाश तृप्ति हस्सा डोली गोप लता कुमारी सिल्की कुमारी शांति रानी  शोभा कुमारी सरिता तिरिया शबनम गोडसोरा सुषमा बोदरा सेजल कुमारी नीलम बाउरी तनुश्री विश्वकर्मा जसविंदर कौर उमेश महतो कृष्ण चंद्र महतो अबरार कुरैशी जीशान अली शिव शंकर प्रधान प्रियरंजन आदि उपस्थित रहे।





0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें