Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 6 सितंबर 2025

जलावन कोयला आपूर्ति करने की मांग पर भाकपा के बैनर तले किया विरोध प्रदर्शन…

पाथरडीह(धनबाद): सेल चासनाला कोलियरी के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय गेट पर 5 माह से ठप जलावन कोयला आपूर्ति करने की मांग को लेकर शुक्रवार को हेड कांड्रा व चासनाला के ग्रामीणों ने भाकपा माले के बैनर तले जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सेल प्रबंधन एवं आंदोलन कारी प्रतिनिधियों के साथ वार्ता हुई। जिसमें प्रबंधन ने 7 सितंबर तक जलावन कोयला उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। जिसके बाद आंदोलन समाप्त हो गया।

प्रदर्शन व घेराव के दौरान गेट जाम कर रहे भाकपा माले नेता दुर्गा चरण ओझा व बिरंची महतो ने कहा कि हेड कांड्रा व चासनाला में 5 माह से जलावन कोयला नहीं मिल रहा है। जिससे ग्रामीणों को कोयला की घोर समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने कहा कि गांवों में प्रबंधन द्वारा पिछले 5 माह पूर्व कोयला आपूर्ति किया गया था। जिसमें आधा कोयला पत्थर युक्त मिलावट किया गया था। उन्होंने कहा कि प्रबंधन यदि तत्काल कोयले की आपूर्ति नहीं किया तो भाकपा माले जोरदार आंदोलन करने को बाध्य होगी । जिसकी सारी जिम्मेदारी सेल प्रबंधन की होगी।

मौके पर दुर्गा चरण ओझा, बिरंची महतो, दशरथ ठाकर,अमर सिंह, सहदेव सिंह, हेमराज महतो, राजीव मुखर्जी, दीनू सिंह, अनिल सिंह, मनोज कुमार, राम पद गोराई, सुधीर मंडल, लाल मोहन राय आदि उपस्थित थे।





0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें