बहरागोड़ा : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उनकी पत्नी कल्पना सोरेन कलकत्ता से रांची बाय रोड से लौटने के वक्त बहरागोड़ा के बन बिश्रमागार आने पर गॉर्ड ऑफ ऑनर किया गया।इस दौरान
विधायक समीर महंती, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू ,राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन ,पूर्व स्वास्थ मंत्री डॉ दिनेश कुमार षड़ंगी, डॉ बिनी षड़ंगी,प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा,प्रखंड उपाध्यक्ष नव कुंवर,ललित मंडी समेत अनेक कार्यकर्ताओं द्वारा गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया ।
इसके साथ कार्यकर्ताओ के साथ आधा घंटे बातचीत किया गया।इस मौके पर डीसी कर्ण स्वर्ण सत्यार्थी, ग्रामीण एसपी ऋषभ ग्रग ,घाटशिला एसडीएम सुनील चंद, डीएसपी अजीत कुजूर,बीडीओ केशव भारती,अंचलाधिकारी राजाराम मुंडा,गुरुचरण मंडी,मिंटू पाल ,निर्मल दुबे आदि मौजूद थे
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें