Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 6 सितंबर 2025

आर्यभट कोचिंग सेंटर बडा़बाम्बो में मैट्रिक इंटर के टॉपरों को किया गया सम्मानित

सफलता के लिए अनुशासन और समय प्रबंधन जरूरी - निकेश सिंहदेव

खरसावां क्षेत्र के बडा़बाम्बो स्टेशन रोड़ में स्थित आर्यभट्ट कोचिंग सेंटर के विद्यार्थियों ने इंटर और मीट्रिक में कोचिंग का नाम रोशन किया है. इस अवसर पर कोचिंग के संचालक निकेश सिंहदेव ने मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर उनका मुँह मिठा करवाया. ज्ञात हो की इस वर्ष में इस कोचिंग से इंटर आर्टस संकाय में सागर तांती ने 426 अंक लाकर सरायकेला खरसावाँ जिला टॉप टेन में जगह बनाने में कामयावी पाई है. विगत तीन वर्षा से कोचिंग से विभिन्न कालेज में पढ़ रहे. छात्र छात्राएं टॉप कर रहे है. इस वर्ष मैट्रीक में भी शत प्रतिशत परिणाम रहा है. इस सफलता का श्रेय कोचिंग संचालक ने विद्यार्थियों के उनके कठिन परिश्रम और सर द्वारा पठाए गए नोट्स का सम्पूर्ण रिवीजन को बताया. इस अवसर पर इंटर के टॉपर सागर तांती, द्वितीय टॉपर अमृता गोप, तृतीय टॉपर सुदेश महतो, मीट्रिक के टॉपर किरण करमा, कुमकुम मुदी, बेला मुदी को स्मृति चिन्ह देकर संचालक द्वारा सम्मानित किया गया।





0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking