बहरागोड़ा: शुक्रवार को बहरागोड़ा विधायक समीर कुमार मोहंती ने पार्क के पास किराना दुकान चलाने वाले मौदा गांव निवासी जयंत दास के निधन पर शोक व्यक्त किया। निधन की खबर मिलते ही विधायक सीधे उनके घर पहुँचे और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। विधायक मोहंती ने कहा कि इस कठिन समय में वे परिवार के साथ खड़े हैं और हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर विशाल बारिक, मनोरंजन होता, पप्पू राउत, यदुपति राणा आदि ग्रामीण मौजूद थे। सभी ने परिवार को ढांढस बंधाया और मिलकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें