Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 5 सितंबर 2025

खरसावां की तूड़ियान एफसी ने दमदार प्रदर्शन कर अर्जुना कप जीता, सीनी की टीम 4–0 से पराजित

 झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के निर्देशानुसार सरायकेला - खरसावां जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला फुटबॉल सुपर लीग अर्जुना कप के तहत आज खेले गए फाइनल मुकाबले में तूड़ियान एफ सी खरसावां ने माहिर एफ सी सीनी की टीम को 4-0 से पराजित कर वर्ष 2025 के जिला फुटबॉल लीग अर्जुना कप का विजेता होने का गौरव हासिल किया। मैच के पहले हाफ के चौथे मिनट में विजय गोप ने पहला गोल दाग कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। मैच के 8 वें मिनट में करण तीयू, 32 वें मिनट में कुंवर सिंह हेंब्रम ने गोल दाग कर अपनी टीम को पहले हाफ में 3-0 से बढ़त दिला दी। मैच के दूसरे हाथ में ही माहिर एफ सी के टीम ने कुछ अच्छे प्रयास किए लेकिन असफल रही। मैच के 64 में मिनट में तूड़ियान के आशीष गोप ने मैच का अंतिम गोल दाग कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर ली।

वर्ष 2025 के जिला फुटबॉल लीग का समापन समारोह सह पुरस्कार वितरण 15 सितंबर को अर्जुना स्टेडियम में 16 टीमों के मध्य आयोजित कोल्हान कप फुटबॉल प्रतियोगिता से होगा। 

आज के मैच में रेफरी की भूमिका बिरेन पॉल, संतोष महतो, विशाल गोप एवं समीर महतो ने निभाई। इसके पूर्व आज मैच का शुभारंभ डी एस ए सचिव मोहम्मद दिलदार, पिनाकी रंजन, मुखिया मंगल जामूदा, उप मुखिया, राजेश महतो, दुर्योधन प्रामाणिक, बलराम महतो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।







0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें