गिरफ्तार अभियुक्तों में बागबेड़ा हरहरगुट्टू निवासी अभिषेक सिंह और जुगसलाई शिवघाट रोड का रहने वाला गणेश रजक उर्फ चुजा शामिल है. पुलिस ने दोनों को पूछताछ के बाद शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इस संबंध में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर विधि व्यवस्था डीएसपी ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि खरकई नदी के रेलवे ब्रिज के पास दो युवक किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं और उनके पास अवैध हथियार भी हैं.
सचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) को इसकी जानकारी दी गई, जिनके निर्देश पर थाना प्रभारी जुगसलाई बैजनाथ कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को धर दबोचा. तलाशी लेने पर उनके पास से दो स्वचालित पिस्टल (7.65 मिमी) और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए. उनके पास से एक एप्पल कंपनी का मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है. डीएसपी के अनुसार अभिषेक सिंह का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. उस पर पहले से ही जुगसलाई थाना में विभिन्न धाराओं तथा आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है. गिरफ्तारी के बाद जुगसलाई थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की अग्रिम जांच की जा रही है. पुलिस के अनुसार दोनों युवक किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, जिसे समय रहते विफल कर दिया गया. इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी बैजनाथ कुमार के अलावा पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साव, कृष्णा कुमार यादव, गोपाल कुमार, हवलदार बासुदेव महतो और आरक्षी गोधन राम शामिल थे. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है, ताकि इस गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों तक भी पहुंचा जा सके.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें