सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल प्रखंड में पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह के भाई स्वर्गीय प्रवीण कुमार सिंह की पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों की मदद की गई। काली मंदिर स्थित गोल्डन रिसॉर्ट के संस्थापक दिनेश बगड़िया ने प्रवीण सिंह के पुण्यतिथि के मौके पर 75 गरीब परिवारों के बीच सुखा राशन वितरित किया। इसमें चावल, दाल, आटा, तेल और मसाले जैसी आवश्यक सामग्री शामिल रही।
यह वितरण कार्यक्रम आसनबनी पंचायत के सालतल और कान्दरबेड़ा में पहाड़िया एवं माहली परिवारों के बीच किया गया।
ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि गरीबों की सेवा करना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। आयोजकों ने भी आश्वस्त किया कि भविष्य में इस तरह के सामाजिक कार्य लगातार जारी रहेंगे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें