आदित्यपुर पुलिस ने जान से मारने की नीयत के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. मामला थाना कांड संख्या 275/2025 से जुड़ा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, आदित्यपुर थानान्तर्गत हिन्दुस्तानी बस्ती स्थित शिव मंदिर निवासी विजयकांत महतो (35 वर्ष) द्वारा थाना में जान मारने की नियत से हमला करने का आवेदन दिया गया था, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई.
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बैंक कॉलोनी आदित्यपुर, मांझी टोला, निर्मल नगर और अन्य इलाकों से अपराधियों को धर दबोचा हैं. गिरफ्तार आरोपियों में 1. राजीव गोरेग उर्फ राजु गोरेग (19 वर्ष), पिता शिव शंकर गोरेग, निवासी बैंक कॉलोनी, थाना आदित्यपुर, 2. अंकित दीप (23 वर्ष), पिता शशि दीप, निवासी मांझी टोला आदित्यपुर, 3. एन्वेक उर्वा, पिता यूनी उर्वां, थाना आदित्यपुर, 4. विकास सिंह (35 वर्ष), पिता मनोज सिंह, निवासी मांझी टोला, थाना आदित्यपुर, 5. संदीप कुमार सिंह (27 वर्ष), पिता राजेन्द्र सिंह, निवासी मांझी टोला निर्मल नगर, थाना आदित्यपुर, 6. अभिषेक कुमार (22 वर्ष), पिता कृष्ण नन्दन सिंह, निवासी मिर्जा बस्ती, थाना आरआइटी, जिला सरायकेला-खरसावां शामिल हैं. सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है. इस अभियान में छापामारी दल का नेतृत्व एसआई अमर अंबानी, एसआई विनोद तुडू और एएसआई माणिक चंद्र ने किया. पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मच गया है.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें