दिल्ली–लखनऊ हाईवे पर मंगलवार सुबह नकटिया नदी पुल के नीचे मिला लाल रंग का एक बक्सा पूरे बरेली को हिलाकर रख देने वाला रहस्य बन गया। बक्सा खोला गया तो उसके भीतर आठ साल का एक मासूम मृत अवस्था में मिला और यही बात पुलिस को हैरान कर रही है कि बच्चे को बड़ी सफाई से कंबल में लपेटा गया था, सिर के नीचे छोटा तकिया रखा था और आसपास बच्चों के खाने-पीने के पाउच भरे थे। इज्जतनगर पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जांच साफ इशारा करती है कि हत्या कहीं और की गई और शव को रात के अंधेरे में पुल के नीचे छोड़ दिया गया। बच्चे की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाये, लेकिन कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा।
पुलिस की जांच एक चौंकाने वाली दिशा में बढ़ी है, तंत्र-मंत्र या अंधविश्वास के शक की। वजह यह कि बच्चे की बांयी आंख बड़ी सफाई से निकाली गई थी, जबकि शरीर पर घातक चोट नहीं थी। अधिकारियों का मानना है कि तकिये से दम घोंटकर हत्या की गई हो सकती है, जिसे पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ही स्पष्ट करेगी। सिटी SP मानुष पारीक ने हाईवे के सभी CCTV फुटेज खंगालने का आदेश दे दिया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि बक्सा किस वाहन से लाया गया। फिलहाल पुलिस बच्चे की पहचान और हत्या के पीछे छिपे मकसद को उजागर करने में जुटी है और पूरा मामला एक रहस्यमय, भयावह पहेली बन चुका है, जिसका हर टुकड़ा नई दिशा में इशारा कर रहा है।











