Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शुक्रवार, 11 जुलाई 2025

बहरागोड़ा: कुंआ में गिरे दोनों मजदूर का शव पोस्टमार्टम के बाद पहुंचा घर, विधायक समीर मोहंती दोनों परिवारों का बने सहारा.............

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखंड के पारुलिया पंचायत अंतर्गत पाथरघाटा गांव के दो मजदूर बीते गुरुवार को पश्चिम बंगाल के भमाल गांव में कुआं पर गिर जाने के दौरान मौत हो गया था. शुक्रवार को दोनों शब झाड़ग्राम में पोस्टमार्टम होने के बाद गांव लाया गया. गांव में शब पहुंचते ही गांव के सभी लोग मृतकों के घर पहुंच गए.सभी लोगों के आँखों से आंसू थम नहीं रहे थे. ग्रामीणों के मुताबिक मृतक वृंदावन मुंडा के 9 साल का बेटा देव मुंडा और कार्तिक मुंडा का 3 साल की बेटी अर्चना मुंडा का देखभाल कौन करेगा यह सबसे बड़ी चिंता की विषय है. दोनों मृतकों के शब घर आने के बाद दोनों के बृद्धा पिता टकटकी लगाए हुए अपने बेटे की शब की और देख रहे थे. उनके अंशु थमने का नाम ही नहीं ले रहा था.
विधायक समीर मोहंती दोनों परिवारों के बीच पहुंच कर परिजनों का सहारा बने: शुक्रवार दोपहर में शब घर पहुंचने के बाद विधायक समीर मोहंती अपने टीम के साथ दोनों मृतक के घर पहुंच कर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया. परिजनों की की स्थिति देखकर विधायक भी अपनी आंसू नहीं रोक पाए. इस अवसर पर विधायक ने दोनों ही परिवारों के वृद्ध पिता का पिट पर हाथ थपथपाये हुए कहा होनी को तो कोई टाल नहीं सकता लेकिन में सदैव आपके परिवार के साथ खड़ा हूँ. बच्चों का कभी कोई परेशानी नहीं होगी. सदैव आपकी बेटा की तरह परिवार के साथ खड़ा रहूंगा. इस अवसर पर विधायक ने दोनों परिवारों को आर्थिक सहायता तथा 50,50 किलो चावल प्रदान किया. उन्होंने मुआवजा के लिए जमशेदपुर के उपायुक्त और डीडीसी से बात की है. जितना जल्दी हो सकेगा मुआवजा का व्यवस्था करेंगे. तथा दोनों के पत्नी को मैया सम्मान योजना की लाभ दिलाने के लिए पहल करेंगें. कहा की उक्त दोनों परिवार को सभी तरह का सहायता मुहैया कराया जाएगा. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा,निजी सचिव बिशाल बारीक,पिंटू दत्त, अशोक सेन, राकेश दास, कमल दत्त,जीतेन्द्र ओझा,बिस्वाजीत पाल, बिसु ओझा,दीपक महापात्र,जोदूपति राणा,सुधीर सिंह आदि उपस्थित थे.

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा में विकास योजनाओं पर विधायक समीर मोहंती ने अधिकारियों संग की बैठक................


बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय मे शुक्रवार को सभागार में स्थानीय विधायक समीर कुमार मोहंती ने प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती और अंचल अधिकारी राजाराम सिंह मुंडा के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की. बैठक मे प्रखंड क्षेत्र में चल रही योजनाओं की स्थिति का मूल्यांकन करना और विकास की रफ्तार को गति देना. विधायक ने विशेष रूप से अबुआ आवास योजना, पेयजल आपूर्ति, ग्रामीण सड़कों की स्थिति, मईंया योजना, वृद्धा और विधवा पेंशन, तथा भूमि विवाद जैसे विषयों को बैठक में प्रमुखता से उठाया. उन्होंने अधिकारियों को इन समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए स्पष्ट निर्देश दिए.विधायक समीर मोहंती ने आपदा प्रबंधन की तैयारियों पर विशेष बल देते हुए कहा कि मानसून के दौरान आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन को पूरी तरह सजग रहना चाहिए.उन्होंने आवश्यक संसाधनों और कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा.बैठक मे सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय प्रतिनिधि भी मौजूद थे, जिनमें प्रमुख रूप से असित मिश्रा, रासबिहारी साउ,निर्मल दुबे,पप्पू राउत,यदुपति राणा,नाड़ू गोपाल माईति, बिषु ओझा, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. इन लोगों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं को साझा करते हुए समाधान की मांग रखी.

जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी और मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज के मध्य हुए समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान


जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी और मणिपाल अकेडमी हायर एजुकेशन ( माहे)की घटक इकाई मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज के मध्य हुए समझौता ज्ञापन एम ओ यू के दस्तावेजों का आदान-प्रदान आज जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी में संपन्न हुआ Iयह कार्यक्रम जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर डॉ अंजिला गुप्ता टाटा मणिपाल मेडिकल कॉलेज के पूर्व ङीन एवं सलाहकार डॉ प्रदीप कुमार, वर्तमान ङीन प्रोफेसर ओ बी जी ,मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज, डॉ हरीश चंद्र बंधु ,कुल सचिव जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी, डॉ राजेंद्र कुमार जायसवाल ,परीक्षा नियंत्रक सह गृह विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ रमा सुब्रह्मण्यन, जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी, प्रोफेसर सैयद इरफान अली ,विभाग अध्यक्ष, कम्युनिटी मेडिसिन, प्रोफेसर जरीना बेगम ,कम्युनिटी मेडिसिन विभाग एवं डॉ स्वाति शिखा ,एसोसिएट प्रोफेसर, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग, मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज की उपस्थिति में हुआ।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर डॉ अंजिला गुप्ता ने दोनों संस्थाओं को इस समझौता ज्ञापन के लिए शुभकामनाएं देते हुए संस्थाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रोफेसर डॉक्टर प्रदीप कुमार एवं प्रोफेसर डॉक्टर हरिश्चंद्र बंधु ने भी इस समझौते के लिए दोनों संस्थाओं को बधाई दी ।इस गतिशील समझौते से दोनों संस्थाओं के सामुदायिक आउटरीच गतिविधियों ,फैकल्टी आदान-प्रदान और शोध में सहयोग को बढ़ावा मिलेगा ।कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी की आइक्यूएसी डायरेक्टर डॉ रत्ना मित्रा ने दिया ।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के पदाधिकारी एवं शिक्षक गण ङाॅ सलोनी कुजूर, डॉ अन्नपूर्णा झा, ङाॅ कामिनी ,ङाॅ अमृता कुमारी, डॉ पुष्पा कुमारी ,ङाॅ सनातन दीप ,ङाॅ पुष्पलता एवं श्रीमती संचिता गुहा उपस्थित थे ।