Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 11 जुलाई 2025

जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी और मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज के मध्य हुए समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान


जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी और मणिपाल अकेडमी हायर एजुकेशन ( माहे)की घटक इकाई मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज के मध्य हुए समझौता ज्ञापन एम ओ यू के दस्तावेजों का आदान-प्रदान आज जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी में संपन्न हुआ Iयह कार्यक्रम जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर डॉ अंजिला गुप्ता टाटा मणिपाल मेडिकल कॉलेज के पूर्व ङीन एवं सलाहकार डॉ प्रदीप कुमार, वर्तमान ङीन प्रोफेसर ओ बी जी ,मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज, डॉ हरीश चंद्र बंधु ,कुल सचिव जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी, डॉ राजेंद्र कुमार जायसवाल ,परीक्षा नियंत्रक सह गृह विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ रमा सुब्रह्मण्यन, जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी, प्रोफेसर सैयद इरफान अली ,विभाग अध्यक्ष, कम्युनिटी मेडिसिन, प्रोफेसर जरीना बेगम ,कम्युनिटी मेडिसिन विभाग एवं डॉ स्वाति शिखा ,एसोसिएट प्रोफेसर, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग, मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज की उपस्थिति में हुआ।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर डॉ अंजिला गुप्ता ने दोनों संस्थाओं को इस समझौता ज्ञापन के लिए शुभकामनाएं देते हुए संस्थाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रोफेसर डॉक्टर प्रदीप कुमार एवं प्रोफेसर डॉक्टर हरिश्चंद्र बंधु ने भी इस समझौते के लिए दोनों संस्थाओं को बधाई दी ।इस गतिशील समझौते से दोनों संस्थाओं के सामुदायिक आउटरीच गतिविधियों ,फैकल्टी आदान-प्रदान और शोध में सहयोग को बढ़ावा मिलेगा ।कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी की आइक्यूएसी डायरेक्टर डॉ रत्ना मित्रा ने दिया ।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के पदाधिकारी एवं शिक्षक गण ङाॅ सलोनी कुजूर, डॉ अन्नपूर्णा झा, ङाॅ कामिनी ,ङाॅ अमृता कुमारी, डॉ पुष्पा कुमारी ,ङाॅ सनातन दीप ,ङाॅ पुष्पलता एवं श्रीमती संचिता गुहा उपस्थित थे ।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें