Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

रविवार, 16 नवंबर 2025

प्रयागराज: माघ मेला में भी लागू होगा महाकुंभ मॉडल; भीड़ बढ़ने पर खुशरोबाग बनेगा होल्डिंग एरिया, रेलवे–जिला प्रशासन की समन्वय बैठक में महत्वपूर्ण सुझाव

महाकुम्भ 2025 का* *प्लान इस बार माघ मेला में भी लागू किया जाएगा ताकि क्राउड मैनेजमेंट में आसानी हो। माघ मेला के* *प्रमुख स्नान पर्वों पर अगर श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादा बढ़ती है तो महाकुम्भ की तर्ज पर रेलवे प्रशासन* *खुशरोबाग का भी होल्डिंग एरिया के रूप में प्रयोग करेगा



इसके अलावा संगम आने-जाने के लिए भी भीड़ बढ़ने पर नखास कोहना, चौक, पुरानी जीटी रोड का इस्तेमाल किया जा सकता है। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में माघ मेला को लेकर रेलवे और जिला प्रशासन के अफसरों की समन्वय बैठक में इन सभी सुझावों पर चर्चा हुई। एनसीआर के प्रयागराज डीआरएम कार्यालय स्थित संकल्प सभागार में आयोजित बैठक में डीआरएम रजनीश अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में माघ मेले की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा हुई

मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की उपस्थिति में एडीआरएम दीपक कुमार ने पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से शहर के सभी स्टेशनों की यात्री क्षमता एवं होल्डिंग एरिया के बारे में बताया। उन्होंने मेला स्पेशल ट्रेनों की जानकारी भी दी। कहा कि अधिकांश मेला स्पेशल *ऑन डिमांड चलाई जाएगी। यह भी बताया प्रमुख स्नान पर्वों के दौरान प्रयागराज जंक्शन पर एकल दिशा प्रवेश होगा। इस दौरान सिटी साइड से ही यात्रियों को प्रवेश दिया जाएगा जबकि यात्रियों की निकासी सिविल लाइंस साइड से होगी। यात्रियों को सिविल लाइंस साइड से प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अगर मेला अवधि के सामान्य दिवसों में भी भीड़ बढ़ती है तब भी एकल दिशा प्रवेश और निकासी लागू की जा सकती है। इस दौरान प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, नैनी, प्रयागराज छिवकी, प्रयागराज रामबाग, झूंसी *एवं फाफामऊ स्टेशनों से श्रद्धालुओं के संगम क्षेत्र तक आगमन एवं प्रस्थान के सभी मुख्य एवं वैकल्पिक मार्गों पर भी विचार-विमर्श किया गया










खूंटी और चाईबासा सेमीफाइनल में19वीं सीनियर झारखंड स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप में रोमांचक मुकाबले

झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा आयोजित 19 वें सीनियर झारखंड स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप के अन्तर्गत आज खेले गए पहले मैच में खूंटी ने दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर की टीम को 3-1 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। डी एस ए सरायकेला खरसावां के सौजन्य से खरसावां अर्जुना स्टेडियम में आयोजित मैच के 22 में मिनट में सेरसा के स्ट्राइकर संतोष हेंब्रम ने एक शानदार गोल दाग कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी परंतु मैच के 44 वें मिनट में खूंटी के सुसेन नाग ने गोल दाग कर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया। खूंटी की टीम के दुर्गा मुंडा ने मैच के 50 वें एवं राफेल मुंडा ने 71 वे मिनट में गोल दागकर अपनी टीम की जीत 3-1 से सुनिश्चित कर ली। 



आज का दूसरा मैच चाईबासा एवं घाटशिला के मध्य खेला गया जिसमें चाईबासा के टीम ने 4 -3 से रोमांचित जीत जीत दर्ज की। मैच के पहले हॉफ में चाईबासा के सचिन जेराई ने अपनी टीम को बढ़त दिखाई परन्तु घाटशिला ने पहला और ने दूसरा गोल दागकर टीम को पहले हॉफ में 2-1 की बढ़त दिला दी। मैच के दूसरे हॉफ काफी रोमांचक रहा। दुला टुडू ने मिले पेनाल्टी किक को गोल में बदलकर अपनी टीम की बढ़त 3-1 की बढ़त दिलाई परंतु चाईबासा के योगेन्द्र बानरा और नदिया हेंब्रम, करण नाथ करुवा के द्वारा किए गए गोल के बदौलत चाईबासा ने रोमांचक जीत दर्ज की।

सोमवार को इसी मैदान में 2:00 बजे खूंटी का मुकाबला सरायकेला खरसावां से होगा आज के मैच में रेफरी की भूमिका छोटेराय टुडू, संग्राम मुर्मू जफर आलम, संजीव टुडू एवं विश्वनाथ सहिस ने निभाई जबकि दूसरे के मैच के रेफरी तबरेज आलम संजीव टुडू ने निभाई। मैच कमिश्नर के रूप में रमेश महतो उपस्थित थे।













सरायकेला में जेल लगा अदालत–सह–मेडिकल जाँच शिविर एवं जागरूकता कैंप,

सरायकेला। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, रांची के दिशा–निर्देश पर जिला जेल सरायकेला में शनिवार को जेल अदालत–सह–मेडिकल जाँच शिविर एवं जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी–सह–अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश (कनिष्ठ श्रेणी) एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की प्रभारी सचिव स्मिता धृति धैर्य ने की। इस दौरान अतिरिक्त लोक अभियोजक देव प्रताप तिवारी, मुख्य LADC दिलीप शॉ, उप–मुख्य LADC सुनीत कर्मकार, सहायक LADC अंबिका चरण पाणी एवं विजय कुमार महतो सहित जिला जेल के जेलर तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।



कार्यक्रम की शुरुआत जेलर द्वारा स्वागत भाषण के साथ हुई, जिसमें उन्होंने बंदियों को विधिक जागरूकता शिविर के महत्व से अवगत कराया। शिविर के दौरान तीन अंडरट्रायल बंदियों के आवेदन प्राप्त हुए जिन पर विधिक टीम ने विचार–विमर्श कर आगे की कार्रवाई तय की। अतिरिक्त लोक अभियोजक तिवारी ने बंदियों को सुधार, अनुशासन और समाज में पुनर्वास के लिए सकारात्मक बदलाव अपनाने की प्रेरणा दी। वहीं मुख्य LADC दिलीप शॉ ने बताया कि LADCS योजना के तहत जरूरतमंदों को 24 घंटे के भीतर मुफ्त वकील उपलब्ध कराया जाता है तथा पिछले एक वर्ष में 95 मामलों का निपटारा किया गया है।

मेडिकल जाँच शिविर में बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयाँ भी उपलब्ध कराई गईं। कार्यक्रम का उद्देश्य बंदियों को विधिक अधिकारों एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति जागरूक करना रहा।













खरसावां: ब्लू बेल्स इंग्लिश स्कूल खरसावां का 25वां सिल्वर जुबली वार्षिक सम्मेलन, मानव अधिकार आयोग के झारखंड डायरेक्टर अनूप सिंह देव रहे मुख्य अतिथि

 25 वर्षीय सिल्वर जुबली के रूप में ब्लू बेल्स इंग्लिश स्कूल खरसावां का वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मानव अधिकार आयोग के झारखंड डायरेक्टर अनूप सिंह देव, विद्यालय के डायरेक्टर डोमिनिक राज, विद्यालय के प्रधानाध्यापक, मोहम्मद दिलदार, छोटेराय किस्कू, मुशाहिद खान,ने दीप प्रज्वलित कर वार्षिक सम्मेलन विद्यालय का उद्घाटन किया। मौके पर मानव अधिकार के झारखंड डायरेक्टर अनूप सिंह देव ने झारखंड स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर शहीद बिरसा मुंडा जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया साथ श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का शुरुआत रंगारंग कार्यक्रम विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई। इस दौरान विद्यालय के डायरेक्टर डोमिनिक राज ने मानव अधिकार आयोग के झारखंड डायरेक्टर अनूप सिंह देव को बुके देखकर सम्मानित किया।



इस दौरान मानव अधिकार आयोग के झारखंड डायरेक्टर अनूप सिंह देव ने कहा कि आपस में प्यार सम्मान रखे भाईचारा का प्रतीक दे एक दूजे के साथ यही इंसान का सबसे बड़ा उद्देश्य है। हमें मानव सेवा के साथ-साथ अपनों से बड़े और छोटों के साथ तालमेल बनाए रखना है समाज के साथ एवं देश के साथ. मानव अधिकार आयोग के डायरेक्टर अनूप सिंह देव ने कहा कि ब्ल्यू ब्लेस इंग्लिश स्कूल खरसावां का पहला इंग्लिश स्कूल है जो 25 साल पहले खुला था। विद्यालय के साथ हमेशा से घरेलू संबंध रहा है। ब्ल्यू ब्लेस स्कूल खरसांवां सबसे अच्छी स्कूल है यहां के छात्र-छात्रा में अंग्रेजी में बात करना सीख रहे हैं। विद्यालय के शिक्षक प्रधानाध्यापक शिक्षित के साथ-साथ अच्छा ज्ञान अंग्रेजी में अच्छा शिक्षा छात्र-छात्राओं को दे रहे हैं। निश्चित रूप से ब्ल्यू ब्लेस इंग्लिश स्कूल आने वाले दिनों में अच्छा शिक्षा के मार्ग पर प्रदर्शन करेगी। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के डायरेक्टर,प्रधान अध्यापक, शिक्षक छात्र-छात्राएं भारी मात्रा में उपस्थित थे।










कुचाई: 'आदिवासी यात्रा’ का भव्य शुभारंभ

आज कुचाई प्रखंड के बायांग गांव में महानायक धरती आबा वीर बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस ऐतिहासिक अवसर पर पूरे गांव में उत्साह देखने लायक था। जयंती समारोह के पश्चात “आदिवासी यात्रा” का भी विधिवत शुभारंभ किया गया, जिसमें जंगल ब्राह्मण करते हुए जंगल आदिवासी जीवन के साथ गहरा संबंध है,आदिवासी यात्रा' का 'गांव चौपाल' कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें गांव के सभी बुद्धिजीवी, बुजुर्ग, पारंपरिक ज्ञान के धनी लोग, 'गांव चौपाल' कार्यक्रम में ग्रामीणों ने युवाओं के साथ अपने अनुभव और जीवन से जुड़ा गहरा ज्ञान साझा किया, जिनमें निम्न बीदुं शामिल रहे —

हमारे पहाड़, जंगल और प्राकृतिक संसाधन,

शिक्षा और नई पीढ़ी का भविष्य,

खेती-किसानी और पारंपरिक तकनीक,

जल–जंगल–जमीन की सुरक्षा,

सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत

नृत्य, गीत-संगीत और आदिवासी परंपराएँ

तथा गांव के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दे



कई बुजुर्गों और महिलाओं ने अपने गीतों और पारंपरिक स्वर में संदेश भी दिया, अगले 10 वर्षों में हमारा गांव कैसा होना चाहिए, इसे लेकर युवा पीढ़ी ने साझा किया ।

इस कार्यक्रम के दौरान “ज्ञान बक्सा” नामक एक विशेष बॉक्स भी रखा गया सभी युवाओं से आग्रह किया गया कि वे आने वाले 10 वर्षों में अपने गांव के विकास को लेकर

जो भी सपने, योजनाएँ या सुझाव सोच रहे हैं—उसे लिखकर इस बॉक्स में डालें।

युवाओं ने बढ़-चढ़कर इसमें भाग लिया, और अनेक प्रेरणादायक विचार इस बक्से में जमा हुए।

यह यात्रा 24 नवंबर 2025 तक कुचाई प्रखंड के अलग-अलग गांवों में आयोजित होगी:

16 नवंबर — बयांग

17 नवंबर — मार्चा

18 नवंबर — गोगामार्चा

19 नवंबर — संकोडीह

20 नवंबर — बाईडीह

21 नवंबर — पुतुलपी

22 नवंबर — छोटा चकड़ी

23 नवंबर — बड़ा चकड़ी

24 नवंबर — बांगुरडीह (अंतिम दिन)

हर गांव में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित होंगे, इस यात्रा में गांव के प्रमुख बुद्धिजीवी श्री जगमोहन सोय,पागारी डांगील,सुजान सिंह चोडा, गुरुचरण डांगील, मुनेश्वर बांकीरा, सांगा राम हाइबुरु,पीरू सोय,गोमीया बांकीरा, कृष्णा सोय,सोनामुनी बांकीरा, अंजलि सोय,मुनी मुंडाईन,जानकी सोय,कमला बांकीरा, एवं अपना अधिकार संगठन, आदीवासी हो समाज महासभा के सदस्य मनोज कुमार सोय,विरा केरकेट्टा, संतोष,विर सिंह सिजुई, मानसिंह बांकीरा आदि मौजूद रहे





बिस्टुपुर : जमशेदपुर महानगर नई कार्यकारिणी का गठन / घोषणा

अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ अशोक सिंह तथा डॉ प्रसेनजीत तिवारी संरक्षक अखिल भारतीय साहित्य परिषद तथा मानद महासचिव सिंहभूम जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन , आ जलेश्वर प्रसाद सिंह संयुक्त सचिव के उपस्थिति में जमशेदपुर महानगर इकाई के नई कार्यकारिणी की घोषणा चुनाव अधिकारी जलेश्वर प्रसाद सिंह के द्वारा किया गया ।




परामर्श मंडल 

 1. ब्रजेन्द्र नाथ मिश्रा 

2. मामचंद अग्रवाल 

3. हरिकिशन चावला 

4. सुशील साहिल 

5. सुरेश चंद्र झा 

6. दीपक वर्मा

7. विजयलक्ष्मी वेदुला

अध्यक्ष : शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय 'शैल'

कार्यकारी अध्यक्ष : राजेन्द्र प्रसाद सिंह

महामंत्री : सूरज सिंह राजपूत

उपाध्यक्ष 

1. राजेन्द्र साह राज 

2. संतोष कुमार चौबे 

3. ममता सिंह 

4. निवेदिता श्रीवास्तव

सचिव : सोनी सुगंधा 

सह सचिव : 

 1. अनिता नीधि 

2. नीलम पेड़ीवाल

3. भोगेंद्र झा  

कोषाध्यक्ष : 

1. रीना सिन्हा डा                                 

2. अरूण कुमार शर्मा

प्रेस प्रभार : 

1.मनीष सिंह वंदन

2.लक्ष्मी सिंह 


कार्यकारिणी सदस्य 

1. उपासना सिन्हा 

2. वीणा पांडे भारती 

3. माधवी उपाध्याय 

4. नीलांबर चौधरी 

5. शशि ओझा 

6. पूनम सिंह 

7. आरती श्रीवास्तव 

8. सबिता सिंह मीरा

9. सुष्मिता मिश्रा 

10. बालकृष्ण मिश्र

प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक सिंह ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के उज्जवल भविष्य हेतु कामना करते हुए राष्ट्रवाद के पद पर चलने का संदेश दिया उन्होंने कहा राष्ट्र सर्वोपरि है और हम अपने अंतिम सांस तक राष्ट्रहित के लिए समर्पित रहेंगे , उन्होंने भविष्य के आगामी प्रदेश व केंद्रीय सम्मेलन में महानगर को अपने साहित्यिक साझेदारी के लिए प्रोत्साहित किया ।

निर्वाचित कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए परिषद के संरक्षक व मानद महासचिव सिंहभूम जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन डॉक्टर प्रसेनजीत तिवारी जी ने यह विश्वास जताया कि परिषद हमेशा की तरह अपने मुख्य भाव को ध्यान में रखते हुए सामाजिक समरसता तथा आम जन्मश में राष्ट्रवाद की भावना को प्रखर करने के लिए प्रयासरत रहेगी l

नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के अध्यक्ष आदरणीय शैलेंद्र पांडे शैल ने कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए आगे की योजना बनाने तथा उसे पर अमल करने को कहा ।

नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के महामंत्री श्री सूरज सिंह राजपूत ने कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तथा युवा वर्ग को साहित्य जोड़ने पर विचार रखा युवा राष्ट्र समाज के भविष्य हैं ।

कार्यक्रम नव निर्वाचित कार्यकारणी के के अलावा मुकेश रंजन प्रेम लता जी तथा भंजदेव व्यथित जी उपस्थित रहे !

आदरणीय राजेंद्र प्रसाद सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन कर अध्यक्ष की अनुमति से कार्यक्रम के समापन की घोषणा की ।


राजनगर में बाइक चोरी कांड का खुलासा, एक गिरफ्तार – चोरी की बाइक सहित दो मोटरसाइकिलें बरामद

राजनगर थाना क्षेत्र में दर्ज मोटरसाइकिल चोरी कांड संख्‍या-89/2025 (दिनांक 15/11/2025, धारा 303(2) बीएनएस) का पुलिस ने सफल अनावरण कर लिया है। आवेदक संजय देव सरदार, ग्राम मुड़ियापाड़ा निवासी, की दो मोटरसाइकिलें—JH05BD 1288 एवं JH05CK 8238—राजनगर बाजार से चोरी हो गई थीं, जिसके बाद अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था।

अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने चोरी गई मोटरसाइकिल JH05CK 8238 को राजनगर स्थित नामिवेडा तालाब के पास से अभियुक्त मनसा महतो के कब्जे से बरामद किया। इसके बाद अभियुक्त की निशानदेही पर कांड में प्रयुक्त मोटरसाइकिल JH22G 2072 को भी थाना RIT, कृष्णापुर क्षेत्र से बरामद कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण

मनसा महतो, उम्र 32 वर्ष

पिता – कृष्टो महतो

निवासी – ग्राम नावाडीह, थाना सरायकेला, जिला सरायकेला-खरसावां


बरामद सामान

1. चोरी की मोटरसाइकिल JH05CK 8238 (बिना नंबर प्लेट)

2. कांड में प्रयुक्त मोटरसाइकिल JH22G 2072

पुलिस टीम ने बताया कि इस चोरी कांड में अन्य लोगों की संलिप्तता भी सामने आई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

छापामारी दल

पु.अ.नि. चंचल कुमार, थाना प्रभारी राजनगर

पु.अ.नि. नंदजी राम गोंड (अनुसंधानकर्ता), राजनगर थाना

पु.अ.नि. दिवाकर प्रसाद वर्मा, राजनगर थाना

राजनगर थाना सशस्त्र बल

राजनगर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में वाहन चोरी से जुड़ी घटनाओं पर अंकुश लगाने की उम्मीद बढ़ी है।

राजनगर थाना पुलिस ने शराब चोरी कांड का किया खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार – चोरी की एक पेटी शराब बरामद

 राजनगर थाना कांड सं.— 98/2025, दिनांक 15 नवंबर 2025, धारा 334(1)/303(2) बीएनएस के तहत दर्ज सरकारी शराब दुकान चोरी कांड का पुलिस ने त्वरित खुलासा कर लिया है। आवेदक ब्रजेश कुमार सिंह, पिता चन्देश्वरी सिंह, निवासी वार्ड-03 सरायकेला ने प्रतिवेदन दिया था कि सरायकेला स्थित सरकारी शराब दुकान से एक पेटी सिग्नेचर 750 एमएल (12 पीस), एक पेटी सिग्नेचर 375 एमएल (24 पीस) तथा नगद ₹1,55,200 की चोरी हुई है।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच शुरू की। छापेमारी के दौरान घटना में संलिप्त एक आरोपी मनीष कुमार श्रीवास्तव, उम्र लगभग 33 वर्ष, पिता महेन्द्र श्रीवास्तव, निवासी डायगुटू, मानगो, जिला पूर्वी सिंहभूम को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की निशानदेही पर चोरी गई एक पेटी सिग्नेचर 375 एमएल (24 पीस) शराब बरामद कर ली गई है।

पुलिस टीम के अनुसार कांड में अन्य अभियुक्तों की पहचान की जा चुकी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।

गिरफ्तार आरोपी

मनीष कुमार श्रीवास्तव, उम्र 33 वर्ष, पिता महेन्द्र श्रीवास्तव, पता— डायगुटू मानगो, जिला पूर्वी सिंहभूम।

बरामदगी

एक पेटी सिग्नेचर शराब 375 एमएल, कुल 24 पीस।

छापामारी दल

पु.अ.नि. चंचल कुमार, थाना प्रभारी राजनगर

पु.अ.नि. यशवंत कुमार, अनुसंधानकर्ता, राजनगर थाना

पु.अ.नि. दिवाकर प्रसाद वर्मा, राजनगर थाना

सशस्त्र बल, राजनगर थाना

राजनगर थाना पुलिस का कहना है कि शेष फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी शीघ्र कर ली जाएगी।

Breaking