Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 16 नवंबर 2025

झारखंड: आधी रात को घर में घुसे, आसपास के घरों में बाहर से लगा दी कुंडी. फिर सो रहे पति-पत्नी पर किया हमला, धारदार हथियार से कर दी हत्या

झारखंड के खूंटी के मारंगहादा थाना क्षेत्र में एक पति-पत्नी की धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी गई. अपराधियों ने पहले इस घटना को अंजाम देने के लिए साजिश रची और उनके पड़ोसियों के घरों की कुंडियां लगा दीं इसके बाद दोनों पति-पत्नी की घर में घुसकर हत्या कर दी. ये मामला मारंगहादा थाना क्षेत्र में लादुप पंचायत के लाड़ूप नीचेटोला बस्ती से सामने आया है.



मृतक पति-पत्नी की पहचान कानून मुंडा और उनकी पत्नी गौरी मुंडा के रूप में हुई. दोनों बुजुर्ग अपने घर के अंदर सो रहे थे. डबल मर्डर की घटना को अंजाम देने से पहले अपराधियों ने साजिश के तहत उनके घर के आसपास के पड़ोसियों के घरों की बाहर से कुंडी लगा दी, ताकि कोई उनकी मदद करने के लिए न आ सके. इसके बाद घर में घुसकर बुजुर्ग दंपति कानू मुंडा और उनकी पत्नी गौरी मुंडा की हत्या कर दी.

*खून से लथपथ हालत में पड़े थे शव*

मामले का खुलासा तब हुआ, जब बुजुर्ग दंपति शनिवार की दोपहर तक घर से बाहर नहीं निकले तो बुजुर्ग दंपति का भतीजा सुगना मुंडा उनके घर गया और घर के अंदर का नजारा देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. खून से लथपथ दोनों बुजुर्ग दंपति का शव घर में पड़ा हुआ था. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.



*अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज*

पुलिस टीम ने दोनों मृतक दंपति के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेजा और अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कराया. अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मृतक दंपति के परिजनों के मुताबिक दोनों पति-पत्नी खेती का काम करते थे और गांव में दोनों की किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी. ऐसे में दोनों की हत्या क्यों और किसने की, इसकी जांच की जा रही है.

झारखंड खूंटी जिला में डबल मर्डर की घटना से लगभग एक हफ्ते पहले ही रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र में कफ सिरप नहीं देने पर दो युवकों ने पश्चिम बंगाल के रहने वाले ग्रामीण डॉक्टर स्वप्नन दास की गला काटकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपियों में युवक वारिस अंसारी और दूसरा मुर्तजा अंसारी शामिल था














0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking