झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा आयोजित 19 वें सीनियर झारखंड स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप के अन्तर्गत आज खेले गए पहले मैच में खूंटी ने दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर की टीम को 3-1 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। डी एस ए सरायकेला खरसावां के सौजन्य से खरसावां अर्जुना स्टेडियम में आयोजित मैच के 22 में मिनट में सेरसा के स्ट्राइकर संतोष हेंब्रम ने एक शानदार गोल दाग कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी परंतु मैच के 44 वें मिनट में खूंटी के सुसेन नाग ने गोल दाग कर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया। खूंटी की टीम के दुर्गा मुंडा ने मैच के 50 वें एवं राफेल मुंडा ने 71 वे मिनट में गोल दागकर अपनी टीम की जीत 3-1 से सुनिश्चित कर ली।
आज का दूसरा मैच चाईबासा एवं घाटशिला के मध्य खेला गया जिसमें चाईबासा के टीम ने 4 -3 से रोमांचित जीत जीत दर्ज की। मैच के पहले हॉफ में चाईबासा के सचिन जेराई ने अपनी टीम को बढ़त दिखाई परन्तु घाटशिला ने पहला और ने दूसरा गोल दागकर टीम को पहले हॉफ में 2-1 की बढ़त दिला दी। मैच के दूसरे हॉफ काफी रोमांचक रहा। दुला टुडू ने मिले पेनाल्टी किक को गोल में बदलकर अपनी टीम की बढ़त 3-1 की बढ़त दिलाई परंतु चाईबासा के योगेन्द्र बानरा और नदिया हेंब्रम, करण नाथ करुवा के द्वारा किए गए गोल के बदौलत चाईबासा ने रोमांचक जीत दर्ज की।
सोमवार को इसी मैदान में 2:00 बजे खूंटी का मुकाबला सरायकेला खरसावां से होगा आज के मैच में रेफरी की भूमिका छोटेराय टुडू, संग्राम मुर्मू जफर आलम, संजीव टुडू एवं विश्वनाथ सहिस ने निभाई जबकि दूसरे के मैच के रेफरी तबरेज आलम संजीव टुडू ने निभाई। मैच कमिश्नर के रूप में रमेश महतो उपस्थित थे।











0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें