Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Bahragora लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Bahragora लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 19 अगस्त 2025

Bahragora: बहरागोड़ा में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर श्रद्धांजलि.........

बहरागोड़ा संवाददाता


बहरागोड़ा: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के आकस्मिक निधन से पूरे राज्य में शोक की लहर है। इसी कड़ी में मंगलवार को बहरागोड़ा प्रखंड के खण्डामौदा गांव स्थित दुर्गा मांडप परिसर में शोकसभा का आयोजन किया गया।इस सभा की अध्यक्षता पूर्व पोस्टमास्टर मृत्युंजय माईती ने की।उपस्थित लोगों ने कहा कि रामदास सोरेन का जाना न सिर्फ झारखंड की राजनीति बल्कि समाज के लिए भी अपूरणीय क्षति है। उन्होंने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में झारखंड की पहचान और जनता के अधिकारों की लड़ाई लड़ी।सभा के अंत में दिवंगत मंत्री की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और ईश्वर से प्रार्थना की गई। शोकसभा में लक्ष्मण चंद्र गिरी, मनोरंजन गिरी, लंबोदर कुंवर, सोमेश सिंह, बंकिम पाईकिरा, रती कांत सीट, बनमली बेरा, इंद्रजीत दास, श्याम सुंदर बारिक समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।

बुधवार, 13 अगस्त 2025

Bahragora: बहरागोड़ा में दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण के भूमि पूजन.......

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा: बहरागोड़ा क्षेत्र के ईचड़ासोल दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से बुधवार को इस वर्ष के दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण के लिए भूमि पूजन का आयोजन किया गया। वैदिक रीति-रिवाज के अनुसार पंडित तपन आचार्य ने पूजा कर पंडाल निर्माण की शुभकामनाएं दीं।कमेटी के सदस्यों ने बताया कि इस बार पंडाल को भव्य रूप से तैयार किया जाएगा और मां दुर्गा की आकर्षक मूर्ति बनाई जाएगी। इसके साथ ही पूरे पंडाल में भव्य विद्युत सज्जा की जाएगी।हर साल की तरह इस वर्ष भी भक्तों के लिए सप्तमी से नवमी तक प्रसाद वितरण किया जाएगा। साथ ही प्रतिदिन संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष चंडी चरण साव, सह-सचिव कमल आचार्य,प्रदीप महापात्र, रजनीश सिंह, तापस साव,सुवल चंद घोष, भूपेन पात्र,स्वपन अधिकारी,अरुण कुमार सीट,और अमिताभ बाजपेई सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

रविवार, 10 अगस्त 2025

Bahragora: बहरागोड़ा के NH-49 पर भीषण हादसा....

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के माटिहाना के पास रविवार सवेरे एनएच-49 पर दो बड़े वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा।हादसे में एक ड्राइवर, हनुमान प्रसाद (45), का पैर कट गया। बहरागोड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें गाड़ी से निकाला और 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।स्थानीय लोगों के अनुसार, सर्विस रोड निर्माण के नाम पर कई महीनों से सड़क बंद है, जिसके चलते मुख्य मार्ग को वन-वे बना दिया गया है। इससे हादसों का खतरा लगातार बढ़ रहा है। लोगों का कहना है कि एनएचएआई की गलत डिजाइनिंग के कारण सर्विस रोड और मेन रोड को अलग रखने के बजाय मिला दिया गया, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

रविवार, 3 अगस्त 2025

Bahragora:-बहरागोड़ा में विधायक ने किया मेडिकल स्टोर का उद्घाटन, अब सस्ते दामों में उपलब्ध होंगे मेडिसिन.......

संवाददाता बहरागोड़ा:-देबाशीष नायक


बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा शिरीसतल चौक में  युवा
नेता अनुजीत जेना का भाई अविनाश जेना के द्वारा सौभाग्य मेडिकल के नाम से एक मेडिसिन का स्टोर खुला है. रविवार को मुख्य अतिथि के रूप में विधायक समीर महंती ने उक्त स्टोर में फीता काटकर उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सस्ते दामों पर लोगों को दवा उपलब्ध कराएं ताकि गरीब से गरीब लोग पूर्ण रूप से रोग का ईलाज करा सकें और उनकों दवा दुकान से लाभ मिले.गरीब की सेवा करना ही इंसान का धर्म है। इस दौरान मुख्यातिथि समीर महंती ने शुभारंभ के बाद शुभकामनाएं दी.मेडिकल स्टोर के प्रोपराइटर अविनाश जेना ने बताया कि इस मेडिकल स्टोर पर ऑपरेशन संबंधित सभी उपकरण व दवा सस्ते दामों में मिलेगी.बताया कि हमारे यहां अंग्रेजी आयुर्वेदिक दवाएं बिक्री किया जाएगा, उन्होंने कहा कि सभी दवाएं होलसेल व रिटेल रेट में मुहैया कराई जाएगी. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष आशीत मिश्रा,बिसु ओझा,जदूपति राणा, रासबिहारी साहू, सुनील जेना समेत तमाम लोग उपस्थित थे.

Bahragora:-विश्व आदिवासी दिवस को लेकर सारना समिति की बैठक, भव्य आयोजन की तैयारी.........

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा क्षेत्र के नेताजी सुभाष शिशु उद्यान, बहरागोड़ा में रविवार को सारना समिति की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के संरक्षक प्रोफेसर श्याम मुर्मू ने की। बैठक में आगामी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस को भव्य और गरिमामय ढंग से मनाने को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक पूजा-अर्चना और प्रभात फेरी से की जाएगी। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न जनजातीय सांस्कृतिक रंग बिखेरने वाले कलाकार शामिल होंगे। बैठक में आयोजन को सफल बनाने के लिए संचालन समिति का गठन किया गया, जिसमें निम्नलिखित पदाधिकारी नियुक्त किए गए संरक्षक प्रो. श्याम मुर्मू,अध्यक्ष कृष्ण मुंडा,उपाध्यक्ष रबी चांद मंडी, पानसरी हासदा सचिव विधान चंद्र मंडी सह सचिव नलिनी मुंडा कोषाध्यक्ष ललित कुमार मंडी इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में प्रेम मुर्मू, राजेश मुर्मू, सुनील बेसरा, चंद्र मोहन हांसदा और उत्तम मुंडा की सक्रिय भूमिका तय की गई।

Bahragora: गोपालपुर ने जीता बाहुबली प्रीमियर लीग क्रिकेट, बहूलिया टीम उपविजेता रही.......

बहरागोड़ा संवाददाता


बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के रविवार को गोपालपुर गांव मैदान में बाहुबली प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह उत्साह के साथ आयोजित किया गया. क्लब के कप्तान और अतिथि प्रसनजीत नायक ने कार्यक्रम की शुरुआत अमर जवानों की याद में दीप जलाकर और फीता काटकर की. उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की प्रेरणा दी.प्रतियोगिता में कुल 8 पंचायतों की टीमों ने हिस्सा लिया. हर मैच 6-6 ओवर का रहा. आयोजन समिति के अनुसार फाइनल मैच गोपालपुर और बहूलिया टीम के बीच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में गोपालपुर ने जीत दर्ज की और खिताब अपने नाम किया.विजेता टीम गोपालपुर को ₹6000 नगद और ट्रॉफी दी गई. उपविजेता बहूलिया टीम को ₹4000 और ट्रॉफी से नवाजा गया. मैन ऑफ द सीरीज का खिताब प्रसनजीत कुमार को मिला.फाइनल मैच के दौरान बड़ी संख्या में लोग मैदान में मौजूद थे. मौके पर अजय पात्र, कला चंद्र मुर्मू,राजीव घोष,शुरू नायक, लिपुण घोष, आकाश नायक सहित कई स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

गुरुवार, 31 जुलाई 2025

Bahragora:- 6जंगली हाथी के आने पर वन विभाग की और से आसपास के ग्रामीणों को सतर्क किया......

बहरागोड़ा संवाददाता

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के लुगाहारा स्थित साल जंगल में 6 जंगली हाथी के आने पर वन विभाग की और से आसपास के ग्रामीणों को सतर्क किया गया है.विभाग की ओर से ग्रामीणों को कहा गया कि मोबाइल से हाथी की फोटो लेने के लिए हाथी के सामने न जाएं, जंगल में सूखी लकड़ी पत्ते बीनने न जाएं, हाथी को परेशान ना करें तथा यातायात के लिए जंगली रास्तों का प्रयोग न करें.ग्रामीणों को गांव की तरफ जंगली हाथी का आगमन होने पर जल्द से जल्द वन विभाग को सूचित करने का दिशा निर्देश भी दिया गया. वहीं वन विभाग की टीम मौके में पहुंचकर हाथी के विचरण पर नजर रखे हुई है. जिससे जंगली हाथी को गांव की तरफ आने से रोका जा सके. हालांकि अभी तक उक्त हाथी ने कुछ भी नुकसान नहीं किया है.

शनिवार, 19 जुलाई 2025

Bahragora:-अज्ञात वाहन की चपेट में आकर वृद्धा की मौत..........

बहरागोड़ा संवाददाता


बहरागोड़ा प्रखंड के बरसोल थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-49 पर स्थित झांझीया चौक के समीप शनिवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 60 वर्षीय वृद्ध महिला सावित्री संड, निवासी छोटा परुलिया गांव, की मौके पर ही मृत्यु हो गई.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सावित्री संड अपने गांव से जगन्नाथपुर चौक की ओर जा रही थीं, तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के तुरंत बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया.घटना की सूचना मिलते ही बरसोल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और एनएचएआई की एंबुलेंस से घायल महिला को बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.वहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया.पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. वहीं, वाहन की पहचान और चालक की तलाश के लिए जांच प्रारंभ कर दी गई है.घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है. मृतका के परिजन न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से दुर्घटना स्थल पर गति नियंत्रक लगाने और निगरानी बढ़ाने की मांग की है.

शुक्रवार, 18 जुलाई 2025

Bahragora: बारिश में सड़क की स्थिति, मरम्मत की गुहार.....

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा : गुहियापाल पंचायत अंतर्गत शांकसाई टोला के ग्रामीणों ने बहरागोड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) केशव भारती को एक ज्ञापन सौंपकर जर्जर सड़क की मरम्मत की गुहार लगाई है. यह ज्ञापन कांग्रेस प्रदेश कमिटी डेलीगेट तापस महापात्र के नेतृत्व में सौंपा गया. ग्रामीणों ने बताया कि शांकसाई टोला की मुख्य सड़क वर्षों से बदहाल स्थिति में है. अब स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि राह चलना भी चुनौती बन गया है.ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के मौसम में सड़क की स्थिति और भी भयावह हो जाती है. कीचड़ और जलजमाव से बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्कूल जाने वाले बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है और किसी आपात स्थिति में मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाना भी दूभर हो जाता है.ग्रामीणों ने मांग की है कि बीडीओ स्वयं स्थल पर आकर सड़क की स्थिति का निरीक्षण करें और जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू कराएं. ग्रामीणों को अब सरकारी भरोसे पर नहीं, ठोस कार्रवाई की दरकार है.इस ज्ञापन पर बिरबल राणा,राहुल राणा,दिलीप कुमार राणा, दीपक राणा, अमृत किस्कू, दिलीप किस्कू, आकाश टुडू, सीमा मंडी, पूजा टुडू, विष्णु राणा सहित और कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं.

शनिवार, 5 जुलाई 2025

Bahragora: अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा, भारी वाहनों के प्रवेश पर भी लगा प्रतिबंध.....

बहरागोड़ा संवाददाता



बहरागोड़ा:बहरागोड़ा बाजार क्षेत्र में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर पुलिस प्रशासन ने सघन अभियान चलाया। थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में शनिवार को पुलिस बल ने बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर सड़क पर अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों को फटकार लगाई।अभियान के दौरान दुकानदारों द्वारा दुकान के सामान को सड़क पर फैलाकर रखने की शिकायतों की पुष्टि हुई। थाना प्रभारी ने मौके पर ही सख्त निर्देश देते हुए दुकानदारों को तत्काल अपना सामान हटाने का आदेश दिया।थाना प्रभारी ने स्पष्ट रूप से कहा, “यदि भविष्य में सड़क पर दोबारा अतिक्रमण किया गया, तो संबंधित दुकानदारों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।” उन्होंने बाजार क्षेत्र की व्यवस्था को बनाए रखने के लिए व्यवसायियों से सहयोग की अपील भी की।प्रशासन ने यह भी आदेश जारी किया कि सुबह 8:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक बाजार क्षेत्र में किसी भी बड़े वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान यदि कोई भारी वाहन बाजार में प्रवेश करता है, तो उसके विरुद्ध भी कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।थाना प्रभारी ने कहा कि यह कदम आमजन की सुविधा, यातायात व्यवस्था की सुगमता और दुर्घटनाओं से बचाव को ध्यान में रखकर उठाया गया है। उन्होंने कहा, “बाजार की व्यवस्था बनाए रखना केवल प्रशासन की नहीं, बल्कि हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।”

Bahragora: NGT की रोक के बावजूद धड़ल्ले से चल रहा बालू कारोबार...........

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा प्रखंड के गुहियापाल गांव के समीप अवैध बालू भंडारण को लेकर शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर अंचल अधिकारी राजाराम सिंह मुंडा एवं थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा के संयुक्त नेतृत्व में छापेमारी की गई. कार्रवाई के दौरान लगभग 1600 सेफ्टी बालू जब्त किए गए.छापेमारी के बाद बहरागोड़ा थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन प्रशासन बालू तस्करी की जड़ तक पहुँचने के लिए प्रयासरत है. सूत्र के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, क्षेत्रीय बालू माफिया सुवर्णरेखा नदी घाट से अवैध रूप से बालू निकाल कर उसे सरकारी ज़मीन पर जमा करते हैं. रात के अंधेरे में यह बालू बड़े वाहनों में लादकर जमशेदपुर और पश्चिम बंगाल तक भेजा जाता है. एनजीटी की रोक के बाद भी नहीं थमा कारोबार यह सब ऐसे वक्त में हो रहा है जब राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) द्वारा बालू उत्खनन पर सख्त रोक लगाई गई है. इसके बावजूद बालू माफिया प्रशासन और कानून की आँखों में धूल झोंकते हुए धड़ल्ले से अवैध कारोबार में संलिप्त हैं और मोटी कमाई कर रहे हैं.

शुक्रवार, 4 जुलाई 2025

Bahragora: बाढ़ की रोकथाम को लेकर BDO ने दिए सख्त निर्देश........

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) केशव भारती की अध्यक्षता में मनरेगा, आवास योजना और 15वीं वित्त आयोग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में सभी BPO, कनीय अभियंता, पंचायत सचिव और ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित रहे।बैठक में संबंधित कर्मियों को सभी योजनाओं के लक्ष्यों की समयबद्ध पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, वर्षा से क्षतिग्रस्त मकान, पुलिया आदि की रिपोर्ट एवं अभिलेख शीघ्र जिला कार्यालय को भेजने को कहा गया।बैठक के दौरान स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 को लेकर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन भी किया गया। इसमें शामिल 300 जल सहियाओं को निर्देशित किया गया कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई, नाली जाम जैसी समस्याओं का समाधान श्रमदान के माध्यम से करें और जनता को इसके प्रति जागरूक करें।प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि नेशनल हाईवे के समीप स्थित जिन पुलियों के जाम होने से बाढ़ जैसी स्थिति बनी, उनकी विस्तृत रिपोर्ट दो दिनों के भीतर तैयार कर उपायुक्त और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को भेजी जाए ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।