बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के मौदा पंचायत के चौरंगी में स्थित बृहस्पति होटल में मंगलवार की देर रात आग लग गई। घटना में होटल में रखे सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गए।
जानकारी के मुताबिक, खाना बनाने वाले चूल्हे के पास रखी सूखी लकड़ियों में अचानक आग लग गई। देर रात होने के कारण होटल संचालक को शुरुआत में पता नहीं चल पाया।स्थानीय लोगों ने आग देख तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी। विभाग की टीम मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई कर आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक होटल में रखा सामान
जल चुका था।
बुधवार, 27 अगस्त 2025
Home »
Bahragora
» Bahragora: बहरागोड़ा होटल का चूल्हे से निकली चिंगारी को किया खाक, सारा सामान जला...........
Bahragora: बहरागोड़ा होटल का चूल्हे से निकली चिंगारी को किया खाक, सारा सामान जला...........
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें