जमशेदपुर। झारखंड के जमशेदपुर और घाटशिला में एक बड़े जॉब स्कैम का खुलासा हुआ है। गोविंदपुर थाना क्षेत्र के भोला बागान और घाटशिला इलाके में छापेमारी कर पुलिस ने सैकड़ों युवक-युवतियों को बंधन जैसी स्थिति से रेस्क्यू किया।
सूत्रों के अनुसार, "ग्लेज़ इंडिया" और राधा इंटरप्राइजेज नामक फर्जी कंपनियां युवाओं को टाटा सहित प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी दिलाने का झांसा देती थीं। इसके बदले उनसे ₹25,000 तक की मोटी रकम वसूली जाती थी। बिहार, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों से युवाओं को बुलाकर जमशेदपुर व घाटशिला में रखा गया और उन्हें मार्केटिंग का काम कराने पर मजबूर किया गया।
विरोध करने वालों को जंगलों में ले जाकर पिटाई की जाती थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। कई युवक-युवतियां महीनों से बंधक जैसी स्थिति में काम कर रहे थे।
ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में घाटशिला से 180 लोग और गोविंदपुर के भोला बागान से 100 युवक रेस्क्यू किए गए। स्थानीय लोगों का दावा है कि वहां 500 से 1000 युवतियां भी मौजूद थीं, लेकिन किसी कारणवश उन्हें रेस्क्यू नहीं किया जा सका।
पुलिस का मानना है कि यह झारखंड का अब तक का सबसे बड़ा जॉब स्कैम है, जिसमें हजारों बेरोजगार युवक-युवतियों को ठगा गया और उनसे जबरन काम कराया गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें