Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 28 अगस्त 2025

आदित्यपुर में भारतीय कृष्ण भावनामृत संघ इस्कॉन द्वारा राधा अष्टमी महोत्सव एवं रथयात्रा का आयोजन

आदित्यपुर। भारतीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) के तत्वावधान में 31 अगस्त को प्रातः 10 बजे से एस-टाईप दुर्गा पूजा मैदान पार्क, आदित्यपुर में राधा अष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा।


इससे पूर्व 30 अगस्त को दोपहर 1 बजे से रथयात्रा निकाली जाएगी। रथयात्रा की शुरुआत सालड़ीह बस्ती हरि मंदिर और मांझी टोला हरि मंदिर से होगी। दोनों रथ होटल नोवान्ता के पास पहुंचकर एक हो जाएंगे।


मुख्य संरक्षक अमित सिंह बॉबी ने बताया कि संस्था ने शून्य से शुरुआत की थी और आज यह समाज में एक साफ-सुथरी और सक्रिय समिति के रूप में स्थापित हो चुकी है। समिति में वरीय नागरिकों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी सक्रिय रूप से जुड़ी हुई हैं। प्रशासनिक सहयोग से इस आयोजन को सफल बनाने की तैयारी की जा रही है।



शुरुआती दौर से संस्था से जुड़े भगतू महतो ने संस्था की गतिविधियों पर विस्तार से जानकारी दी। वहीं, चंद्रावती महतो ने बताया कि संस्था के द्वारा जन्माष्टमी के 15 दिन बाद ही राधा अष्टमी का आयोजन परंपरागत रूप से किया जाता है। संस्था के सदस्य मांसाहार और नशे से पूरी तरह दूर रहते हैं।

इस अवसर पर इस्कॉन के द्वारिका बलराम दास व रूपचन्द्र दास सहित प्रकाश मेहता, कृष्ण मुरारी झा एवं अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।



 







0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें