बहरागोड़ा संवाददाता
बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के माटिहाना पंचायत अंतर्गत
कंटालिया ग्राम में दो दिवसीय श्री चंडी महायज्ञ भूतेश्वर महादेव मंदिर में श्री जगन्नाथ धाम से आए हुए आचार्य गण एवं काशी से आए हुए आचार्य गण द्वारा चंडी यज्ञ का आयोजन हुआ इस वर्ष पहली बार आयोजन हुआ. इसी वर्ष से प्रत्येक वर्ष चलेगा श्री भूतेश्वर महादेव जी का मंदिर में चल रहा है लगभग 100 वर्ष पुराना मंदिर है.मंदिर का विशेषता यह है कि जो भी व्यक्ति मनोकामना करता है उसकी मनोकामना पूर्ण होता है एवं इस मंदिर में अमेरिका से भी यजमान द्वारा कार्यक्रम किया गया है. कार्यक्रम का आचार्य गण श्री रघुनाथ पाठक श्री प्रहलाद पांडा श्री प्रसाद पांडा श्री आशीष होता एवं सभी ग्राम वासियों द्वारा संपन्न किया गया.










