जमशेदपुर: शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, फूड प्लाज़ा सिदगोड़ा में इस वर्ष 66वां दुर्गोत्सव बड़ी धूमधाम और श्रद्धाभाव से मनाया जा रहा है।
विशेष बात यह रही कि इस बार मैथिली समाज के श्रद्धालुओं ने 9 दिनों तक अखंड पाठ का आयोजन कर मां दुर्गा की आराधना की। पूरे परिसर में भक्ति-भाव से भजन-कीर्तन गूंजते रहे, जिससे वातावरण पूर्णतः आध्यात्मिक बना रहा।
नवरात्र के दौरान रोजाना भक्तों के बीच भोग का वितरण भी किया जायेगा, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ उठाएंगे ।
समिति पदाधिकारियों ने बताया कि नवरात्र पर्व के अवसर पर पंडाल को आकर्षक रूप से सजाया गया है। सुरक्षा, स्वच्छता और भक्तों की सुविधा के लिए विशेष इंतज़ाम किए गए हैं।
पिछले 66 वर्षों से यह पूजा समिति सामाजिक और सांस्कृतिक एकजुटता का प्रतीक बनी हुई है, जिसमें शहरवासियों का अपार सहयोग और सहभागिता देखने को मिल रहा है।