Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 25 सितंबर 2025

बहरागोड़ा:-मुड़ाकाटी गांव एन एच 18 के पास में एक अदभुत नज़ारा........

बहरागोड़ा संवाददाता 

 बहरागोड़ा प्रखण्ड अंतर्गत मुड़ाकाटी गांव एन एच 18 के पास में एक अदभुत नज़ारा देखा जा रहा है, जमीन के नीचे से झाग नुमा चीज निकल रही है, जिसे दूर से देखने से बादल जैसा लग रहा है, जिसे देखने के लिए लोगों का भीड़ लगी है और रास्ते से गुजर रहे गाड़ी वालो भी गाड़ी रोक कर ये नजारा देख रहे हैं ऐसा नजारा बहरागोड़ा क्षेत्र में पहली बार देखा गया है, आखिरकार यह क्या चीज है कोई समझ नहीं पा रहा है, कोई कहता है बादल फटा है, तो कोई कहता है जमीन के अंदर गैस रिसाव हो रहा है, हम टाइप का लिक्विड जैसा निकला है सूचना पाकर श्याम सुंदरपुर पुलिस और बहरागोड़ा के सीओ मौके पर पहुंचे हैं. हालांकि ऐ भी देखा जा रहा है की उक्त झाग कोई गाड़ी धोने या केमिकल गाड़ी से निकला होगा लेकिन सुबह से अभी तक काफ़ी हद तक कम हो चूका है. सूचना मिलते ही श्याम सुंदरपुर पुलिस और बहरागोड़ा के सीओ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. शुरुआती जांच में अधिकारियों ने संभावना जताई कि यह झाग किसी वाहन धोने या केमिकल युक्त गाड़ी से निकले पदार्थ की वजह से हैं.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking