Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 25 सितंबर 2025

सरायकेला : इनोवा कार की लापरवाही से ट्रेलर पलटा।

सरायकेला जिले में हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आदित्यपुर स्थित सुधा डायरी के समीप एक इनोवा कार की लापरवाही के कारण एक 12 चक्का ट्रेलर पलट गया। ट्रेलर में केमिकल लोड था और यह बोकारो के लिए जा रहा था।



हादसे के कारण:चालक राजीव कुमार महतो ने बताया कि इनोवा कार ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे ट्रेलर का संतुलन बिगड़ गया और यह पलट गया। चालक और खलासी सुरक्षित हैं, लेकिन हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

नुकसान और कार्रवाई:ट्रांसपोर्टर मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि आदित्यपुर स्थित विक्को को मोर के समीप आरएचआई कंपनी से केमिकल लोड करके बोकारो ले जाया जा रहा था, लेकिन इनोवा कार को बचाने के कारण टेलर डिवाइडर में टकराकर पलट गई है। ट्रेलर में लोड केमिकल को निकालने के लिए दो क्रेन की मदद ली जा रही है। इसके बाद इसे दूसरे वाहन में लोड किया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

घटना के बाद की स्थिति: हादसे के बाद इनोवा कार में सवार लोगों ने ट्रेलर चालक और खलासी को पीटना शुरू कर दिया था, लेकिन पुलिस की गाड़ी पहुंचने पर वे सभी कार सहित फरार हो गए हैं । फिलहाल, ट्रेलर चालक और खलासी सुरक्षित हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है।






0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking