सरायकेला स्थित भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव के नेतृत्व में भाजपा के पुरोधा एकात्म मानववाद के प्रणेता स्वर्गीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मजयंती के अवसर पर उनके जीवन और कार्यों पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम उदय सिंहदेव ने स्वागत भाषण दिया और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के विचारो पर प्रकाश डाला ।
मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा नेता श्री अर्जुन मुंडा जी ने उपस्थित लोगों के समक्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन वृत्तांत और त्याग को बताया।
उन्होंने कहा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी ।पंडित दीनदयाल जी ने समाज के अंतिम व्यक्ति तक अंत्योदय के माध्यम से पहुंचने की जो कल्पना की थी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसे साकार कर रहे है ।
यह भी संयोग है कि भगवान विश्वकर्मा के पूजन दिवस के दिन ही नरेंद्र मोदी जी का भी जन्म हुआ है। फिलहाल हम भाजपा के कार्यकर्ता सेवा पखवाड़ा के माध्यम से देश भर में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सेवा कार्य कर रहे हैं,जो पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के लिये सबसे अच्छी श्रद्धांजलि है ।
श्री अर्जुन मुंडा ने कहा प्रधानमंत्री जी ने आह्वान किया है की देश का प्रत्येक जिला अपनी विशेष उत्पाद के लिए जाना जाता है, हमे लोकल उत्पाद का ध्यान रखना चाहिए, हमे स्थानीय उत्पाद को खरीदना चाहिए ।
उन्होंने कहा इस पखवाड़े में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन होना है जिसके माध्यम से ग्रामीण इलाकों से खेल प्रतिभाओं को सामने लाना है,उन्होंने बताया आज भारतीय तीरंदाजी ने दुनियां भर में परचम लहराया है जिसमे झारखंड का भी महती योगदान है।
उन्होंने कहा आज आवश्यकता है की युवाओं में सकारात्मक नेतृत्व छमता विकसित हो,किसी भी काम को बोझ समझ कर नहीं करना चाहिए,कोई भी अपने छेत्र में प्रभावी तरीके से काम करता है वह नेतृत्व करना ही है ।
कार्यक्रम में मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष राजा सिंहदेव ने किया ।
आज के संपन्न हुए गोष्टि में शैलेन्द्र सिंह,निवर्तमान ज़िलाध्यक्ष बिजय महतो,बॉबी सिंह,मीनाक्षी पटनायक एवं सुनील श्रीवास्तव मंचासीन थे।
इसके अलावा जिला मंत्री बिश्वजीत प्रधान,प्रदीप सिंहदेव,सूर्या देवी,कविता दास,रीता दुबे, पिंकी मोदक,अनिशा सिन्हा,ललन शुक्ला,देवेश महापात्रा,मनोज महतो,फटिक गोराई,मुरली प्रधान,बीजू दत्ता सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें