श्रीनाथ विश्वविद्यालय अंतर्गत कॉलेज ऑफ फार्मेसी में वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस वर्ष का विषय था “थिंक हेल्थ, थिंक फार्मासिस्ट।” इस अवसर पर फार्मासिस्ट की स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान पर महत्त्वपूर्ण प्रकाश डाला गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों के लिए रंगोली और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता और जागरूकता का परिचय देते हुए कई रचनात्मक कार्य प्रदर्शित किए।
इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ड्रग्स इंस्पेक्टर, सेंट्रल एफडीए एवं स्टेट एफडीए मोहम्मद अबरार आलम उपस्थित थे। उन्होंने अपने संबोधन में छात्रों को फार्मासिस्ट की जिम्मेदारियों के बारे में बताया और समाज की सेवा हेतु पेशेवर ईमानदारी बनाए रखने का संदेश भी दिया।
कार्यक्रम में विशेष वक्त के रूप में श्री अजीत सिंह, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना, आदित्यपुर के प्रोप्राइटर एवं सीनियर फार्मासिस्ट की गरिमामई उपस्थिति रही। उन्होंने जन औषधि योजना के महत्व तथा समाज तक किफायती और गुणवत्तापूर्ण दवाइयाँ पहुँचाने में फार्मासिस्ट की भूमिका पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कॉलेज के प्रोफेसर, कर्मचारी एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में शामिल हुए। स्कूल ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ प्रशांता कुमार महापात्रा ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि श्रीनाथ विश्वविद्यालय लगातार स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति सम्पर्पित है, उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यहां के छात्र स्वास्थ्य जगत में अग्रणी बनेंगे। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें