Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 25 सितंबर 2025

बहरागोड़ा:-ग्लोबस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी मे मजदूरों का धरना प्रदर्शन.......

बहरागोड़ा संवाददाता : 

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत ग्लोबस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में गुरुवार को मजदूरों का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया.आम जनता की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया गया.बताया गया की फैक्ट्री के आसपास वाले गांव में विगत कई वर्षों से प्रदुषण होने पर पिड़ित हैं.साथ ही कॉम्पनी द्वारा कई अनियमितताएं बरती जा रही हैं. कॉम्पनी से कई बार बार इन विषयों पर वार्ता की गई है, परंतु स्थिति जस की तस बनी हुई है. प्रमुख मांगों में से विगत दिनों कॉम्पनी से निकला वर्जित प्रदुषित पानी से नष्ट हुए फसलों के एवज में अविलम्ब मुआवजा का भुगतान किया जाए,कॉम्पनी से निकलता वर्जित प्रदुषित पानी का निस्तारण का उचित प्रबंध किया जाए,कॉम्पनी से निकलता दुर्गंध से आम जनता को राहत दिलाने के लिए उचित प्रबंध किया जाए,स्थानीय श्रमिकों को प्राथमिकता के आधार पर नियुक्ति दी जाए,कॉम्पनी द्वारा अधिगृहित वन भुमि को अविलम्ब कब्जा मुक्त किया जाए, कार्यरत श्रमिकों को निर्धारित सुरक्षा मुहैया कराया जाए,श्रमिकों को आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराया जाए. इस अवसर पर सीओ राजा राम मुंडा तथा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार पहुंचे. उनके समक्ष आंदोलनकारी ने विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. मौके पर सीओ श्री मुंडा ने कहा जो भी मुख्य मांगे हैं हमने इसको बरिय पदाधिकारी को सूचित करेंगे, सभी मांगों का समाधान होने की प्रयास रहेगी. मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष आशीत मिश्रा, गोपन पड़ीहारी, राकेश मोहंती, दीपक महापात्र, असीस महापात्रा,राकेश दास,गौतम दास, मुन्ना होता, जादूपती राणा,जीतेन्द्र ओझा,पिजूश नंदी समेत सैकड़ो लगा उपस्थित थे. कंपनी के ऊपर लगी आरोप के संबंध में ग्लोबस स्पीरीट लिमिटेड कंपनी के यूनिट हेड वंश बहादुर सिंह ने कहा कि आज की जो धरना प्रदर्शन कार्यक्रम था एक समूह के द्वारा अपने निजी स्वार्थ के लिए यह किया गया है. ग्लोबस स्पीरीट लिमिटेड कंपनी में 60% कर्मियों को स्थानीय तौर पर लिया गया है 40% कर्मियों को टेक्निकल जो कर्मी है उन्हें विभिन्न जगहों से लिया गया है ताकि वे विभिन्न तकनीक से प्रशिक्षित हैं.अंदर में जो पानी निकालती है उसे कंपनी के अंदर ही हार्वेस्टिंग करने का व्यवस्था कर दिया गया है अब कंपनी के अंदर से पानी बाहर नहीं निकलती है. इस बार लगातार हो रही बारिश में फैक्ट्री के अंदर से पानी निकलने की शिकायतें नहीं आई है.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking