Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 25 सितंबर 2025

गम्हरिया में सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से महिला भिक्षुक की मौत

गम्हरिया में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला भिक्षुक की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार एक अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे भटक रही महिला भिक्षुक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना टाटा-कांड्रा मेन रोड पर स्थित शहीद सुनील महतो के समाधि स्थल के सामने हुई।


महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह अक्सर क्षेत्र में घूमती दिखाई देती थी। हादसे के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई और पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।

घटना के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है, और लोगों का कहना है कि सुबह-सुबह भारी वाहन तेज रफ्तार से गुजरते हैं जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। यह हादसा एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियंत्रण की जरूरत पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।





0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking