देश में गणेश उत्सव के साथ ही नवरात्र, दीपावली और छठ की रौनक शुरू हो रही है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुये उत्तर रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है। दिल्ली से बिहार, यूपी और बंगाल की ओर दर्जनों स्पेशल ट्रेनें चलेगी। ये ट्रेनें सितम्बर से लेकर नवम्बर/ दिसम्बर तक चलेगी। मुसाफिरों को आसानी से सीट मिलेगी और भीड़-भाड़ से राहत। रेलवे की अपील है कि अग्रिम टिकट बुकिंग करें, ताकि सीट की गारंटी रहे। भीड़ से बचने और सुरक्षित यात्रा के लिये नियमों का पालन करें।
प्रमुख स्पेशल ट्रेनें और उनके रूट
🔹 हजरत निजामुद्दीन – पटना एसी स्पेशल (04094/04093)
21 सितंबर से 29 नवंबर तक रोजाना।
सुबह 11 बजे निजामुद्दीन से रवाना, अगले दिन सुबह 5 बजे पटना पहुंचेगी।
वापसी : पटना से रोजाना सुबह 7.45 बजे, अगले दिन 00.45 बजे दिल्ली।
ठहराव : गाजियाबाद, गोविंदपुरी, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, दानापुर।
सभी कोच एसी।
🔹 आनंद विहार टर्मिनल – पाटलिपुत्र सुपरफास्ट स्पेशल (04096/04095)
21 सितंबर से 29 नवंबर तक रोजाना।
00.05 बजे आनंद विहार से रवाना, रात 21.30 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी।
वापसी : 22 सितंबर से 30 नवंबर, पाटलिपुत्र से 00.30 बजे, उसी दिन 21.30 बजे आनंद विहार।
ठहराव : गाजियाबाद, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया, सहतवार, बकुल्हा, छपरा, दिघवारा।
एसी, स्लीपर और साधारण कोच।
🔹 नई दिल्ली – हसनपुर रोड स्पेशल (04098/04097)
1 अक्टूबर से 29 नवंबर तक रोजाना।
सुबह 9.30 बजे नई दिल्ली से रवाना, अगले दिन 12.00 बजे हसनपुर रोड।
वापसी : 2 अक्टूबर से 30 नवंबर, 15.00 बजे हसनपुर रोड से, अगले दिन 18.30 बजे दिल्ली।
ठहराव : गाजियाबाद, कानपुर, ऐशबाग, गोंडा, गोरखपुर, नरकटियागंज, बेतिया, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर सहित कई स्टेशन।
एसी और स्लीपर कोच।
🔹 हावड़ा – नई दिल्ली पूजा स्पेशल (61 दिन तक)
1 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक रोजाना।
हावड़ा से रात 11.50 बजे रवाना, अगले दिन सुबह 10.58 पर सासाराम, वहां से सुबह 11 बजे दिल्ली के लिये प्रस्थान, शाम 6.15 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
वापसी : दिल्ली से 18.15 बजे, अगले दिन सुबह 10.38 पर सासाराम, फिर 10.40 बजे हावड़ा के लिये रवाना।
ठहराव : गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, गया, धनबाद, दुर्गापुर, बर्दमान आदि।इसे भी पढ़ें : गांव डूबे, दिल रोये, अबतक इतनी चली गई जान…