Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

रविवार, 24 अगस्त 2025

बहरागोड़ा:-मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत एनएच-6 से जयपुरा नदी तक अब तक एक इंच काम भी शुरू नहीं.................

बहरागोड़ा संवाददाता 

पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा प्रखंड में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत बनने वाली सड़क का हाल किसी मजाक से कम नहीं। एनएच-6 से जयपुरा नदी तक की इस महत्वपूर्ण सड़क का शिलान्यास हुए आज 1 साल 8 महीने महीने होने को आ रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि अब तक एक इंच काम भी शुरू नहीं हुआ। 07 दिसंबर 2023 को इस सड़क का शिलान्यास बड़े जश्न और शोर-शराबे के बीच हुआ था। मंच पर जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो और बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती मौजूद थे। जनता को भरोसा दिलाया गया था कि सड़क निर्माण से इलाके का कायाकल्प होगा। लेकिन आज की स्थिति यह है कि न तो सड़क बनी और न ही कार्यकारी एजेंसी का कोई अता-पता है।नबोर्ड, न ठेकेदार, न काम बहरागोड़ा के ग्रामीणों का कहना है कि कार्यकारी एजेंसी का नाम तक बोर्ड पर दर्ज नहीं है। न ठेकेदार का कोई निशान, न मशीनरी और न ही काम शुरू होने की कोई हलचल। गांववालों ने बार-बार प्रशासन को शिकायत दी, लेकिन हर बार आश्वासन मिला काम का नतीजा शून्य ही रहा। जीवनरेखा बनी परेशानी यह सड़क केवल बहरागोड़ा ही नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती इलाकों, खेड़आ और गोपालपुर पंचायत के हजारों लोगों के लिए जीवनरेखा है। यही सड़क छात्रों को विद्यालय और कॉलेज तक पहुंचाती है। बीमार मरीजों के लिए यही रास्ता एंबुलेंस का सहारा है। बरसात के दिनों में यह सड़क तालाव और टापू जैसी बन जाती है, जिससे ग्रामीणों को भारी मुसीबत झेलनी पड़ती है। ग्रामीणों अब करेंगे आंदोलन ग्रामीणों का सन्न अब टूट चुका है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे सीधे उपायुक्त, जमशेदपुर से मिलकर सड़क सुधार की मांग करेंगे और आवश्यकता पड़ने पर आंदोलन का रास्ता भी अपनाएंगे। सवाल उठता है कि जब नेताओं और अधिकारियों की मौजूदगी में शिलान्यास का तमाशा हुआ, तो डेढ़ साल बाद भी सड़क पर काम क्यों नहीं? जनता जवाब चाहती है।

बहरागोड़ा:-जगन्नाथपुर सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी की बैठक अटल सातुआ की अध्यक्षता.......

बहरागोड़ा संवाददाता 

जगन्नाथपुर सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी की एक बैठक अटल सातुआ की अध्यक्षता में हुई. बैठक में दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर चर्चा की गयी. इस दौरान पुरानी कमेटी को भंग कर नयी कमेटी का गठन हुआ, जिसमें अध्यक्ष दीपक महापात्र, उपाध्यक्ष रघुनाथ दास, सचिन चुनू महाली, सह सचिव शक्तिपद साहू, कोषाध्यक्ष सुबल दे बने. वहीं, कार्यकारिणी सदस्य में प्रहलाद माझी, जितेंद्र ओझा, अभिजीत दास, अशोक सेन, सुबल दास, आशुतोष नंदी आदि शामिल हैं. बताया गया कि यह दुर्गा पूजा आज से काफ़ी बरसों पहले से शुरू हुई थी. तब से आज तक विभिन्न कमेटी के द्वारा दुर्गा पूजा आयोजित की जा रही है. इस बर्ष दुर्गा पूजा में कोलकाता का चार दिवसीय बांग्ला यात्रा आयोजित की जाएगी. यहां पर भव्य पंडाल का निर्माण होगा जिसमें आदिम सभ्यता से वर्तमान युग का झलकियां दिखाया जाएगा थीम आधारित पंडाल का निर्माण होगा। जो दर्शक को आकर्षित करेगा । षष्ठी के दिन संध्या।6.30 बजे पांडाल का उद्घाटन तत्पर मां के आह्वाहन हेतु वेलबरन,सप्तमी के दिन सुबह 6 बजे देव नदी से कलश यात्रा एवं कलश स्थापन , पूजा तथा संध्या 8 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम। अष्टमी के दिन पूजा उपरांत रात में बंगला यात्रा , नवमी के दिन पूजा उपरांत प्रसाद वितरण संध्या 8 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम। दशमी के दिन पूजा उपरांत बिसर्जन का कार्यक्रम रखा गया है।

सरायकेला में JLKM पार्टी की बढ़ी ताकत, पार्टी में 200 लोग शामिल


सरायकेला। नगर अध्यक्ष प्रदीप महतो की अगुवाई में रविवार को सरायकेला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी प्रेम मार्डी के हाथों से करीब 200 लोगों ने JLKM पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर प्रेम मार्डी ने कहा कि पार्टी लगातार जनहित के मुद्दों पर संघर्षरत है और बड़ी संख्या में लोगों का जुड़ना पार्टी की ताकत को और बढ़ाएगा।

पार्टी में शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से अमित महतो, निखिल महतो, आनंद दास, सोनामोनी मार्डी, विजय महतो, प्रसनजीत महतो, श्याम महतो, गोमा महतो, कृष्ण दहल, गोपाल महतो, बीना महतो, सविता महतो, मोनेज महतो सहित कई लोग मौजूद थे।


इस मौके पर नगर अध्यक्ष प्रदीप महतो ने कहा कि पार्टी का उद्देश्य आमजन की समस्याओं का समाधान करना है और आज के कार्यक्रम में इतने बड़े पैमाने पर लोगों का जुड़ना संगठन के लिए ऐतिहासिक कदम है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और आमजन मौजूद रहे।






डी.बी.एम.एस. कदमा हाई स्कूल में ‘अभिव्यक्ति वार्षिक वाक्-मिता प्रतियोगिता’ का आयोजन

जमशेदपुर : डी.बी.एम.एस. कदमा हाई स्कूल में ‘कलाकृति की उड़ान’ के अंतर्गत अभिव्यक्ति वार्षिक वाक्-मिता प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधन समिति के माननीय सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ।

प्रतियोगिता में नर्सरी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने कविता, कहानी, भाषण और टेक-टॉक जैसी विभिन्न विधाओं में प्रस्तुति दी। छोटे बच्चों ने बालमन, प्रकृति, हास्य, करुणा, देशभक्ति और सामाजिक सरोकारों से जुड़ी रचनाओं को जीवंत स्वर में प्रस्तुत कर श्रोताओं का मन मोह लिया।



निर्णायक मंडली में जमशेदपुर पब्लिक स्कूल की वरिष्ठ शिक्षिका डॉ. पूनम कुमारी, जे.एच. तारापोर स्कूल की शिक्षिका श्रीमती सुनीता कुमार और शिक्षा निकेतन टेल्को के शिक्षक श्री जनार्दन पांडेय शामिल थे। निर्णायकों ने विद्यार्थियों की अभिव्यक्ति क्षमता और प्रस्तुति शैली की सराहना की।

इस अवसर पर डी.बी.एम.एस. संस्था की सचिव श्रीमती अनीता रामकृष्णा, संयुक्त सचिव श्रीमती उषा मालिनी, संयुक्त कोषाध्यक्षा श्रीमती अरुणा रवि, प्रधानाचार्या श्रीमती गुरप्रीत भामरा, उप-प्रधानाचार्या श्रीमती सुपर्णा राय एवं श्रीमती एस. शीरीन, सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।

हिंदी विभागाध्यक्षा श्रीमती रानी कुमारी के मार्गदर्शन और विभागीय शिक्षकों के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

विजेताओं की सूची इस प्रकार रही –

• सामूहिक काव्य पाठ प्रतियोगिता : नर्सरी-ए, यूकेजी-बी, 2-सी, 4-डी

• एकल काव्य पाठ (कक्षा 5-6) : प्रथम – कृतिका चंद्रा, द्वितीय – राधिका सिंह, तृतीय – अर्थव पांडे

• कहानी वाचन (कक्षा 7-8) : प्रथम – जैनब खान, द्वितीय – हर्षित किशोर पांडे, तृतीय – सौमी राय

• भाषण प्रतियोगिता (कक्षा 9-10) : प्रथम – निधि कुमारी, द्वितीय – ईशानी सिंह, तृतीय – अलमास कैसर

• टेक-टॉक प्रतियोगिता (कक्षा 11-12) : प्रथम – उजैर काज़मी, द्वितीय – श्रीजा मुखर्जी, तृतीय – तन्वीशा नंदन

Breaking