Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 24 अगस्त 2025

बहरागोड़ा:-जगन्नाथपुर सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी की बैठक अटल सातुआ की अध्यक्षता.......

बहरागोड़ा संवाददाता 

जगन्नाथपुर सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी की एक बैठक अटल सातुआ की अध्यक्षता में हुई. बैठक में दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर चर्चा की गयी. इस दौरान पुरानी कमेटी को भंग कर नयी कमेटी का गठन हुआ, जिसमें अध्यक्ष दीपक महापात्र, उपाध्यक्ष रघुनाथ दास, सचिन चुनू महाली, सह सचिव शक्तिपद साहू, कोषाध्यक्ष सुबल दे बने. वहीं, कार्यकारिणी सदस्य में प्रहलाद माझी, जितेंद्र ओझा, अभिजीत दास, अशोक सेन, सुबल दास, आशुतोष नंदी आदि शामिल हैं. बताया गया कि यह दुर्गा पूजा आज से काफ़ी बरसों पहले से शुरू हुई थी. तब से आज तक विभिन्न कमेटी के द्वारा दुर्गा पूजा आयोजित की जा रही है. इस बर्ष दुर्गा पूजा में कोलकाता का चार दिवसीय बांग्ला यात्रा आयोजित की जाएगी. यहां पर भव्य पंडाल का निर्माण होगा जिसमें आदिम सभ्यता से वर्तमान युग का झलकियां दिखाया जाएगा थीम आधारित पंडाल का निर्माण होगा। जो दर्शक को आकर्षित करेगा । षष्ठी के दिन संध्या।6.30 बजे पांडाल का उद्घाटन तत्पर मां के आह्वाहन हेतु वेलबरन,सप्तमी के दिन सुबह 6 बजे देव नदी से कलश यात्रा एवं कलश स्थापन , पूजा तथा संध्या 8 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम। अष्टमी के दिन पूजा उपरांत रात में बंगला यात्रा , नवमी के दिन पूजा उपरांत प्रसाद वितरण संध्या 8 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम। दशमी के दिन पूजा उपरांत बिसर्जन का कार्यक्रम रखा गया है।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking