Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 24 अगस्त 2025

बहरागोड़ा:-मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत एनएच-6 से जयपुरा नदी तक अब तक एक इंच काम भी शुरू नहीं.................

बहरागोड़ा संवाददाता 

पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा प्रखंड में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत बनने वाली सड़क का हाल किसी मजाक से कम नहीं। एनएच-6 से जयपुरा नदी तक की इस महत्वपूर्ण सड़क का शिलान्यास हुए आज 1 साल 8 महीने महीने होने को आ रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि अब तक एक इंच काम भी शुरू नहीं हुआ। 07 दिसंबर 2023 को इस सड़क का शिलान्यास बड़े जश्न और शोर-शराबे के बीच हुआ था। मंच पर जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो और बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती मौजूद थे। जनता को भरोसा दिलाया गया था कि सड़क निर्माण से इलाके का कायाकल्प होगा। लेकिन आज की स्थिति यह है कि न तो सड़क बनी और न ही कार्यकारी एजेंसी का कोई अता-पता है।नबोर्ड, न ठेकेदार, न काम बहरागोड़ा के ग्रामीणों का कहना है कि कार्यकारी एजेंसी का नाम तक बोर्ड पर दर्ज नहीं है। न ठेकेदार का कोई निशान, न मशीनरी और न ही काम शुरू होने की कोई हलचल। गांववालों ने बार-बार प्रशासन को शिकायत दी, लेकिन हर बार आश्वासन मिला काम का नतीजा शून्य ही रहा। जीवनरेखा बनी परेशानी यह सड़क केवल बहरागोड़ा ही नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती इलाकों, खेड़आ और गोपालपुर पंचायत के हजारों लोगों के लिए जीवनरेखा है। यही सड़क छात्रों को विद्यालय और कॉलेज तक पहुंचाती है। बीमार मरीजों के लिए यही रास्ता एंबुलेंस का सहारा है। बरसात के दिनों में यह सड़क तालाव और टापू जैसी बन जाती है, जिससे ग्रामीणों को भारी मुसीबत झेलनी पड़ती है। ग्रामीणों अब करेंगे आंदोलन ग्रामीणों का सन्न अब टूट चुका है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे सीधे उपायुक्त, जमशेदपुर से मिलकर सड़क सुधार की मांग करेंगे और आवश्यकता पड़ने पर आंदोलन का रास्ता भी अपनाएंगे। सवाल उठता है कि जब नेताओं और अधिकारियों की मौजूदगी में शिलान्यास का तमाशा हुआ, तो डेढ़ साल बाद भी सड़क पर काम क्यों नहीं? जनता जवाब चाहती है।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking