बिहार : बक्सर के हाता थाना क्षेत्र के बरका राजपुर गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गरीब हलवाई जितेंद्र साह के बैंक खाते में अचानक 600 करोड़ रुपये दिखाई देने लगे। इस घटना ने उसे और बैंक कर्मचारी और गांव वालों को भी हैरान कर दिया। हलवाई जितेंद्र साह जब आम तर्ज पर अपने खाते का बैलेंस चेक कराने गया, तो पासबुक अपडेट पर स्क्रीन पर रकम दिखी ₹ 6,00,00,00,478.20 यानी 600 करोड़ रुपये। वहीं, उसके खाते में वास्तविक राशि मात्र ₹ 478.20 ही थी। इतने चौकाने वाले बैलेंस को देखकर CSP सेंटर पर मौजूद सभी लोग हैरान रह गये और तुरंत रिकॉर्डिंग सुरक्षित कर ली गई। घटना की सूचना मिलते ही बैंक ने सुरक्षा कारणों से उस खाते को फ्रीज कर दिया।वहीं, मामले की सूचना पुलिस और साइबर क्राइम यूनिट को भेजी गई। थानेदार पूजा कुमारी और उनकी टीम ने जांच शुरू कर दी है।
शुरूआती जांच में अब तक पुलिस और बैंक दोनों ही इसे तकनीकी त्रुटि (technical error / system glitch) या साइबर ग्लिच की आशंका जता रहे हैं। आधिकारिक बयान के अनुसार, “कैसे ₹478 वाले खाते में अचानक 600 करोड़ दिखाई दिये, यह जांच का विषय है।” वहीं कहा जा रहा है कि मामला जितना अकल्पनीय है, उतना ही खतरनाक भी हो सकता है, क्योंकि बैंकिंग सिस्टम में इस तरह की गड़बड़ी किसी भी ग्राहक के लिये भारी मुसीबत बन सकती है।यह पहली बार नहीं है कि किसी बैंक खाते में अचानक कई करोड़ रुपये दिखने की खबर सामने आई हो। 2025 में बिहार के कटिहार जिले में दो बच्चों के खातों में करोड़ों रुपये दिखने का मामला सामने आया था, जिसे बाद में ‘सिस्टम ग्लिच’ बताया गया था। देश के अन्य हिस्सों में भी बैंकिंग सिस्टम या साइबर त्रुटि को कारण बताते हुये इसी तरह के “गलत जमा- गलत बैलेंस” मामलों की खबर मिलती रही है।
आगे की कार्रवाई
बैंक और साइबर क्राइम यूनिट ने इस घटना को गंभीर मामला माना है और फुल तकनीकी ऑडिट + लॉग जांच शुरू कर दी है। खाते को फ्रीज किया गया है, अभी तक कोई पैसा निकल नहीं पाया है। अगर यह गड़बड़ी साबित हुई, तो यह न सिर्फ इस व्यक्ति के लिये बल्कि बैंकिंग सिस्टम की विश्वसनीयता के लिये चिंता का विषय बनेगी।











