Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

जमशेदपुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जमशेदपुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 27 जुलाई 2025

जमशेदपुर:-झारखंड संयुक्त असैनिक परीक्षा 2023 सफल उम्मीदवारों को जमशेदपुर सांसद श्री बिद्युत बरण महतो ने दी शुभकामनाएं...

जमशेदपुर संवाददाता 

जमशेदपुर सांसद श्री बिद्युत बरण महतो ने झारखंड संयुक्त असैनिक परीक्षा 2023 में सफल हुए उम्मीदवारों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि यह परीक्षा के परिणाम उनके मेहनत और समर्पण का परिणाम है और उन्हें अपने भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं। *सांसद की शुभकामनाएं* सांसद श्री बिद्युत बरण महतो ने कहा कि सफल उम्मीदवारों ने अपनी मेहनत और लगन से यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कहा कि यह परीक्षा के परिणाम न केवल उनके लिए बल्कि पूरे झारखंड राज्य के लिए गर्व का क्षण है। *सांसद का संदेश* सांसद श्री बिद्युत बरण महतो ने सफल उम्मीदवारों को अपने भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि वे अपने नए पद पर अपनी जिम्मेदारियों को पूरी तरह से निभाएंगे और झारखंड राज्य के विकास में अपना योगदान देंगे।

मंगलवार, 15 जुलाई 2025

जमशेदपुर:-बासुकीनाथ धाम में टेंट गिरने से कांवरियों के घायल होने की घटना पर सांसद श्री बिद्युत बरण महतो ने जताया दुख......

जमशेदपुर संवाददाता 

जमशेदपुर सांसद श्री बिद्युत बरण महतो ने बासुकीनाथ धाम में टेंट गिरने से कांवरियों के घायल होने की घटना पर दुख जताया है। उन्होंने जिला प्रशासन से घायल कांवरियों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने का आग्रह किया है। सांसद श्री महतो ने कहा कि बासुकीनाथ धाम में टेंट के गिरने से कांवरियों के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है। जिला प्रशासन घायल कांवरियों के समुचित इलाज की व्यवस्था करे तथा मार्ग में लगाए गए सभी टेंट के मजबूती की जांच करे। बाबा बैद्यनाथ से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं। सांसद श्री बिद्युत बरण महतो ने जिला प्रशासन से मांग की है कि वे घायल कांवरियों के इलाज की व्यवस्था करने के साथ-साथ मार्ग में लगाए गए सभी टेंट की मजबूती की जांच करें ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

सोमवार, 14 जुलाई 2025

Schools Closed: विद्यालय को 15 जुलाई को बंद रखने का आदेश,उपायुक्त के द्वारा भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर सभी विद्यालय के लिये ...

जमशेदपुर संवाददाता 



जमशेदपुर : भारत मौसम विभाग (IMD) से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 15.07.2025 को जिले में भीषण / लगातार भारी वर्षा की संभावना व्यक्त करते हुए पूर्वी सिंहभूम को रेड जोन की श्रेणी में चिन्हित किया गया है। बारिश से जन-जीवन एवं विद्यार्थियों की सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी द्वारा उक्त परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए जिले में कक्षा 12 तक संचालित सभी सरकारी/निजी/अल्पसंख्यक विद्यालयों को दिनांक 15.07.2025 को अवकाश घोषित करने का आदेश दिया गया है। यह आदेश एहतियाती एवं जनहित में जारी किया गया है, जिसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। साथ ही उन्होने कहा कि विद्यार्थियों का पठन-पाठन बाधित न हो इसके मद्देनजर ऑनलाईन कक्षा संचालित करना सुनिश्चित करेंगे। जिला प्रशासन द्वारा स्थिति की निरंतर निगरानी की जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर आगे के निर्देश यथासमय जारी किए जाएंगे। आदेश का अनुपालन नहीं किये जाने पर संबंधित विद्यालय / संस्थान के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की सुसंगत धारा के तहत् कार्रवाई हेतु उत्तरदायी होंगे।

शनिवार, 12 जुलाई 2025

जमशेदपुर:-झारखंड की पहली दृष्टिहीन Radio 📻 Jockey बलबीर कौर के 12वीं अव्वल करने पर CGPC ने किया सम्मानित दृष्टिहीन रहते हुए बलबीर ने जो मुकाम हासिल किया वह औरों के लिया प्रेरणा का स्रोत: भगवान सिंह......

जमशेदपुर संवाददाता


जमशेदपुर: लोहनहरी जमशेदपुर रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी बलबीर कौर ने 12वीं में 73% अंक लाकर अपने समाज एवं पूरे शहर के अन्य छात्रों के लिए यह उदाहरण पेश किया है कि जब वो दिव्यांग रहते हुए अपने लक्ष्य को हासिल कर सकती हैं तो बाकियों को भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए और इसी हिम्मत को दाद देते हुए आज साकची स्थित सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में सीजीपीसी के मुख्य सेवादार भगवान सिंह की अगुवाई में बलबीर कौर की हौसला अफज़ाई की गई. इस दौरान बलवीर कौर एवं उनकी माता जसबीर कौर, पिता सविंदर सिंह को भगवान सिंह जी ने सरोपा देकर सम्मानित किया. सरदार भगवान सिंह की ओर से उनके माता पिता को यह आश्वस्त किया गया कि बलबीर आगे जो भी बनना चाहे इसमें CGPC पूरी तरह सहयोग करेगी. भविष्य की ओर विश्वास : इसके साथ ही आपको बताते चलें बलबीर झारखंड की पहली दृष्टिहीन RADIO JOCKEY है एवं इनका सपना आगे मीडिया की दुनिया में जाना है एवं आगे चलकर रेडियो जोकी बनना चाहती हैं वर्तमान में दिल्ली से प्रसारित होने वाली रेडियो उड़ान के साथ अपने कार्यों को आगे बढ़ा रहीं हैं जो कि हर मंगलवार को शाम 4 बजे टेलीकास्ट होता है. मौके पर मौजूद रहें CGPC PRESIDENT भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेन्द्र सिंह वरीय उपाध्यक्ष चंचल सिंह सिख नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह सेक्रेटरी अमरजीत सिंह, जनरल सेक्रेटरी गुरुचरण सिंह बिल्ला कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी सलाहकार सुखविंदर सिंह राजू, सुरजीत सिंह, सतनाम सिंह सत्ते,सुखवंत सिंह सुक्खू,सुरिंदर सिंह छिंदा

शुक्रवार, 4 जुलाई 2025

जमशेदपुर:-भोगनाडीह (साहिबगंज) की घटना को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा का भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन — जमशेदपुर में जुबली पार्क गेट नंबर 1 के पास किया गया पुतला दहन...........

जमशेदपुर संवाददाता 



जमशेदपुर में आज झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) जिला समिति द्वारा एक जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन साहिबगंज जिले के भोगनाडीह में हुई हालिया घटना को लेकर था, जिसे लेकर राज्यभर में राजनीतिक माहौल गरमा गया है। इस विरोध के तहत झामुमो कार्यकर्ताओं ने जुबली पार्क गेट नंबर 1 के समीप भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का पुतला दहन कर अपनी नाराजगी जताई। भोगनाडीह की घटना ने झारखंड के सामाजिक और राजनीतिक तानेबाने को झकझोर कर रख दिया है। झामुमो का आरोप है कि इस घटना के पीछे भाजपा समर्थित ताकतें हैं जो राज्य में जातीय वैमनस्य फैलाकर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश कर रही हैं। इसी के विरोध में पार्टी ने राज्यभर में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया, जिसके तहत जमशेदपुर में भी यह विरोध दर्ज किया गया।

बुधवार, 2 जुलाई 2025

जमशेदपुर:-चाकुलिया में आभूषण कारोबारी से हुई लूट का खुलासा, दो लुटेरे गिरफ्तार, 1.34 किलोग्राम सोने के जेवरात, नकद और हथियार बरामद.....

जमशेदपुर संवाददाता 

जमशेदपुर:चाकुलिया थाना क्षेत्र में 30 जून की रात हुई भीषण लूटकांड का खुलासा पुलिस ने 48 घंटे के भीतर कर लिया है. अपराधियों ने 70 वर्षीय अरुण कुमार नंदी के घर में घुसकर हथियार और चाकू का भय दिखाकर करीब 1.5 किलोग्राम सोने के जेवरात और 1.55 लाख नकद लूट लिए थे. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य अपराधी फरार है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश और ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ऋषभ गर्ग के दिशा-निर्देश पर गठित छापामारी टीम ने घाटशिला के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुजूर के नेतृत्व में कार्रवाई की. टीम ने पश्चिम बंगाल के जामबनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बाड़ा बनशौल गांव में छापेमारी की. वहां मोटरसाइकिल से भाग रहे तीन संदिग्धों में से दो को पकड़ लिया गया. पकड़े गए आरोपियों में चांडिल निवासी मो. रफीक और जमशेदपुर का बागबेड़ा निवासी निरंजन गोड शामिल हैं, जबकि एक अन्य अपराधी भागने में सफल रहा. गिरफ्तार अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त एक चाकू, एक देशी पिस्टल (कट्टा), एक जिंदा गोली, माइक्रोमैक्स मोबाइल फोन और सुपर स्प्लेंडर बाइक बरामद की गई. साथ ही लूट के कुल 1340.720 ग्राम वजनी सोने जैसे आभूषण एक हरे-काल चेकदार थैले में बरामद किए गए. आभूषणों में तख्ती, लेडिज अंगूठी, इयररिंग, मंगलसूत्र, लॉकेट, चैन, टर्किस अंगूठी, बेबी रिंग, मांग टिका, झुमका, जेंट्स रिंग आदि शामिल हैं.

मंगलवार, 1 जुलाई 2025

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय और मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज ने शैक्षणिक और सामुदायिक स्वास्थ्य साझेदारी के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

 

जमशेदपुर, 30 जून 2025

शैक्षणिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने और सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए एक ऐतिहासिक कदम के रूप में, जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय (JWU) और मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज (MTMC) ने शिक्षण, अनुसंधान, इंटर्नशिप और क्षेत्र-आधारित सामुदायिक आउटरीच कार्यक्रमों पर सहयोग करने के लिए सोमवार 30 जून 2025 को एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए।

JWU के रजिस्ट्रार डॉ. राजेंद्र कुमार जायसवाल और MTMC के डीन डॉ. हरीश चंद्र बंधु ने जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता की शुभकामनाओं के साथ आधिकारिक तौर पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। हस्ताक्षर समारोह MTMC परिसर में हुआ और उसके बाद वृक्षारोपण किया गया। इसमें जेडब्ल्यूयू की गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. रमा सुब्रमण्यन, जेडब्ल्यूयू की वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. सलोमी कुजूर, एमटीएमसी के अकादमिक, प्रशासन और गुणवत्ता निदेशक डॉ. राजीव द्विवेदी, सामुदायिक चिकित्सा विभाग के प्रोफेसर और प्रमुख डॉ. सैयद इरफान अली, सामुदायिक चिकित्सा विभाग की प्रोफेसर डॉ. जरीना बेगम, सामुदायिक चिकित्सा विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. स्वाति शिखा और एमटीएमसी के अन्य प्रशासनिक कर्मी शामिल हुए। इस अवसर पर जेडब्ल्यूयू की माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता ने कहा, "यह सहयोग कक्षा में सीखने को क्षेत्र के अनुभव के साथ एकीकृत करने की दिशा में एक कदम आगे है। हमारे छात्र न केवल अकादमिक रूप से लाभान्वित होंगे, बल्कि समाज में भी सीधे योगदान देंगे, विशेष रूप से वंचित ग्रामीण समुदायों में।"

समझौते के अनुसार, जेडब्ल्यूयू के गृह विज्ञान और क्लीनिकल न्यूट्रीशन विभागों के छात्रों को व्यावहारिक प्रशिक्षण और समुदाय-आधारित स्वास्थ्य पहलों के लिए एमटीएमसी के आउटरीच केंद्रों तक पहुंच प्राप्त होगी। बदले में, एमटीएमसी के सामुदायिक चिकित्सा विभाग के छात्र जेडब्ल्यूयू की शोध प्रयोगशालाओं और शैक्षणिक सुविधाओं का उपयोग करेंगे। जेडब्ल्यूयू के छात्रों के लिए एमटीएमसी में मासिक लैब विजिट कार्यक्रम और वार्षिक इंटर्नशिप के अवसरों को औपचारिक रूप दिया गया है। समझौता ज्ञापन का एक मुख्य आकर्षण एमटीएमसी के परिवार दत्तक ग्रहण कार्यक्रम (एफएपी) में संयुक्त भागीदारी है, जिसके तहत झारखंड में गोद लिए गए गांवों का सामुदायिक स्वास्थ्य हस्तक्षेप के लिए दौरा किया जाता है। जेडब्ल्यूयू के छात्र, अपने संकाय के मार्गदर्शन में, पोषण-केंद्रित सत्रों में भाग लेंगे और स्वास्थ्य शिविरों में आहार परामर्श प्रदान करेंगे। दोनों संस्थानों की सक्रिय भागीदारी के साथ, सालाना कम से कम तीन स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे।

एमटीएमसी के डीन डॉ. हरीश चंद्र बंधु ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, “हमें जेडब्ल्यूयू जैसी संस्था के साथ साझेदारी करने पर गर्व है। साथ मिलकर हम अनुसंधान को कार्रवाई में बदलना चाहते हैं और सामुदायिक स्वास्थ्य, विशेष रूप से पोषण और आहार विज्ञान में स्थायी बदलाव लाना चाहते हैं।” समझौता ज्ञापन में पोषण विज्ञान में संयुक्त अनुसंधान की योजनाओं की रूपरेखा भी दी गई है, जिसमें दोनों पक्षों के पीएचडी विद्वानों और संकाय सदस्यों की भागीदारी होगी। इसके अतिरिक्त, वार्षिक कार्यशालाएँ, क्षेत्र भ्रमण, सह-लेखक प्रकाशन और जागरूकता अभियान आयोजित किए जाएँगे। जेडब्ल्यूयू के रजिस्ट्रार प्रो. राजेंद्र कुमार जायसवाल ने कहा, “यह एक समयबद्ध पहल है जो हमारे छात्रों के लिए नए शैक्षणिक और पेशेवर रास्ते खोलेगी और साथ ही जमीनी स्तर पर सार्वजनिक स्वास्थ्य में सार्थक योगदान देगी।” समारोह का समापन समझौता ज्ञापन दस्तावेजों के औपचारिक आदान-प्रदान और गणमान्य व्यक्तियों द्वारा वृक्षारोपण के साथ हुआ।








सोमवार, 30 जून 2025

जमशेदपुर:-एनआईटी जमशेदपुर द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने हेतु विशेष अभियान...

जमशेदपुर संवाददाता 

जमशेदपुर:-राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर के विद्युत अभियांत्रिकी एवं कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा युवाओं में कंप्यूटर ज्ञान और डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने हेतु एक सप्ताहीय कौशल विकास कार्यशाला का आयोजन 30 जून से 4 जुलाई तक किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का विशेष उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को डिजिटल दुनिया से जोड़ना है। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के *निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधार* के कर-कमलों से हुआ। उन्होंने बच्चों एवं युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि “आज के समय में कंप्यूटर का ज्ञान केवल एक तकनीकी आवश्यकता नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता की दिशा में एक मजबूत कदम है।” उन्होंने विद्यार्थियों को तकनीक के माध्यम से अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित किया। संस्थान के उप-निदेशक प्रो. राम विनॉय शर्मा ने बच्चों को समझाया कि कंप्यूटर और डिजिटल तकनीक उनके जीवन को कैसे सरल, सुलभ और प्रभावी बना सकती है। उन्होंने कहा, “गांवों के बच्चे यदि तकनीक से जुड़ें, तो वे भी राष्ट्रीय प्रगति में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं।” डीन (आर एंड सी) प्रो. सतीश कुमार ने विशेष रूप से बताया की , “डिजिटल साक्षरता ही सशक्तिकरण की पहली सीढ़ी है। यह वर्कशॉप बच्चों को वह आत्मबल देगी जिससे वे प्रतिस्पर्धात्मक युग में खुद को साबित कर सकें।” इस कार्यक्रम का संचालन और समन्वय प्रो. दिलीप कुमार और प्रो. आलोक प्रियदर्शी द्वारा किया जा रहा है। दोनों संयोजकों ने इस पहल को ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल जागरूकता के लिए एक मील का पत्थर बताया और इस कार्यशाला की महत्ता को जन-जन तक पहुंचाने के लिए गाँव के हर घर तक जाकर लोगों को व्यक्तिगत रूप से समझाया और प्रेरित किया। उन्होंने स्थानीय भाषा और उदाहरणों के माध्यम से डिजिटल शिक्षा की उपयोगिता को सरलता से समझाया। इस वर्कशॉप में स्थानीय किशोर-किशोरियों को कंप्यूटर की मूल बातें, इंटरनेट का सुरक्षित उपयोग, डिजिटल कम्युनिकेशन, सरकारी सुविधाओं तक ऑनलाइन पहुँच, और सोशल मीडिया के जिम्मेदार उपयोग जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षित किया जाएगा। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने में पीएचडी स्कॉलर्स का भी अहम योगदान रहा। विशेष रूप से बिजय सिंह, अशित एक्का, सुधांशु शेखर चिरंजीवी कान्त , उजरा रहमान, अमित भारती, और रंजन कुमार, ने पूरी तन्मयता से आयोजन की जिम्मेदारियाँ निभाईं। उन्होंने लॉजिस्टिक्स से लेकर प्रतिभागियों की सुविधा, रजिस्ट्रेशन और ग्राउंड-लेवल कोऑर्डिनेशन तक सभी कार्यों को बेहतरीन ढंग से संभाला। साथ ही, डॉ. दानिश अली खान, डॉ. दिलीप कुमार ,डॉ. शोभाशंकर कुमार तिवारी, और डॉ. सुचिस्मिता महतो के मार्गदर्शन में पूरी टीम ने कार्यशाला की रूपरेखा तैयार की और उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित की। इस तरह एनआईटी जमशेदपुर का यह प्रयास न केवल ग्रामीण युवाओं को डिजिटल रूप से सशक्त करेगा, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर भारत की ओर एक कदम और आगे बढ़ने का रास्ता दिखाएगा। इस आशय की जानकारी संस्थान के मिडिया प्रभारी सुनील कुमार भगत ने दी है।

रविवार, 15 जून 2025

जमशेदपुर सांसद श्री विद्युत वरण महतो का संदेश.....

नीट यूजी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को मेरी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह आपके लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और आपके भविष्य के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत है। आपकी मेहनत और लगन ने आपको इस मुकाम तक पहुंचाया है। मुझे विश्वास है कि आप अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करेंगे और अपने परिवार, समाज और देश के लिए गर्व का विषय बनेंगे। मैं आपको आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं। मुझे उम्मीद है कि आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे और अपने सपनों को पूरा करेंगे।

गुरुवार, 22 मई 2025

जमशेदपुर:-सांसद श्री विद्युत वरण महतो ने अपने बिस्टुपुर स्थित आवासीय मे लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं.........

जमशेदपुर संवाददाता


सांसद श्री विद्युत वरण महतो ने अपने बिस्टुपुर स्थित आवासीय कार्यालय में जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने त्वरित समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारियों से बात की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से संवाद कर उनकी कुशल-क्षेम भी जानी और उन्हें आश्वस्त किया कि जनता की सेवा उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि वे जनता के हित में कार्य करने के लिए सदैव उपलब्ध और उपस्थित रहेंगे। सांसद श्री विद्युत वरण महतो की इस पहल से लोगों को अपनी समस्याएं बताने और उनका समाधान पाने का अवसर मिला। इससे जनता और सांसद के बीच संवाद और विश्वास की भावना बढ़ी है।

सोमवार, 19 मई 2025

जमशेदपुर:-संसद रत्न से नवाजे जायेंगे श्री बिद्युत बरण महतो, भाजपा ने कहा पुरस्कार मिलना भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए हर्ष और गर्व का विषय....

जमशेदपुर से भाजपा के सांसद श्री बिद्युत बरण महतो संसद रत्न पुरस्कार 2025 के लिए चयनित किया गया है। सांसद श्री बिद्युत बरण महतो को संसद रत्न पुरस्कार दिये जाने को लेकर ग्रामीण के भाजपा कार्यकर्ताओं हर्षित एवं गौरवान्वित हैं। भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष चंडी चरण साव ने सांसद श्री बिद्युत बरण महतो रत्न दिए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि जनप्रिय सांसद श्री बिद्युत बरण महतो को सम्मान मिलना पूरे भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों के लिए गर्व का विषय है। अपने कार्यकुशलता, योजनाओं के क्रियान्वयन और भविष्य की समस्याओं के प्रति दूरदर्शी सोच रखने वाले सांसद श्री बिद्युत बरण महतो के कार्यों को बड़े मंच से सराहना और सम्मान मिलना उनके विकास कार्यों के प्रति सजगता को प्रदर्शित करता है। ग्रामीण जिलाध्यक्ष चंडी चरण साव ने कहा कि सांसद श्री बिद्युत बरण महतो ने अपने कार्यकाल में जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र के साथ साथ झारखंड में जनता की जरुरतों को प्राथमिकता के आधार पर स्थायी समाधान करने का प्रयास किया है। उन्होंने ने सांसद श्री बिद्युत बरण महतो को संसद रत्न पुरस्कार के लिए चयनित होने पर सभी ग्रामीण जिला भाजपा की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं व्यक्त की है ज्ञात हो कि संसद रत्न पुरस्कार की स्थापना वर्ष 2010 में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के सुझाव पर ‘प्राइम पॉइंट फाउंडेशन’ और ई-मैगज़ीन ‘प्रीसेंस’ द्वारा की गई थी. तब से अब तक 125 पुरस्कार प्रदान किए जा चुके हैं, जिनमें व्यक्तिगत सांसदों के साथ स्थायी संसदीय समितियाँ भी शामिल रही हैं. इस पुरस्कार के लिए नामांकन एक स्वतंत्र जूरी समिति द्वारा किया जाता है, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (NCBC) के अध्यक्ष हंसराज गंगाराम अहीर करते हैं. समिति में पूर्व पुरस्कार विजेता, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और संसदीय मामलों के जानकार शामिल रहते हैं. नामांकन पूरी तरह से सांसदों की संसदीय कार्यप्रदर्शन पर आधारित होता है, जिसमें बहसों की संख्या, पूछे गए प्रश्न और प्रस्तुत निजी विधेयकों की गिनती प्रमुख संकेतक हैं. यह आंकड़े लोकसभा व राज्यसभा सचिवालय और PRS लेजिस्लेटिव रिसर्च से लिए जाते हैं. इस वर्ष संसद रत्न के लिए कुल 17 सांसदों और दो स्थायी समितियों को चयनित किया गया है. इनमें झारखंड के देवघर से सांसद निशिकांत दूबे का नाम भी शामिल है.

शनिवार, 17 मई 2025

वंदे भारत ट्रेन की डिब्बे एवं चक्का बनाने वाली फैक्ट्री के प्रबंधन ने 20 मई को ग्राम सभा की बैठक करेगी आयोजीत......

संवाददाता: बहरागोड़ा-


 बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के कोकपाड़ा रेलवे स्टेशन के बीच वंदे भारत ट्रेन की डिब्बे एवं चक्का बनाने के फैक्ट्री लगाने के चिन्हित गांव चातराडोवा गांव में ग्राम सभा की बैठक आगामी 20 मई को आयोजन होगा. इसके लेकर फैक्ट्री लगाने वाली कंपनी वोल्टाक्स रेल प्राइवेट लिमिटेड ने ग्राम प्रधान खोगेद्र नाथ नायक को पत्र भेजा है. इस सम्बन्ध ने पारंपरिक ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष ने जानकारी दी है. ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष अरुण बारिक ने बताया है कि वोल्टाक्स रेल प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी ने पत्र कहा है कि वंदे भारत ट्रेन की डिब्बे एवं चक्का बनाने के लिए कालियाम, गोदराशोल, चातराडोवा, जोड़ियां एवं आंधारिया गांव को चिन्हित किया गया है. पहले चरण में कालियाम, गोदराशोल एवं चातराडोवा मोज़ा में कार्य शुरू किया जाएगा. चिन्हित सभी मौजा में अलग-अलग ग्राम सभा की बैठक होगी. इस सम्बन्ध में फैक्ट्री लगाने के कार्य में सहयोग कर रहे पारंपरिक ग्राम संघ के अध्यक्ष अरुण बारिक ने बताया कि कंपनी प्रबंधन ने फैक्ट्री लगाने के पहले स्थानीय लोगों से सर्वसम्मति से राय लेना चाहती है.

शनिवार, 10 मई 2025

जमशेदपुर:आनंद मार्ग ,ओमप्रकाश बजाज एवं सविता बजाज पुण्य स्मृति का संयुक्त रक्तदान शिविर में 50 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया...

संवाददाता


 जमशेदपुर : ओमप्रकाश बजाज ,सविता बजाज पुण्य स्मृति एवं आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के संयुक्त प्रयास से 125वा मासिक रक्त दान शिविर में ईश्वर कोटि के मनुष्यों ने 50 यूनिट रक्तदान किया एवं 100 पौधा वितरण किया गया. सुनील आनंद का कहना है कि जितने भी रक्तदाता निस्वार्थ भाव से रक्तदान करते हैं वह सभी लोग ईश्वर कोटि के मनुष्य है-कारण इस रक्तदान करने में रक्तदाता का किसी प्रकार का कोई भी स्वार्थ नहीं रहता परम पुरुष के छोटे-छोटे बच्चों के कष्ट निदान के लिए रक्तदान करते हैं. इस तरह के मनुष्य को ईश्वर कोटि के मनुष्य कहा गया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा दलित मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजय रजक को ब्लड सेंटर में पौधा देकर सम्मानित किया गया. मौके पर उपस्थित समीर सरकार,विमल बजाज,ललन शर्मा,हृदय नंद वर्मा ,विक्रम झा , संदीप तिवारी ,सुनील आनंद, सिद्ध कुमार उर्फ मुन्ना, मुकेश पांडे,सूर्यकुमार शुक्ला, आशीष सिंहा, आदि लोग उपस्थित रहे हैं.

शनिवार, 3 मई 2025

जमशेदपुर:कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल MGM में बड़ा हादसा, जर्जर बिल्डिंग का हिस्सा गिरा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी...

जमशेदपुर: कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल MGM अस्पताल से शनिवार शाम एक बड़ी खबर सामने आई है। शाम करीब 5 बजे अस्पताल के बी ब्लॉक का एक हिस्सा अचानक गिर गया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। हादसे में कुछ मरीजों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जिस हिस्से का पतन हुआ है वह लंबे समय से जर्जर अवस्था में था। इसके बावजूद वहां मरीजों को रखा जा रहा था। स्थानीय लोगों और अस्पताल कर्मियों ने कई बार इस जर्जर हिस्से की मरम्मत की मांग की थी, लेकिन शिकायतों को लगातार नजरअंदाज किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। एनडीआरएफ और दमकल विभाग की टीमों को भी अलर्ट किया गया है। गौरतलब है कि जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल कोल्हान क्षेत्र का सबसे बड़ा सरकारी चिकित्सा केंद्र है, जहां रोजाना हजारों की संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। इस हादसे ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था और प्रशा।