नीट यूजी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को मेरी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह आपके लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और आपके भविष्य के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत है।
आपकी मेहनत और लगन ने आपको इस मुकाम तक पहुंचाया है। मुझे विश्वास है कि आप अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करेंगे और अपने परिवार, समाज और देश के लिए गर्व का विषय बनेंगे।
मैं आपको आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं। मुझे उम्मीद है कि आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे और अपने सपनों को पूरा करेंगे।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
जमशेदपुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जमशेदपुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
रविवार, 15 जून 2025
गुरुवार, 22 मई 2025
जमशेदपुर:-सांसद श्री विद्युत वरण महतो ने अपने बिस्टुपुर स्थित आवासीय मे लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं.........
जमशेदपुर संवाददाता
सांसद श्री विद्युत वरण महतो ने अपने बिस्टुपुर स्थित आवासीय कार्यालय में जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने त्वरित समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारियों से बात की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर उन्होंने लोगों से संवाद कर उनकी कुशल-क्षेम भी जानी और उन्हें आश्वस्त किया कि जनता की सेवा उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि वे जनता के हित में कार्य करने के लिए सदैव उपलब्ध और उपस्थित रहेंगे।
सांसद श्री विद्युत वरण महतो की इस पहल से लोगों को अपनी समस्याएं बताने और उनका समाधान पाने का अवसर मिला। इससे जनता और सांसद के बीच संवाद और विश्वास की भावना बढ़ी है।
सोमवार, 19 मई 2025
जमशेदपुर:-संसद रत्न से नवाजे जायेंगे श्री बिद्युत बरण महतो, भाजपा ने कहा पुरस्कार मिलना भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए हर्ष और गर्व का विषय....
जमशेदपुर से भाजपा के सांसद श्री बिद्युत बरण महतो संसद रत्न पुरस्कार 2025 के लिए चयनित किया गया है। सांसद श्री बिद्युत बरण महतो को संसद रत्न पुरस्कार दिये जाने को लेकर ग्रामीण के भाजपा कार्यकर्ताओं हर्षित एवं गौरवान्वित हैं। भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष चंडी चरण साव ने सांसद श्री बिद्युत बरण महतो रत्न दिए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि जनप्रिय सांसद श्री बिद्युत बरण महतो को सम्मान मिलना पूरे भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों के लिए गर्व का विषय है। अपने कार्यकुशलता, योजनाओं के क्रियान्वयन और भविष्य की समस्याओं के प्रति दूरदर्शी सोच रखने वाले सांसद श्री बिद्युत बरण महतो के कार्यों को बड़े मंच से सराहना और सम्मान मिलना उनके विकास कार्यों के प्रति सजगता को प्रदर्शित करता है। ग्रामीण जिलाध्यक्ष चंडी चरण साव ने कहा कि सांसद श्री बिद्युत बरण महतो ने अपने कार्यकाल में जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र के साथ साथ झारखंड में जनता की जरुरतों को प्राथमिकता के आधार पर स्थायी समाधान करने का प्रयास किया है। उन्होंने ने सांसद श्री बिद्युत बरण महतो को संसद रत्न पुरस्कार के लिए चयनित होने पर सभी ग्रामीण जिला भाजपा की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं व्यक्त की है
ज्ञात हो कि संसद रत्न पुरस्कार की स्थापना वर्ष 2010 में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के सुझाव पर ‘प्राइम पॉइंट फाउंडेशन’ और ई-मैगज़ीन ‘प्रीसेंस’ द्वारा की गई थी. तब से अब तक 125 पुरस्कार प्रदान किए जा चुके हैं, जिनमें व्यक्तिगत सांसदों के साथ स्थायी संसदीय समितियाँ भी शामिल रही हैं.
इस पुरस्कार के लिए नामांकन एक स्वतंत्र जूरी समिति द्वारा किया जाता है, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (NCBC) के अध्यक्ष हंसराज गंगाराम अहीर करते हैं. समिति में पूर्व पुरस्कार विजेता, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और संसदीय मामलों के जानकार शामिल रहते हैं. नामांकन पूरी तरह से सांसदों की संसदीय कार्यप्रदर्शन पर आधारित होता है, जिसमें बहसों की संख्या, पूछे गए प्रश्न और प्रस्तुत निजी विधेयकों की गिनती प्रमुख संकेतक हैं. यह आंकड़े लोकसभा व राज्यसभा सचिवालय और PRS लेजिस्लेटिव रिसर्च से लिए जाते हैं.
इस वर्ष संसद रत्न के लिए कुल 17 सांसदों और दो स्थायी समितियों को चयनित किया गया है. इनमें झारखंड के देवघर से सांसद निशिकांत दूबे का नाम भी शामिल है.
शनिवार, 17 मई 2025
वंदे भारत ट्रेन की डिब्बे एवं चक्का बनाने वाली फैक्ट्री के प्रबंधन ने 20 मई को ग्राम सभा की बैठक करेगी आयोजीत......
बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के कोकपाड़ा रेलवे स्टेशन के बीच वंदे भारत ट्रेन की डिब्बे एवं चक्का बनाने के फैक्ट्री लगाने के चिन्हित गांव चातराडोवा गांव में ग्राम सभा की बैठक आगामी 20 मई को आयोजन होगा. इसके लेकर फैक्ट्री लगाने वाली कंपनी वोल्टाक्स रेल प्राइवेट लिमिटेड ने ग्राम प्रधान खोगेद्र नाथ नायक को पत्र भेजा है. इस सम्बन्ध ने पारंपरिक ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष ने जानकारी दी है. ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष अरुण बारिक ने बताया है कि वोल्टाक्स रेल प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी ने पत्र कहा है कि वंदे भारत ट्रेन की डिब्बे एवं चक्का बनाने के लिए कालियाम, गोदराशोल, चातराडोवा, जोड़ियां एवं आंधारिया गांव को चिन्हित किया गया है. पहले चरण में कालियाम, गोदराशोल एवं चातराडोवा मोज़ा में कार्य शुरू किया जाएगा. चिन्हित सभी मौजा में अलग-अलग ग्राम सभा की बैठक होगी. इस सम्बन्ध में फैक्ट्री लगाने के कार्य में सहयोग कर रहे पारंपरिक ग्राम संघ के अध्यक्ष अरुण बारिक ने बताया कि कंपनी प्रबंधन ने फैक्ट्री लगाने के पहले स्थानीय लोगों से सर्वसम्मति से राय लेना चाहती है.
शनिवार, 10 मई 2025
जमशेदपुर:आनंद मार्ग ,ओमप्रकाश बजाज एवं सविता बजाज पुण्य स्मृति का संयुक्त रक्तदान शिविर में 50 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया...
संवाददाता
जमशेदपुर : ओमप्रकाश बजाज ,सविता बजाज पुण्य स्मृति एवं आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के संयुक्त प्रयास से
125वा मासिक रक्त दान शिविर में ईश्वर कोटि के मनुष्यों ने 50 यूनिट रक्तदान किया एवं 100 पौधा वितरण किया गया.
सुनील आनंद का कहना है कि जितने भी रक्तदाता निस्वार्थ भाव से रक्तदान करते हैं वह सभी लोग ईश्वर कोटि के मनुष्य है-कारण इस रक्तदान करने में रक्तदाता का किसी प्रकार का कोई भी स्वार्थ नहीं रहता परम पुरुष के छोटे-छोटे बच्चों के कष्ट निदान के लिए रक्तदान करते हैं. इस तरह के मनुष्य को ईश्वर कोटि के मनुष्य कहा गया है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा दलित मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजय रजक को ब्लड सेंटर में पौधा देकर सम्मानित किया गया.
मौके पर उपस्थित समीर सरकार,विमल बजाज,ललन शर्मा,हृदय नंद वर्मा ,विक्रम झा , संदीप तिवारी ,सुनील आनंद,
सिद्ध कुमार उर्फ मुन्ना, मुकेश पांडे,सूर्यकुमार शुक्ला, आशीष सिंहा, आदि लोग उपस्थित रहे हैं.
शनिवार, 3 मई 2025
जमशेदपुर:कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल MGM में बड़ा हादसा, जर्जर बिल्डिंग का हिस्सा गिरा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी...
जमशेदपुर: कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल MGM अस्पताल से शनिवार शाम एक बड़ी खबर सामने आई है। शाम करीब 5 बजे अस्पताल के बी ब्लॉक का एक हिस्सा अचानक गिर गया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। हादसे में कुछ मरीजों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जिस हिस्से का पतन हुआ है वह लंबे समय से जर्जर अवस्था में था। इसके बावजूद वहां मरीजों को रखा जा रहा था। स्थानीय लोगों और अस्पताल कर्मियों ने कई बार इस जर्जर हिस्से की मरम्मत की मांग की थी, लेकिन शिकायतों को लगातार नजरअंदाज किया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। एनडीआरएफ और दमकल विभाग की टीमों को भी अलर्ट किया गया है।
गौरतलब है कि जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल कोल्हान क्षेत्र का सबसे बड़ा सरकारी चिकित्सा केंद्र है, जहां रोजाना हजारों की संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। इस हादसे ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था और प्रशा।