Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 10 मई 2025

जमशेदपुर:आनंद मार्ग ,ओमप्रकाश बजाज एवं सविता बजाज पुण्य स्मृति का संयुक्त रक्तदान शिविर में 50 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया...

संवाददाता


 जमशेदपुर : ओमप्रकाश बजाज ,सविता बजाज पुण्य स्मृति एवं आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के संयुक्त प्रयास से 125वा मासिक रक्त दान शिविर में ईश्वर कोटि के मनुष्यों ने 50 यूनिट रक्तदान किया एवं 100 पौधा वितरण किया गया. सुनील आनंद का कहना है कि जितने भी रक्तदाता निस्वार्थ भाव से रक्तदान करते हैं वह सभी लोग ईश्वर कोटि के मनुष्य है-कारण इस रक्तदान करने में रक्तदाता का किसी प्रकार का कोई भी स्वार्थ नहीं रहता परम पुरुष के छोटे-छोटे बच्चों के कष्ट निदान के लिए रक्तदान करते हैं. इस तरह के मनुष्य को ईश्वर कोटि के मनुष्य कहा गया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा दलित मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजय रजक को ब्लड सेंटर में पौधा देकर सम्मानित किया गया. मौके पर उपस्थित समीर सरकार,विमल बजाज,ललन शर्मा,हृदय नंद वर्मा ,विक्रम झा , संदीप तिवारी ,सुनील आनंद, सिद्ध कुमार उर्फ मुन्ना, मुकेश पांडे,सूर्यकुमार शुक्ला, आशीष सिंहा, आदि लोग उपस्थित रहे हैं.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें