Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 11 मई 2025

घरेलू कलह के लेकर बहरागोड़ा की युवक की आत्महत्या.......

बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI



 बडशोल थाना क्षेत्र के खांडामौदा गांव में एक युवक ने रविवार की दोपहर रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक तापस बेरा ( उम्र 22) था। उसकी दो साल पहले ही शादी हुई थी। परिजनों ने बताया की मृतक यूबक की मा काफी दिन पहले से आंध्रप्रदेश के विशाखा पटनम में किसी घरोई कंपनी में कार्य करती हैं। मृतक घर पर अपने पत्नी के साथ रहता था। बताया गया कि तापस बेरा हमेशा घर पर अपने मा तथा पत्नी के साथ झगड़ा करता था.बीते शनिवार भी कुछ कारण बस पत्नी के साथ कलह हुआ था उसके बाद पत्नी मालुआ गांव अपने मायके चली गई थी. रविवार सुबह तापस ने घर के पास पड़ोसी को खाना बनाने के लिए बोलकर अपना घर चला गया था. जब पड़ोसी ने दोपहर को खाना बन जाने के बाद तापस को बुलाने गए तो उसने दरवाजा नहीं खुलने पर शक हुई. इसी समय बाकी लोगों को बुलाकर घर का दरवाजा तोड़ दिया गया. फिर देखा गया कि अंदर पंखे पर रस्सी के सहारे तापस आत्महत्या कर लिया है. इसके तुरंत बाद बडशोल थाना के प्रभारी चंदन कुमार को सूचना दी गई. सूचना पाकर उन्होंने एसआई सोरेन तथा एएसआई महादेव बारला समेत दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। परिवार वाले घरेलू विवाद में आत्महत्या की बात बता रहे हैं. इधर थाना प्राभारी चंदन कुमार ने कि शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया.पुलिस अपने स्तर से जांच में जुटी है.
  

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें