Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बुधवार, 7 मई 2025

बहरागोड़ा:-कुमारडूबी मे बजरंगबली मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा.....

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक


बाहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र की कुमारडूबी में नवनिर्मित बजरंगबली मंदिर तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें क्षेत्र के 108 से ज्यादा कन्या व महिलाओं ने हिस्सा लिया.मंदिर की पुजारी भज हरी ठाकुर के नेतृत्व में धार्मिक अनुष्ठान हुई. इस अवसर पर दुर्गा पाठ, रामायण पाठ, आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया. जलाधिवास, पुष्पाधिवास, फलाधिवास, दुर्गा पाठ रामायण पाठ आरती हुई .उसके बाद अन्नाधिवास व हरिकीर्तन प्रारंभ हुई.इस अवसर पर 4 किलोमीटर दूर पश्चिम बंगाल के स्वर्ण रेखा नदी घाट पर पूजन कर विधिविधान के साथ कलश में जलभर कर गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा शुरू की. कलश यात्रा में शामिल सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गांव का भ्रमण करते हुए मंदिर प्रांगण तक पहुंचे. जहां कलश के जल से मंदिर परिसर की शुद्धि की गयी.हनुमानजी का प्राण प्रतिष्ठा, हरिकीर्तन का पूर्णाहुति एव भंडारा कार्यक्रम हुई. प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा. इस अवसर पर जय श्री राम व बजरंगबली की जयकारे से माहौल भक्तिमय हो उठा. कलश यात्रा के दौरान भजन-कीर्तन और धार्मिक गीतों से वातावरण भक्तिमय रहा. मंदिर समिति द्वारा कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को शरबत पिलाया गया.कमेटी के सदस्यों ने बताया कि तीन दिनों तक भजन संध्या का आयोजन किया गया है. दिन रात को पश्चिम बंगाल के जय गुरु रामायण संप्रदाय का कीर्तन आयोजित हुई. इसका समापन शुक्रवार को प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के साथ संपन्न होगा. कल बृहस्पतिवार का कार्यक्रम इस प्रकार : सुबह मंदिर खुलने के बाद सूर्य पूजा, गो पूजा,महा स्नान, यज्ञ मंडप पर पूजा,यज्ञ कर्म तथा शाम में महा आरती के बाद प्रसाद वितरण की जाएगी.

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा विधायक समीर कुमार मोहंती के केन्द्रीय झामुमो सचिव बनने पर प्रखंड कमिटी ने किया भव्य स्वागत..

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक


विधायक श्री समीर कुमार मोहंती के केन्द्रीय झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) सचिव पद पर चयनित होने पर बुधवार को विधायक सह पार्टी कार्यालय में प्रखंड कमिटी द्वारा भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रखंड कमिटी के सदस्यों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-माला पहनाकर और मिठाइयाँ खिलाकर खुशी जाहिर की। कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता, प्रखंड अध्यक्ष समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी ने श्री मोहंती को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएँ दी और संगठन को और मजबूत करने की उम्मीद जताई। विधायक समीर कुमार मोहंती ने सभी के प्यार और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि वे संगठन और क्षेत्र के विकास के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करते रहेंगे। ---मौके पर उपस्थित झामुमो नेता सह प्रमुख धनंजय करुणामय,पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष साहेबराम मंडी,प्रखंड अध्यक्ष शिवचरण हांसदा,सचिव बलराम महतो, गोपन परिहारी,अमर हांसदा,मनोज गोप,शकीला मुर्मू,अजीत गोप,राम मुर्मू,मिथुन कर, सब्बसाची नायक,संजय गोप,संतोष मंडल,पिंटू महतो,पवन गिरी,प्रखंड सभी नेता गण आदि उपस्थित थे।

सरायकेला:-सशस्त्र बल आतंकियों और उसके आका पाकिस्तान को दुनिया के नक्शे से मिटा देंगे' - मनोज चौधरी....

सरायकेला खरसावां संवाददाता सुशील कुमार


सरायकेला: श्री कालुराम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज चौधरी ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की जमकर सराहना की है। उन्होंने पीएम मोदी, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह और सशस्त्र बलों को धन्यवाद दिया और कहा कि उन्होंने आतंकवादियों और पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। चौधरी ने कहा- मुझे लगता है कि यह एक ट्रेलर है, फिल्म अभी बाकी है। मैं इसके लिए 56" के सीने वाले प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हूं, क्योंकि उनके नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर हुआ है। सेना के सहस्त्र बलो का पुनः धन्यवाद उन्होंने ऑपरेशन में भारत के दुश्मन नंबर 1 और जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर के परिवार के 10 लोग और आतंकवादियों को मार गिराया पुरे ऑपरेशन में निर्दोष लोगों को ध्यान में रखकर मानवता का परिचय दिया और आतंकियों को मारकर उन माताओं और बहनों का बदला लिया जिनके "सिंदूर" को छीन लिया गया था।

साइबर शांति: सुरक्षित डिजिटल भारत की ओर एक कदम

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय जमशेदपुर ने जमशेदपुर पुलिस के सहयोग से 7 मई, 2025 को IT डिपार्टमेंट के छात्रों के लिए साइबर शांति जागरूकता अभियान का सफलतापूर्वक आयोजन किया। स्कूल ऑफ आईटी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में बढ़ती चुनौतियों और सुरक्षा प्रोटोकॉल के बारे में युवा दिमागों को संवेदनशील बनाना था। विश्वविद्यालय के शहीद भगत सिंह ब्लॉक ऑडिटोरियम में आयोजित इस सत्र में छात्रों और संकाय सदस्यों की समान रूप से उत्साही भागीदारी देखी गई। सेमिनार साइबरपीस कॉर्प्स के बैनर तले एक व्यापक पहल का हिस्सा था, जो युवाओं के बीच साइबर स्वच्छता और डिजिटल सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए समर्पित एक आउटरीच कार्यक्रम है। 
मुख्य वक्ता और सत्र: साइबरपीस कोर के राज्य समन्वयक तारक दास ने आधुनिक डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा के महत्वपूर्ण महत्व पर जोर देते हुए तकनीकी सत्र की शुरुआत की। उन्होंने ऑनलाइन छिपे विभिन्न खतरों और जागरूकता अभियानों में छात्रों को सक्रिय रूप से शामिल करने के लिए शैक्षणिक संस्थानों की तत्काल आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उनके बाद, जमशेदपुर के साइबर थाना के थाना प्रभारी श्रीनिवास कुमार ने सभा को संबोधित किया। साइबर अपराध जांच में अपने व्यापक अनुभव के साथ, कुमार ने वास्तविक जीवन के केस स्टडीज को साझा किया, जिसमें बताया गया कि ऑनलाइन व्यवहार में अज्ञानता कैसे गंभीर परिणामों को जन्म दे सकती है। उनके सत्र ने साइबर अपराधों के पीड़ितों के लिए उपलब्ध कानूनी उपायों पर भी ध्यान केंद्रित किया और छात्रों को घटनाओं की तुरंत रिपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित किया। साइबर थाने के इंस्पेक्टर अमित कुमार ने साइबर अपराध सेल की परिचालन प्रक्रियाओं और डिजिटल अपराधों को करने और उनका मुकाबला करने में प्रौद्योगिकी की भूमिका को समझाकर सेमिनार को और भी गहराई दी। उनके आकर्षक भाषण ने कई छात्रों को साइबर सुरक्षा को एक संभावित करियर पथ के रूप में विचार करने के लिए प्रेरित किया। वक्ताओं की सूची का समापन करते हुए, साइबरपीस कॉर्प्स से जुड़ी प्रमाणित प्रशिक्षक कृति श्रीवास्तव ने एक इंटरैक्टिव कार्यशाला खंड का संचालन किया। आकर्षक उदाहरणों और लाइव प्रदर्शनों के माध्यम से, उन्होंने छात्रों को सुरक्षित इंटरनेट प्रथाओं, फ़िशिंग जाल, पासवर्ड सुरक्षा और सोशल मीडिया गोपनीयता सेटिंग्स के बारे में शिक्षित किया।
निःशुल्क Google-प्रमाणित प्रशिक्षण अवसर:
कार्यक्रम के दौरान एक महत्वपूर्ण घोषणा में, छात्रों को 10 घंटे के Google-प्रमाणित मास्टर ट्रेनर कार्यक्रम में नामांकन करने का मौका दिया गया, जो पूरी तरह से निःशुल्क है। इस प्रमाणन का उद्देश्य प्रतिभागियों को साइबर सुरक्षा और डिजिटल साक्षरता में आवश्यक कौशल से लैस करना, उनकी रोजगार क्षमता और जागरूकता को बढ़ाना है।
साइबर शांति जागरूकता अभियान एक शानदार सफलता थी, जिससे छात्रों को डिजिटल दुनिया द्वारा उत्पन्न चुनौतियों के बारे में बेहतर जानकारी और अधिक सतर्क बना दिया गया। यह पहल छात्र कल्याण के लिए नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता और डिजिटल रूप से सुरक्षित परिसर के माहौल को बढ़ावा देने में इसकी सक्रिय भूमिका को दर्शाती है।

कविता के ऋषि को श्रद्धांजलि – नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में रवींद्र जयंती"

7 मई, 2025: नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के कला एवं मानविकी विद्यालय के अंतर्गत अंग्रेजी विभाग ने रवींद्रनाथ टैगोर की 164वीं जयंती पर उनके जीवन और विरासत का जश्न मनाने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम में कविता पाठ, संगीत और नृत्य प्रदर्शन के माध्यम से टैगोर के काम का जश्न मनाया गया, जिसमें बंगाली और अंग्रेजी में रविंद्र संगीत और उनके नाटकों पर आधारित चरित्र चित्रण शामिल थे।
कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत माननीय अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इसके बाद छात्रों द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया।

इसके बाद अंग्रेजी विभाग के प्रमुख प्रो. शकीबुर रहमान खान ने रवींद्रनाथ टैगोर की विरासत का सम्मान करने और भारतीय साहित्य और संस्कृति में उनके योगदान पर चर्चा करने के लिए मंच संभाला। टैगोर के जीवन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "रवींद्रनाथ टैगोर 1913 में साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार जीतने वाले पहले गैर-यूरोपीय थे। वह न केवल एक दूरदर्शी कवि और दार्शनिक थे, बल्कि उन्होंने भारतीय संस्कृति और साहित्य को पुनर्जीवित करने और इसे दुनिया के सामने पेश करने का भी प्रयास किया।"
इसके बाद रवींद्र संगीत की भावपूर्ण प्रस्तुति हुई, जिसने श्रोताओं को टैगोर की दुनिया में पहुंचा दिया और उन्हें विस्मय में डाल दिया। कविता पाठ में उनकी सबसे उल्लेखनीय कविताएँ जैसे "स्वतंत्रता" और "जहाँ मन बिना किसी डर के है" शामिल थीं। कार्यक्रम में छात्रों द्वारा उनके कुछ सबसे प्रसिद्ध नाटकों पर चरित्र चित्रण भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का समापन प्रो. अंकिता मोदक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिन्होंने भारतीय संस्कृति में टैगोर के योगदान को दोहराया और दर्शकों को उनकी उपस्थिति और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में कुलपति डॉ. प्रभात कुमार पाणी, डीन अकादमिक प्रोफेसर दिलीप शोम, डीन प्रशासन प्रोफेसर नाज़िम खान, परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर मोजिब अशरफ, अंग्रेजी विभाग के संकाय, सहायक प्रोफेसर अभिनव कुमार, सहायक प्रोफेसर अंकिता मोदक, सहायक प्रोफेसर अवनी सहाय के साथ-साथ विभिन्न विभागों के प्रमुख और संकाय सदस्य उपस्थित थे।

Big breaking... भारत ने पाकिस्तान पर दागा 24 मिसाइल, पाक में 9 आतंकी ठिकानों पर रफाल से हमला..

 

Big breaking...

भारत ने पाकिस्तान पर दागा 24 मिसाइल, पाक में 9 आतंकी ठिकानों पर रफाल से हमला..





नीचे देखे और तस्वीरें युद्व की

Advertisement 















छऊ के संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रयासरत मनोज चौधरी महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार से मिले

सरायकेला : सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक सह सलाहकार सदस्य राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र सरायकेला के मनोज कुमार चौधरी लम्बे समय से विश्व प्रसिद्ध अमृत्य कला छऊ नृत्य कला एवं कलाकारों के संरक्षण और संवर्धन के लिए सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष भोला माहंती सचिव सुदीप कवि एवं अन्य कलाकार के साथ प्रयासरत हैं उनके सामुहिक प्रयास से पहली बार जिला प्रशासन द्वारा चैत्र पर्व 2025 में अधिकतर कलाकारों को प्राथमिकता और सम्मान दिया उनका भगीरथी प्रयास अब दिखाई पड़ने लगा है 
इसी प्रयास को संबलता प्रदान करने के लिए श्री चौधरी ने आज महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात कर स्मार पत्र सौंपा जिसमें मुख्य रूप से छऊ कलाकारों का निर्माण करने वाली 1961 में स्थापित संस्थान राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र, सरायकेला को व्यवस्थित करने, नियमित छोटे-छोटे बच्चों नौनिहाल को प्रोजेक्ट द्वारा प्रशिक्षण देने, राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र के निदेशक सहित अन्य रिक्त पदों पर स्थायी नियुक्ति करवाने, संविदा के आधार पर योग्य गुरु (नृत्य शिक्षक, वाद्य यंत्र शिक्षक, पोशाक, मुखौटा निर्माण एवं अंग भरण प्रशिक्षकों) की नियुक्ति कराने हेतु राज्य सरकार को निर्देशित करने का एवं काशी साहू विश्वविद्यालय में छऊ से संबंधित पड़ाई शुरू करवाने का पत्र द्वारा आग्रह किया।