बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक
बाहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र की कुमारडूबी में नवनिर्मित बजरंगबली मंदिर तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें क्षेत्र के 108 से ज्यादा कन्या व महिलाओं ने हिस्सा लिया.मंदिर की पुजारी भज हरी ठाकुर के नेतृत्व में धार्मिक अनुष्ठान हुई. इस अवसर पर दुर्गा पाठ, रामायण पाठ, आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया. जलाधिवास, पुष्पाधिवास, फलाधिवास, दुर्गा पाठ रामायण पाठ आरती हुई .उसके बाद अन्नाधिवास व हरिकीर्तन प्रारंभ हुई.इस अवसर पर 4 किलोमीटर दूर पश्चिम बंगाल के स्वर्ण रेखा नदी घाट पर पूजन कर विधिविधान के साथ कलश में जलभर कर गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा शुरू की. कलश यात्रा में शामिल सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गांव का भ्रमण करते हुए मंदिर प्रांगण तक पहुंचे. जहां कलश के जल से मंदिर परिसर की शुद्धि की गयी.हनुमानजी का प्राण प्रतिष्ठा, हरिकीर्तन का पूर्णाहुति एव भंडारा कार्यक्रम हुई. प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा. इस अवसर पर जय श्री राम व बजरंगबली की जयकारे से माहौल भक्तिमय हो उठा. कलश यात्रा के दौरान भजन-कीर्तन और धार्मिक गीतों से वातावरण भक्तिमय रहा. मंदिर समिति द्वारा कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को शरबत पिलाया गया.कमेटी के सदस्यों ने बताया कि तीन दिनों तक भजन संध्या का आयोजन किया गया है. दिन रात को पश्चिम बंगाल के जय गुरु रामायण संप्रदाय का कीर्तन आयोजित हुई.
इसका समापन शुक्रवार को प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के साथ संपन्न होगा.
कल बृहस्पतिवार का कार्यक्रम इस प्रकार :
सुबह मंदिर खुलने के बाद सूर्य पूजा, गो पूजा,महा स्नान, यज्ञ मंडप पर पूजा,यज्ञ कर्म तथा शाम में महा आरती के बाद प्रसाद वितरण की जाएगी.