Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 7 मई 2025

छऊ के संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रयासरत मनोज चौधरी महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार से मिले

सरायकेला : सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक सह सलाहकार सदस्य राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र सरायकेला के मनोज कुमार चौधरी लम्बे समय से विश्व प्रसिद्ध अमृत्य कला छऊ नृत्य कला एवं कलाकारों के संरक्षण और संवर्धन के लिए सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष भोला माहंती सचिव सुदीप कवि एवं अन्य कलाकार के साथ प्रयासरत हैं उनके सामुहिक प्रयास से पहली बार जिला प्रशासन द्वारा चैत्र पर्व 2025 में अधिकतर कलाकारों को प्राथमिकता और सम्मान दिया उनका भगीरथी प्रयास अब दिखाई पड़ने लगा है 
इसी प्रयास को संबलता प्रदान करने के लिए श्री चौधरी ने आज महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात कर स्मार पत्र सौंपा जिसमें मुख्य रूप से छऊ कलाकारों का निर्माण करने वाली 1961 में स्थापित संस्थान राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र, सरायकेला को व्यवस्थित करने, नियमित छोटे-छोटे बच्चों नौनिहाल को प्रोजेक्ट द्वारा प्रशिक्षण देने, राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र के निदेशक सहित अन्य रिक्त पदों पर स्थायी नियुक्ति करवाने, संविदा के आधार पर योग्य गुरु (नृत्य शिक्षक, वाद्य यंत्र शिक्षक, पोशाक, मुखौटा निर्माण एवं अंग भरण प्रशिक्षकों) की नियुक्ति कराने हेतु राज्य सरकार को निर्देशित करने का एवं काशी साहू विश्वविद्यालय में छऊ से संबंधित पड़ाई शुरू करवाने का पत्र द्वारा आग्रह किया।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें