गामारिया पंचायत के महाकुड़िया गांव की सड़क कीचड़ से भर गयी है. लोगों को जान जोखिम में डाल कर आवागमन करना पड़ रहा है. प्रशासन के खिलाफ लोगों में आक्रोश है. लोग आंदोलन की तैयारी में हैं. हल्की बारिश होने पर सड़क कीचड़मय हो जाती है. लोग अक्सर मोटर साइकिल व साइकिल से गिरकर घायल हो रहे हैं. जानकारी हो कि कुछ लोग पश्चिम बंगाल से हार्वेस्टर वाहन मंगाकर धान कटाई कर रहे हैं. खेतों से ट्रैक्टर पर धान लोड करने के बाद चक्के में लगी मिट्टी सड़क पर भर जा रही है. बारिश होते ही सड़क पूरी तरह से दलदली हो जाती है. उक्त सड़क पीसीसी बनी है.ग्रामीणों ने खेतों से ट्रैक्टर या हार्वेस्टर उठने के पूर्व चक्का सफाई की मांग की है.
ऐसी स्थिति में स्कूली बच्चों, वृद्धजनों, साइकिल चालकों, मोटरसाइकिल चालकों, दूध एवं सब्जी विक्रेताओं आदि को प्रतिदिन जीवन के जोखिम के बीच गुजरना पड़ रहा है. अगर धूप होती है तो इसमें काफी धूल भी उड़ती रहती है. ग्रामीणों का मांग है कि बहरागोड़ा प्रखंड प्रशासन भी मशीन मालिकों को बुलाकर फैसला करें ताकि पश्चिम बंगाल के तर्ज पर झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस धान कटाई मशीन मालिकों के ऊपर सड़क गंदा करने के आरोप में कार्रवाई होनी चाहिए. कारवाई होने के डर से मशीन मालिक धान कटाई के साथ साथ सड़क में पड़े मिट्टी के टुकड़े को उसी समय हटा देंगें.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें