भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने देशभर के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 7 मई को मॉक ड्रिल आयोजित करने का निर्देश दिया है। इस अभ्यास का उद्देश्य नागरिक सुरक्षा को मजबूत करना और आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारियों का मूल्यांकन करना है।
झारखंड के छह ज़िलों में मॉक ड्रील किया जाएगा। इनमें राजधानी रांची के साथ-साथ बोकारो, गोमियो, गोड्डा, साहिबगंज और जमशेदपुर शामिल हैं। यह मॉक ड्रिल शहरी और ग्रामीण दोनों स्तरों पर होगी।
मॉक ड्रिल के दौरान विभिन्न आपात परिस्थितियों जैसे हवाई हमलों, आगजनी या अन्य संकटों के दौरान प्रतिक्रिया की जांच की जाएगी। इसमें स्थानीय नागरिकों, वॉलंटियर्स, होम गार्ड, एनसीसी, एनएसएस, और शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
इस दौरान बिजली बंद की जाएगी. ताकि जंग के वक्त दुश्मन को लक्ष्य से भटकाया जा सके. साथ ही आम नागरिक और छात्रों को हवाई हमला होने पर खुद को सुरक्षित रखने के उपाए बताए जाएंगे.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें