Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Kharsawan लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Kharsawan लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 3 अगस्त 2025

सागु सामाड जी की जयंती पर हुआ माल्यार्पण, विश्व आदिवासी दिवस को लेकर बनी रणनीति

 

खरसावां, 3 अगस्त 2025:

आदिवासी हो समाज महासभा के संस्थापक स्वर्गीय सागु सामाड जी की जयंती आज खरसावां स्थित पथ निरीक्षण विभाग भवन में श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत सागु सामाड जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गई, जिसमें उपस्थित सभी अतिथियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर उनके जीवन और समाज के प्रति किए गए योगदानों पर विशेष परिचर्चा हुई। आदिवासी हो समाज युवा महासभा सरायकेला खरसावां के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिजुई ने बताया कि किस प्रकार सागु सामाड जी ने शिक्षा और संगठन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए, जिससे आज भी समाज प्रेरणा लेता है।

कार्यक्रम के दौरान आगामी विश्व आदिवासी दिवस (9 अगस्त) के आयोजन को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ। आदिवासी हो समाज युवा महासभा सरायकेला खरसावां के उपाध्यक्ष सुखराम सोय जी ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस खरसावां में भव्य कार्यक्रम आयोजित करने की रूपरेखा तय की गई, जिसमें आदिवासी संस्कृति, परंपरा और अधिकारों को प्रमुखता से प्रदर्शित करने की योजना बनाई गई।

इस कार्यक्रम में आदिवासी हो समाज युवा महासभा, सरायकेला-खरसावां के कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिजुई, उपाध्यक्ष सुखराम सोय, अनुमंडल अध्यक्ष गोबिन हेम्ब्रम, प्रखंड अध्यक्ष टाटा चातर, सचिव बेलमती होनहागा, तथा सक्रिय सदस्य अमिषा गागराई, दीपक बोइपाई, राजेश उरांव, सुखलाल मुंडा, दुर्गा सिजुई, विशु रघु आदि उपस्थित रहे।








बुधवार, 23 जुलाई 2025

खरसावां के संतारी में आर्थिक तंगी से परेशान व्यक्ति ने अपने घर पर फंदा लगाकर की आत्महत्या, मासूम बच्चे के सिर से उठा पिता का साया,

 

kharsawan

खरसावां थाना अंतर्गत संतारी गांव में आर्थिक तंगी से परेशान एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिवार वालो और मोहल्ले के लोगों ने बताया कि नौकरी से बैठा देने के कारण व्यक्ति आर्थिक तंगी से परेशान था। जिसके कारण वह कई दिनों समय से डिप्रेशन में भी था। परिवार में बजूर्ग पिता के बाद कमाने वाला यह अकेला ही था, जिससे घर की किसी तरह गुजर बसर हो रही थी। इस घटना ने मासूम बच्चे के सिर से पिता का साया उठ गया। जानकारी के अनुसार खरसावां थाना क्षेत्र के संतारी गांव के निवासी मनोज कुमार चौहान नमक 40 वर्षीय व्यक्ति ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना बीती रात की बताई जा रही है। मृतक मनोज कुमार चौहान विवाहित है। वह पहले आदित्यपुर के किसी कंपनी मे काम करता था। तथा पत्नी और 11 वर्षीय पुत्र अशु चौहान के साथ आदित्यपुर के आशियाना मे किराए के मकान में रहता था। लगभग 45 दिनों पूर्व किसी कारण से उसे नौकरी से निकाल दिया गया। इसके बाद परेशान रहता था। इधर एक सप्ताह पहले उसके पत्नी एवं बच्चे भी उसे छोड़कर मायके गम्हरिया चले गए। इसके बाद वह काफी तनाव में था और अपने गांव खरसावां के संतारी में रहने लगा था। गांव में उसके बुजुर्ग माता-पिता रहते हैं। बीती रात घर के धरणा (रोला) में गमछा बांधकर आत्महत्या कर लिया है। घटना की जानकारी आज सुबह उसके बुजुर्ग माता-पिता को हुई। आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले के छानबीन करने लगी। घटना का कारण आर्थिक तंगी बताई जा रही है।








मंगलवार, 22 जुलाई 2025

खरसावां में चला ड्रंक एंड ड्राइव जांच अभियान, शराब पीकर वाहन चलाने वालों की खैर नहीं, होगी सख्त कार्रवाई-गौरव कुमार

खरसावां में चला ड्रंक एंड ड्राइव जांच अभियान, शराब पीकर वाहन चलाने वालों की खैर नहीं, शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई-गौरव कुमार

खरसावां में चला ड्रंक एंड ड्राइव जांच अभियान, शराब पीकर वाहन चलाने वालों की खैर नहीं, शराब पीकरवाहन चलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई-गौरव कुमार



सरायकेला खरसावां जिला आरक्षी अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायक के आदेशानुसार खरसावां पुलिस ने सोमवार को ड्रंक एंड ड्राइव जांच अभियान लचाया गया। खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार के नेतृत्व में ड्रंक एंड ड्राइव के तहत बाइक और कार की जांच की गई। जिसमें बाइक एवं कार के कागजात, हेलमेट व डिक्की की तलाशी ली जा रही है। अब शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की अब खैर नहीं है। खरसावां में पुलिस ने ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ अभियान की शुरुआत कर दी। यह अभियान आगे भी जारी रहेगी। खरसावां थाना के प्रभारी गौरव कुमार ने कहा कि इस अभियान की शुरुआत की जा रही है। इसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करना है। उन्होंने कहा कि लोग शराब पीकर वाहन चलाते हैं और बड़ी संख्या में दुर्घटनाएं होतीं हैं। यह अभियान सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और व्यस्ततम सड़कों पर चालकों के गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार को रोकने के लिए चलाया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे यातायात नियमों (ट्रैफिक रूल्स) का पालन करें।




ब्रीद एनालाइजर से वाहन चालकों की शुरू हुई जांच

सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग पर गोंदपुर चौक के पास सभी दो पहिया. चार पहिया और भारी वाहनों के ड्राइवरों की जांच की गयी। ब्रीद एनालाइजर लेकर पहुंची पुलिस ने सरायकेला-खरसावां मुख्य सड़क से गुजरने वाले सभी वाहनों के ड्राइवरों की इस मशीन से जांच की। चेकिंग के दौरान कोई भी चालक शराब के नशे में नहीं पाया गया।

‘बाइक चलाने वाले हेलमेट पहनें, कार चलाने वाले सीट बेल्ट लगाएं’

खरसावां थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि बाइक चलाने वाले हेलमेट का इस्तेमाल जरूर करें। अगर आप कार चला रहे हैं, तो सीट बेल्ट जरूर बांध लें. चालकों से यह भी अपील की है कि अपने साथ गाड़ी के सभी कागजात जरूर रखें। उन्होंने वाहन चालकों के साथ-साथ राहगीरों को भी यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी।

गुरुवार, 17 जुलाई 2025

खरसावां, बैंक ऑफ़ इंडिया आमदा ब्रांच को और से जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मृतक शुरू हेंब्रम के नामांकित लाभुक नंदू राम हेंब्रम पुत्र को 2 लाख रुपये का चेक सौंपा

 खरसावां, बैंक ऑफ़ इंडिया आमदा ब्रांच के और से जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मृतक शुरू हेंब्रम के नामांकित लाभुक नंदू राम हेंब्रम पुत्र को 2 लाख रुपये का चेक सौंपा गया। शुरू हेंब्रम पश्चिम सिंहभूम जिला के भीया के निवासी थे। उनकी आकस्मिक मृत्यु के बाद बैंक द्वारा यह सहायता राशि प्रदान की गई इस अवसर पर बैंक ऑफ़ इंडिया के डीजेड एम सुनील कुमार ने लाभक को चेक सौंपते हुए बैंक के विभिन्न बीमा योजनाओं को जानकारी दी और कहा कि बैंक सदैव अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा देने का प्रयास करता रहेगा।



 शाखा प्रबंधक रविंद्र कुमार ने भी सुढ लाइफ प्लान के अंतर्गत कोई बीमा योजनाओं की जानकारी दी। मौके पर वरुण चौधरी, सूरज, सदानंद कुमार, सतीश कुमार, विशाल, शिवम कुमार, कंचन कुमारी, कुजूर, रंजीत सिंह , सीमा कुमारी समेत काफी संख्या में ग्राहक उपस्थित थे। बैंक अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे बीमा योजनाओं का लाभ ले ताकि आकस्मिक परिस्थितियों में परिवार को आर्थिक सुरक्षा मिल सके। 

सरायकेला खरसावां संवाददाता सुशील कुमार।







शनिवार, 12 जुलाई 2025

राजकीय पॉलीटेक्निक खरसावां के प्राचार्य एवं प्रधान लिपिक के विरुद्ध, विधायक दशरथ गागराई ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

खरसावां/ विधायक दशरथ गागराई ने शुक्रवार को रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में विधायक श्री गागराई ने लिखा है कि राजकीय पॉलीटेक्निक खरसावां के प्राचार्य डा० उमेश कुमार के संबंध में कई शिकायतें प्राप्त हैं। क्षेत्र भ्रमण के दौरान ज्ञात हुआ कि इनके द्वारा छात्रों का भयादोहन किया जा रहा है। छात्रों को विभिन्न तरीके से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। छात्रों ने अवगत कराया है कि उन्हें छात्रावास से निकाल दिया गया है और वे किराये में कमरा लेकर रह रहे हैं। छात्रों से यूपीआई के माध्यम से जबरन राशि वसूली गयी है। इस क्रम में यह भी ज्ञात हुआ कि आंतरिक परीक्षा में अंको का भय दिखाकर प्राचार्य द्वारा छात्रों को डराया-धमकाया जाता है।संस्थान से जुड़े व्याख्याताओं ने भी प्राचार्य पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया है।





 इन व्याख्याताओं को सात माह का बकाया मानदेय का भुगतान अबतक नहीं किया गया है। अधिकांश व्याख्याता संविदा/आवश्यकता आधारित हैं। इन्हें घंटी के आधार पर मानदेय दिया जाता है। इतने लंबे समय तक मानदेय भुगतान नहीं होने से इन्हें परेशानियों से जुझना पड़ रहा है। इस संबंध में निदेशक तकनीकी शिक्षा, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग को व्याख्याताओं द्वारा अवगत भी कराया गया है। आवश्यकता आधारित व्याख्याताओं को घंटी आवंटित करने में भेदभाव बरती जाती है। अपने चहेते को अधिक घंटी और अन्य को कम। इस पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आश्वाशन देते हुए कहा कि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

शनिवार, 5 जुलाई 2025

अशोका इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता

 

खरसावां : खरसावां स्थित अशोका इंटरनेशनल स्कूल में इंटर हाउस कंपटीशन के अंतर्गत फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रसंग कक्षा नर्सरी से कक्षा 2 तक इको फ्रेंडली फैंसी ड्रेस और कक्षा 3 से 10 तक पारंपरिक परिधान पर आधारित था। कार्यकम का संचालन कक्षा के अनुसार किया गया जिसमें बच्चों ने रैंप वॉक कर अपने अपने पोशाक का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन क्रियाकलाप प्रभारी तनुश्री विश्वकर्मा ने किया, वहीं कार्यक्रम का मूल्यांकन अतिथि के रूप में निदेशक सत्यनारायण प्रधान, प्राचार्य सारिका कुमारी और संयोजक अबरार कुरैशी ने किया। कार्यक्रम के होस्ट के रूप में अनिकेत नंदा और डी युक्ता ने काफी अहम भूमिका निभाई। विद्यालय के निदेशक सत्यनारायण प्रधान ने छात्रों की हौसला अफजाई कर सबकी प्रशंसा की।

इसके साथ हिंदुस्तान ओलंपियाड में उत्तीर्ण छात्रों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया और जिला टॉपर स्नेहा नन्दा और स्नेहा महतो को चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शांति रानी, शोभा कुमारी, सरिता तिरिया, शबनम गोडसोरा, सुषमा बोदरा, सेजल कुमारी, रोशनी परवीन, जीशान अली, अबरार कुरैशी, तनुश्री विश्वकर्मा, कृष्ण चंद्र महतो, प्रिय रंजन उपस्थित रहे।








रविवार, 29 जून 2025

खरसावां में जिले के रेफरीयी का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न। आज रेफरिंग मात्र एक शौक नहीं बल्कि आजीविका का साधन भी है----ओम प्रकाश ठाकुर,

 

सरायकेला खरसावां के जिले के रेफरीयों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आज अर्जुना स्टेडियम खरसावां में प्रारंभ हुआ। झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के निर्देशानुसार जिले के रेफरियों को प्रशिक्षित करने के लिए राष्ट्रीय रेफरी श्री ओम प्रकाश ठाकुर उपस्थित थे। उद्घाटन सत्र को प्रारंभ करते हुए श्री ठाकुर ने कहा कि आज रेफरिंग मात्र एक शौक नहीं बल्किआजीविका का साधन भी है । 



अगर हम सही ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त कर इस क्षेत्र में मेहनत करें तो नौकरी की तलाश करने की आवश्यकता नहीं रहेगी। उन्होंने जिले में रेफरीयों के स्तर को ऊंचा करने के लिए आयोजित जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के इस प्रशिक्षण सत्र की सराहना की। इस दौरान श्री ठाकुर ने फुटबॉल में रेफरियों की भूमिका पर विस्तृत चर्चा करते हुए नए अंतरराष्ट्रीय नियमों की जानकारी दी। उद्घाटन समारोह में डी एस ए सचिव मोहम्मद दिलदार, पिनाकी रंजन, बलराम महतो, संजय सुंडी, बिरेन पॉल, संतोष महतो, रघुनाथ महतो, अनुराग सोय, विकाश कुमार, दीकु हेंब्रम, लील चांद बारीक, धनंजय कालिंदी, एन के सिंहदेव, विशाल गोप, रोहित मुंडा सहित कई रेफरी उपस्थित थे।

गुरुवार, 26 जून 2025

उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह मे निषिद्ध मादक पदार्थों के विरुद्ध विद्यालय स्तरीय वीभिन्न प्रतियोगिता में शामिल विजेताओं को किया गया पुरस्कृत।

 

खरसावां ः  उत्क्रमित उच्च विद्यालय  बुरुडीह में राज्य सरकार के निर्देशानुसार 10 से 26 जून तक संचालित होने वाले निषिद्ध मादक पदार्थों के दुरुपयोग एवं जागरूकता हेतु विद्यालय स्तरीय विभिन्न कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता का आयोजन कर, विविध प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया ।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र महतो ने कहा कि हमें किसी भी तरह के नशा करने से बचना चाहिए। अगर हम खुद को नशा से दूर रख पाएंगे तभी हमारा समाज आगे बढ़ सकता है।

विद्यालय के शिक्षक प्रदीप कुमार महतो ने कहा कि नशा समाज के लिए अभिशाप बनता जा रहा है। नशा एक ऐसी बुराई है जो युवा वर्ग की क्षमता, उनके उज्ज्वल भविष्य को निगल रही है।

इसलिए हमें नशे से दूर रहकर अपने भविष्य और जिम्मेदारियों को  समझने की आवश्यकता है।

साथ ही शिक्षक तुषार कांति महतो    ने भी कहा कि नशा युवा पीढ़ी को गर्त की ओर ले जा रही है।  नशा शरीर के लिए तो खतरनाक है ही, वही अपराध का भी मुख्य कारण है। इस अभिशाप को एकजुट होकर के ही जड़ से खत्म कर सकते हैं।

मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष नीलकंठ नायक, शिक्षक तुषार कांति महतो,प्रदीप कुमार महतो, प्रशांत कुमार प्रधान, ब्रजकिशोर कुमार बेदिया, स्वागता सिंह, छंदा रानी माजि, लक्ष्मण कुमार साहु, संध्या प्रधान, नीलमोहन महतो, मौसमी दास, लवली कुमारी, आदि उपस्थित थे।

पुरस्कृत किए गए प्रतिभागी


(१) *स्लोगन राइटिंग*

       प्रथम- प्रतिज्ञा प्रमाणिक।

       द्वितीय- प्रीति प्रमाणिक।

       तृतीय-रीना गोप।


(२) *क्विज प्रतियोगिता*

      प्रथम-प्रतिज्ञा प्रमाणिक

      द्वितीय- हरे कृष्णा प्रमाणिक 

      तृतीय- खुशी साहू


(३)  *पोस्टर मेकिंग एवं पेंटिंग    प्रतियोगिता*

       प्रथम- श्रद्धा रानी महतो

       द्वितीय- सरस्वती महतो

       तृतीय- प्रतिज्ञा प्रमाणिक


(४) *निबंध प्रतियोगिता*


      प्रथम- श्रद्धा रानी महतो

      द्वितीय- पूनम नायक

      तृतीय- सरस्वती महतो


(५) *वाद-विवाद प्रतियोगिता*

       पूनम नायक