खरसावां, 3 अगस्त 2025:
आदिवासी हो समाज महासभा के संस्थापक स्वर्गीय सागु सामाड जी की जयंती आज खरसावां स्थित पथ निरीक्षण विभाग भवन में श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत सागु सामाड जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गई, जिसमें उपस्थित सभी अतिथियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर उनके जीवन और समाज के प्रति किए गए योगदानों पर विशेष परिचर्चा हुई। आदिवासी हो समाज युवा महासभा सरायकेला खरसावां के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिजुई ने बताया कि किस प्रकार सागु सामाड जी ने शिक्षा और संगठन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए, जिससे आज भी समाज प्रेरणा लेता है।
कार्यक्रम के दौरान आगामी विश्व आदिवासी दिवस (9 अगस्त) के आयोजन को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ। आदिवासी हो समाज युवा महासभा सरायकेला खरसावां के उपाध्यक्ष सुखराम सोय जी ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस खरसावां में भव्य कार्यक्रम आयोजित करने की रूपरेखा तय की गई, जिसमें आदिवासी संस्कृति, परंपरा और अधिकारों को प्रमुखता से प्रदर्शित करने की योजना बनाई गई।
इस कार्यक्रम में आदिवासी हो समाज युवा महासभा, सरायकेला-खरसावां के कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिजुई, उपाध्यक्ष सुखराम सोय, अनुमंडल अध्यक्ष गोबिन हेम्ब्रम, प्रखंड अध्यक्ष टाटा चातर, सचिव बेलमती होनहागा, तथा सक्रिय सदस्य अमिषा गागराई, दीपक बोइपाई, राजेश उरांव, सुखलाल मुंडा, दुर्गा सिजुई, विशु रघु आदि उपस्थित रहे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें