घटना आज सुबह करीब 615 की है जहां करमपदा - रंगरा रेलखंड की है घटना। ट्रेनों का परिचालन ठप।
उड़ीसा के रॉक्सी और रेंगड़ा स्टेशन के बीच नक्सलियों ने बीती रात रेल पटरी को विस्फोट कर नुकसान पहुंचाया है. इस घटना के बाद से इस रेल खंड पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है. घटना नक्सलियों द्वारा घोषित 24 घंटे के भारत बंद के ठीक बाद हुई. इसका उद्देश्य सरकार और आम जनता के बीच भय और अस्थिरता फैलाना बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, धमाका देर रात 12 बजे के बाद किया गया. नक्सलियों ने पूर्व नियोजित तरीके से पटरी को उड़ाने की कोशिश की. विस्फोट की तीव्रता ज्यादा नहीं थी, जिससे पटरी को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा. केवल सीमेंट का स्लीपर क्षतिग्रस्त हुआ है. घटना स्थल पर नक्सलियों ने बैनर भी लगाया है. इसके बाद रेलवे विभाग और स्थानीय प्रशासन तुरंत हरकत में आ गए हैं.
माओवादियों ने झारखंड, उड़ीसा, बिहार और छत्तीसगढ़ में 24 घंटे के भारत बंद का ऐलान किया है. यह बंद बीती रात 12 बजे से प्रभावी हो गया है. नक्सलियों ने जगह-जगह पर्चे और पोस्टर भी छोड़े हैं. इन पोस्टरों में "पुलिसिया दमन के खिलाफ जन प्रतिरोध" की अपील की गई है. घटना के बाद झारखंड और उड़ीसा की सीमाओं पर भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है. सारंडा के घने जंगलों से लेकर रेंगड़ा तक पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम सघन सर्च ऑपरेशन चला रही है. यह कोई पहली घटना नहीं है. बीते वर्षों में भी नक्सली रेल पटरी उड़ाने, ट्रेन रोकने, स्टेशन जलाने और इंजीनियरों के अपहरण जैसी घटनाएं कर चुके हैं. यह हमला एक बार फिर यह दिखाता है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में नक्सली संगठन अभी भी सक्रिय हैं और अवसर पाकर अपनी मौजूदगी दर्ज कराते रहते हैं.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें