बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के रविवार को गोपालपुर गांव मैदान में बाहुबली प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह उत्साह के साथ आयोजित किया गया. क्लब के कप्तान और अतिथि प्रसनजीत नायक ने कार्यक्रम की शुरुआत अमर जवानों की याद में दीप जलाकर और फीता काटकर की. उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की प्रेरणा दी.प्रतियोगिता में कुल 8 पंचायतों की टीमों ने हिस्सा लिया. हर मैच 6-6 ओवर का रहा. आयोजन समिति के अनुसार फाइनल मैच गोपालपुर और बहूलिया टीम के बीच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में गोपालपुर ने जीत दर्ज की और खिताब अपने नाम किया.विजेता टीम गोपालपुर को ₹6000 नगद और ट्रॉफी दी गई. उपविजेता बहूलिया टीम को ₹4000 और ट्रॉफी से नवाजा गया. मैन ऑफ द सीरीज का खिताब प्रसनजीत कुमार को मिला.फाइनल मैच के दौरान बड़ी संख्या में लोग मैदान में मौजूद थे. मौके पर अजय पात्र, कला चंद्र मुर्मू,राजीव घोष,शुरू नायक, लिपुण घोष, आकाश नायक सहित कई स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
रविवार, 3 अगस्त 2025
Home »
Bahragora
» Bahragora: गोपालपुर ने जीता बाहुबली प्रीमियर लीग क्रिकेट, बहूलिया टीम उपविजेता रही.......
Bahragora: गोपालपुर ने जीता बाहुबली प्रीमियर लीग क्रिकेट, बहूलिया टीम उपविजेता रही.......
बहरागोड़ा संवाददाता
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें