Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 3 अगस्त 2025

Bahragora:-बहरागोड़ा में विधायक ने किया मेडिकल स्टोर का उद्घाटन, अब सस्ते दामों में उपलब्ध होंगे मेडिसिन.......

संवाददाता बहरागोड़ा:-देबाशीष नायक


बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा शिरीसतल चौक में  युवा
नेता अनुजीत जेना का भाई अविनाश जेना के द्वारा सौभाग्य मेडिकल के नाम से एक मेडिसिन का स्टोर खुला है. रविवार को मुख्य अतिथि के रूप में विधायक समीर महंती ने उक्त स्टोर में फीता काटकर उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सस्ते दामों पर लोगों को दवा उपलब्ध कराएं ताकि गरीब से गरीब लोग पूर्ण रूप से रोग का ईलाज करा सकें और उनकों दवा दुकान से लाभ मिले.गरीब की सेवा करना ही इंसान का धर्म है। इस दौरान मुख्यातिथि समीर महंती ने शुभारंभ के बाद शुभकामनाएं दी.मेडिकल स्टोर के प्रोपराइटर अविनाश जेना ने बताया कि इस मेडिकल स्टोर पर ऑपरेशन संबंधित सभी उपकरण व दवा सस्ते दामों में मिलेगी.बताया कि हमारे यहां अंग्रेजी आयुर्वेदिक दवाएं बिक्री किया जाएगा, उन्होंने कहा कि सभी दवाएं होलसेल व रिटेल रेट में मुहैया कराई जाएगी. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष आशीत मिश्रा,बिसु ओझा,जदूपति राणा, रासबिहारी साहू, सुनील जेना समेत तमाम लोग उपस्थित थे.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें