Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मंगलवार, 25 नवंबर 2025

“ब्रेन ट्यूमर से जूझ रहे गोकुल महतो की मदद को तरसता परिवार, इलाज ठप… भूख और बेबसी में कट रही ज़िंदगी”

“झारखंड के सरायकेला-खरसावां में एक गरीब परिवार मौत और भूखमरी के बीच जूझ रहा है… ब्रेन ट्यूमर से पीड़िvत गोकुल महतो की जिंदगी इलाज के अभाव में रुक-रुक कर सांस ले रही है, और मदद की पुकार प्रशासन तक पहुँचकर भी अनसुनी रह गई है।”

सरायकेला-खरसावां जिले के सिंधु कोपा गांव के गोकुल महतो पिछले दो महीनों से ब्रेन ट्यूमर से लड़ रहे हैं। इलाज कर पाने की मजबूरी इतनी बढ़ गई है कि परिवार ने घर की जमीन तक बेच दी, लेकिन फिर भी अस्पतालों के भारी खर्चों के आगे सबकुछ कम पड़ गया।

रिम्स से लेकर सदर अस्पताल तक हर जगह इलाज सिर्फ पैसों पर टिक गया। दवाओं का दैनिक खर्च 3 से 4 हजार रुपये, साथ ही CT स्कैन, MRI और खून की जांचों में हजारों रुपये। नतीजा गोकुल को पत्नी बुधनी महतो को इलाज बीच में छोड़ घर वापस लाना पड़ा।




घर में खाने तक का संकट है। गांव वाले ही थोड़ी-बहुत मदद कर रहे हैं।

ग्रामीणों का आरोप है विधायक और सांसद चुनाव के समय तो आते हैं, पर आज जब मदद की सबसे ज्यादा जरूरत है, कोई देखने तक नहीं आया।

अब गांव वाले सरकार से गुहार लगा रहे हैं “गोकुल को बचाइए… इस परिवार को संभालिए। गरीबों तक भी इलाज का हक पहुंचना चाहिए।”

 

जरूरतमंद परिवार से संपर्क के लिए: 9234444642, 7782928383

गुड़ाबांदा:-सिंहपुरा में विधायक ने बांटी परिसंपत्ति....

गुड़ाबांदा संवाददाता 

गुड़ाबांदा:-गुड़ाबांदा की सिंहपुरा पंचायत में सोमवार को सरकार आपके द्वार में विधायक समेश सोरेन शामिल हुए. उन्होंने कहा राज्य सरकार महिलाओं को सशक्त बना रही है. जन्म से पहले योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हो जा रहा है. किसानों के 2 लाख तक केसीसी लोन माफी योजना, बिजली बिल माफी योजना से ग्रामीणों को कर्ज से मुक्ति मिलेगी. उन्होंने कहा सरकार आपके घर के पास आकर योजनाओं का आवेदन ले रही है. विधायक के हाथों परिसंपत्तियों का वितरण किया गया.

खरसावां चांदनी चौक में पैदल चल रहे बुजुर्ग को बाइक सवार ने मारी टक्कर, बुजुर्ग की हालत नाजुक, जमशेदपुर रेफर, बाइक चालक भी जख्मी

खरसावां चांदनी चौक पर एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने सडक किनारे पैदल चल रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसा में बुजुर्ग के साथ साथ बाइक चालक युवक भी जख्मी हो गया। टक्कर लगते ही खरसावां चांदनी चौक पर अफरा-तफरी मच गई। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को उठाकर खरसावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। जंहा चिकित्सक के अनुपस्थित रहने के कारण जख्मी बुजुर्ग का कोई इलाज नही हो पाया।



अस्पताल में एक मात्र एमपीडब्लू कन्हैया कुमार बारिक उपस्थित थे। अस्पताल में चिकित्सक के नही रहने पर जख्मी बुजुर्ग के परिजनो और स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया। अस्पताल में चिकित्सक के नही रहने की शिकायत करने के लिए जिला उपायुक्त को फोन किया गया। लेकिन उन्होने फोन रिसीव नही किया। जबकि सिविल सर्जन ने फोन उठाया और कट कर दिया। लगभग आधे घंटे तक चिकित्सक का इन्तेजार करते रहे। लेकिन खरसावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डयूटी से गायब रहने वाले डाॅ संजीव रंजन शुक्ला का अतापता नही था। घटना सोमवार शाम 4 बजे की है। ससमय इलार्ज नही होने से बुजुर्ग की हालत गंभीर होता जा रहा था। अंत में परिजनो ने एंबुलेस के द्वारा सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया गया। जंहा चिकित्सक ने बुजूर्ग की हालत को गंभीर देखते हुए जमशेदपुर रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार खरसावां प्रखंड के मोलाडीह गांव के निवासी सोनु महतो (60) अपने परिवार के साथ खरसावां के देहरूडीह में रहते है। सोमवार की शाम लगभग 4 बजे अपना स्कूटी लेकर किसी काम सेक खरसावां चांदनी चौक गया था। इसी क्रम में अपना स्कूटी चैक पर खडा करके पैदल जा रहा था। इसी दौरान शराब के नशे की हालत हिरो बाइक जेएच 22 जी 6957 चला रहे खरसावां के मोहनबेडा निवासी बबलु होनहागा, पिता-दारा सिंह होनहागा अपने मामा के लडके के साथ सोनु महतो को टक्कर मार दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार तेज रफ्तार में चौक से गुजर रहा था और अचानक बुजुर्ग को बचा टक्कर मार दिया। दुर्घटना के बाद बुजुर्ग जख्मी हो गया। उसकी हालत नाजुक है। जबकि बाइक चालक बबलु होनहागा के आखे के उपर टांकेे लगे है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।











गुड़ाबांदा:-खड़ियाबांदा में हाथियों का उत्पात धान की तैयार फसल की बर्बाद......

गुड़ाबांदा संवाददाता 


गुड़ाबांदा:-गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के खड़ियाबांदा गांव में रविवार की रात हाथियों के झुंड ने किसानों की तैयार धान की फसल को नष्ट कर दिया। फसल कटाई के बाद किसान धान को धीरे-धीरे घर पहुंचा रहे थे, लेकिन रात में अचानक पहुंचे हाथियों के झुंड ने अधिकांश धान को खा लिया। पीड़ित किसान बलराम मुंडा, कार्तिक मुंडा, गुहीराम मुंडा, दुलाल मुंडा, डोमन चंद्र मुंडा, योगेंद्र नाथ मुंडा, गौरचंद्र मुंडा और परमेश्वर मुंडा ने बताया कि इस बार फसल अच्छी हुई थी, लेकिन हाथियों के हमले से उनका बड़ा नुकसान हो गया। किसानों के अनुसार, झुंड ने आधे से अधिक धान चट कर दिया। किसानों ने बताया कि घटना की सूचना वन विभाग को तुरंत दी गई, लेकिन मौके पर कोई अधिकारी या कर्मी नहीं पहुंचा। वहीं, अंचल कार्यालय से भी मुआवजा आकलन के लिए अब तक कोई कर्मचारी नहीं आया है। किसानों का कहना है कि बिना नुकसान का आकलन हुए मुआवजा मिलना मुश्किल हो जाएगा, इसलिए प्रशासन जल्द कार्रवाई करे।

चांडिल: कांड्रा की जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीणों का रोष, AIKKMS ने SDO को सौंपा ज्ञापन

चांडिल प्रखंड के कांड्रा क्षेत्र में जर्जर सड़क की स्थिति को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। स्थानीय लोगों और AIKKMS (अखिल भारतीय किसान खेत मजदूर संघ) के सदस्यों ने सड़क निर्माण कार्य में हो रही देरी को लेकर SDO को ज्ञापन सौंपा।




ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण का टेंडर छह माह पहले जारी हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। लगातार परिवहन बाधित होने और दुर्घटनाओं के खतरे के बढ़ने से लोग परेशान हैं।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है क “यदि एक सप्ताह के भीतर सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ, तो हम चक्का जाम करने को मजबूर होंगे।”

SDO ने ज्ञापन प्राप्त कर आश्वासन दिया कि मामले की जल्द ही समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।











शिक्षा संस्थान ने गुरु तेग बहादुर जी शहीदी दिवस को जीवंत प्रातःकालीन सभा के साथ मनाया

NML Kerala Public School ने 24 नवंबर 2025 को प्रातःकालीन सभा में गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस को स्मरण किया। कार्यक्रम की शुरुआत गुरु के शहादत को दर्शाने वाले एक गंभीर रोल‑प्ले से हुई, जिसके बाद छात्रों और शिक्षकों द्वारा भावपूर्ण कविता पाठ और कीर्तन प्रस्तुत किया गया।





प्रसिद्ध कथावाचक *Mr. Harwinder Singh Jamshedpuri* ने गुरु तेग बहादुर जी के जीवन और शिक्षाओं पर विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने गुरुओं के विशाल ज्ञान को साझा किया, सभी दस गुरुओं के बारे में बताया और छात्रों को ऐसे महान व्यक्तित्वों को याद रखने तथा उनके मार्ग पर चलने का आग्रह किया।

प्रधानाचार्या *Mrs. Gurmeet Kaur* ने सभी भागीदारों, स्टाफ और छात्रों के सक्रिय सहयोग के लिए हृदयपूर्वक धन्यवाद व्यक्त किया और इस कार्यक्रम को एक यादगार श्रद्धांजलि बनाने के लिए सराहना की।

हमारे अध्यक्ष *Dr. Shrikant Nair* ने इस समारोह की पहल की, ताकि बच्चे अपने इतिहास और संस्कृति से जुड़े रहें।

समापन पर, गुरु तेग बहादुर जी द्वारा体现 किए गए साहस, सहिष्णुता और सेवा के मूल्यों पर सामूहिक विचार-विमर्श किया गया।

“अपना सिर दे दो, पर जिनकी रक्षा की प्रतिज्ञा ली है, उन्हें न छोड़ो। अपना जीवन दे दो, पर अपने विश्वास को न छोड़ो।” – गुरु तेग बहादुर जी

Breaking